ETV Bharat / state

स्कूली छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल - Gwalior minor child beaten up

ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र में 4 लड़कों ने एक नाबालिग छात्र के साथ मारपीट करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. स्थानीय थाने में कार्रवाई नहीं होने से परेशान परिजनों ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है.

GWALIOR MINOR CHILD BEATEN UP
ग्वालियर में स्कूली छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 25, 2024, 8:54 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां कुछ युवकों एक नाबालिग लड़के के साथ बेरहमी से मारपीट की है. इतना ही नहीं छात्र के साथ मारपीट करने वालों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. पुलिस के द्वारा आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं करने पर परेशान परिजनों ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है.

ग्वालियर में स्कूली छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट (Etv Bharat)

स्कूली छात्र के साथ 4 लोगों ने की मारपीट

ये मामला मुरार थाना क्षेत्र का है. परिजनों के मुताबिक पीड़ित छात्र को गली का एक लड़का अपने साथ ले गया था. जहां उसके साथ कुछ लोगों ने बुरी तरह से मारपीट की है. छात्र ने जब घर जाकर आरोपी नंदू ठाकुर और उसके साथियों की हरकत के बारे में परिजनों को बताया तो छात्र को लेकर परिवार के लोग मुरार थाने पहुंचे, लेकिन दो दिन चक्कर लगाने के बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हुई. लिहाजा मंगलवार को छात्र और उसके परिजन पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई.

ये भी पढ़ें:

खेत का सीमांकन करने गए थे आरआई-पटवारी, ग्रामीणों ने बंधक बनाकर की धुनाई

सीमेंट प्लांट के बाउंसरों ने ड्राइवर को बेरहमी से पीटा, बेहोशी के बाद भी नहीं छोड़ा, वीडियो हुआ वायरल

वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

पुलिस ने अब इस मामले में मुरार थाने के प्रभारी को चारों आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. हैरानी की बात यह है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में छात्र के साथ बेरहमी की जा रही है. फिर भी मुरार पुलिस द्वारा नंदू ठाकुर, अयान खान, अंकित अर्गल और निशांत जाटव पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. छात्र के परिजनों का आरोप है कि उनके लड़के के साथ बेरहमी की गई है और बदमाशों ने कट्टा दिखाकर उसे इतना भयभीत कर दिया है कि वह ठीक से आपबीती भी नहीं सुना पा रहा है. वायरल वीडियो में मारपीट करने वाले लड़के गालियां दे रहे थे. घटना के पीछे का कारण फिलहाल अज्ञात है. परिवार के लोग भी इस बारे में कुछ ज्यादा नहीं बता पा रहे हैं.

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां कुछ युवकों एक नाबालिग लड़के के साथ बेरहमी से मारपीट की है. इतना ही नहीं छात्र के साथ मारपीट करने वालों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. पुलिस के द्वारा आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं करने पर परेशान परिजनों ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है.

ग्वालियर में स्कूली छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट (Etv Bharat)

स्कूली छात्र के साथ 4 लोगों ने की मारपीट

ये मामला मुरार थाना क्षेत्र का है. परिजनों के मुताबिक पीड़ित छात्र को गली का एक लड़का अपने साथ ले गया था. जहां उसके साथ कुछ लोगों ने बुरी तरह से मारपीट की है. छात्र ने जब घर जाकर आरोपी नंदू ठाकुर और उसके साथियों की हरकत के बारे में परिजनों को बताया तो छात्र को लेकर परिवार के लोग मुरार थाने पहुंचे, लेकिन दो दिन चक्कर लगाने के बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हुई. लिहाजा मंगलवार को छात्र और उसके परिजन पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई.

ये भी पढ़ें:

खेत का सीमांकन करने गए थे आरआई-पटवारी, ग्रामीणों ने बंधक बनाकर की धुनाई

सीमेंट प्लांट के बाउंसरों ने ड्राइवर को बेरहमी से पीटा, बेहोशी के बाद भी नहीं छोड़ा, वीडियो हुआ वायरल

वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

पुलिस ने अब इस मामले में मुरार थाने के प्रभारी को चारों आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. हैरानी की बात यह है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में छात्र के साथ बेरहमी की जा रही है. फिर भी मुरार पुलिस द्वारा नंदू ठाकुर, अयान खान, अंकित अर्गल और निशांत जाटव पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. छात्र के परिजनों का आरोप है कि उनके लड़के के साथ बेरहमी की गई है और बदमाशों ने कट्टा दिखाकर उसे इतना भयभीत कर दिया है कि वह ठीक से आपबीती भी नहीं सुना पा रहा है. वायरल वीडियो में मारपीट करने वाले लड़के गालियां दे रहे थे. घटना के पीछे का कारण फिलहाल अज्ञात है. परिवार के लोग भी इस बारे में कुछ ज्यादा नहीं बता पा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.