ETV Bharat / state

एमपी में क्रिकेट का नया बूम, IPL की तर्ज पर शुरु होगा MPL, महाआर्यमन सिंधिया से जानें गेम प्लान - mahaaryman scindia cricket plan - MAHAARYMAN SCINDIA CRICKET PLAN

मध्य प्रदेश में अब आईपीएल की तर्ज़ पर मध्य प्रदेश लीग सिंधिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर जीडीसीए के उपाध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया ने ईटीवी भारत से खास बात की. सिंधिया ने बताया कि एमपीएल में पांच टीमें भाग लेंगी.

MADHYA PRADESH LEAGUE SCINDIA CUP
आईपीएल की तरह मध्यप्रदेश में शुरू होने जा रहा 'एमपीएल'
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 17, 2024, 1:11 PM IST

Updated : Apr 17, 2024, 2:42 PM IST

आईपीएल की तरह मध्यप्रदेश में शुरू होने जा रहा 'एमपीएल'

ग्वालियर। क्रिकेट जगत में मध्य प्रदेश अब एक बड़ी शुरुआत करने जा रहा है. प्रदेश में अब आईपीएल की तर्ज़ पर मध्य प्रदेश लीग सिंधिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा. ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से यह टूर्नामेंट आईपीएल के समापन के बाद पांच टीमों के साथ जून में शुरू होगा. इस लीग में शामिल टीमों के रिवीलिंग इवेंट पर जीडीसीए के उपाध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

जो खेल देश के युवाओं की रगों में खून की तरह बहता है, वही क्रिकेट अब मध्य प्रदेश में एक नया दौर लेकर आने वाला है. तमिलनाडु प्रीमियर लीग और सौराष्ट्र प्रीमियर लीग जैसे घरेलू टी-20 टूर्नामेंट के जरिए युवा भारतीय क्रिकेट प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए आईपीएल की तर्ज पर अब मध्य प्रदेश में भी मध्य प्रदेश लीग सिंधिया कप की शुरुआत होने जा रही है, जो मध्य प्रदेश के क्रिकेटरों को घरेलू T-20 मंच पर चमकने का मौका देगा. इस टूर्नामेंट के जरिए ऐसे छिपे हुए खिलाड़ी जिन्हें आगे बढ़ने का का मौका नहीं मिल पाता, उन खिलाड़ियों के विकास में तेजी लाने और उन्हें T-20 के फॉर्मेट के लिए तैयार करना है, जिससे कि वह भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट में भाग ले सकें.

MADHYA PRADESH LEAGUE SCINDIA CUP
आईपीएल की तरह मध्यप्रदेश में शुरू होने जा रहा 'एमपीएल'

छोटी जगहों से खिलड़ियों को आगे बढ़ाने का प्रयास है एमपीएल

इस टूर्नामेंट के पीछे ग्वालियर डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया की बड़ी भूमिका है. उन्होंने मध्य प्रदेश क्रिकेट में रोचकता लाने और मध्य प्रदेश की छोटी-छोटी जगहों, शहर कूचों से उभरते क्रिकेट टैलेंट को आगे लाने के उद्देश्य से इस टूर्नामेंट को स्वरूप दिलाया है.

आईपीएल की तर्ज़ पर एमपीएल में मिलेगा खिलड़ियों को मंच

एमपीएल सिंधिया कप के टीम रिवीलिंग इवेंट के दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए जीडीसीए के उपाध्यक्ष महा आर्यमन सिंधिया ने कहा कि, "यह एक बड़ा दिन है हम युवा खिलाड़ियों के लिए. एक बड़ा दिन इसलिए है क्योंकि यह एक अवसर पैदा करता है, एक मंच पैदा करता है हमारे खिलाड़ियों के लिए. भारत में एक टेलिवाइज प्लेटफार्म तैयार हो रहा है जिससे कि वह भारतीय स्काउट के साथ खेल सकें. एक संबंध बना सकें, मध्य प्रदेश के स्काउट के साथ संबंध बना सकें. टूर्नामेंट के जरिए हम ग्रामीण स्तर से अच्छे खिलाड़ियों को आगे ला सकें. आईपीएल जैसा अंतरराष्ट्रीय मंच मिल सके, क्योंकि ठीक वैसे ही स्तर का मंच बना है, जिससे इन खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने और खेलने का मौका मिल सके."

MADHYA PRADESH LEAGUE SCINDIA CUP
आईपीएल की तरह मध्यप्रदेश में शुरू होने जा रहा 'एमपीएल'

तीन कैटेगरी में होगा प्लेयर्स का चयन

वहीं, मध्य प्रदेश लीग के लिए बनाई गई पांच टीमों में खिलाड़ियों के चयन प्रक्रिया के बारे में जब उनसे बात की गई तो महाआर्यमन सिंधिया ने बताया कि,"इस टूर्नामेंट में टीम प्लेयर सिलेक्शन के लिए तीन कैटगरी रखी गई है. जिनमें 14 खिलाड़ी शामिल होंगे. कैटिगरी-A में मध्य प्रदेश के ऐसे खिलाड़ी रखे जाएंगे जो राष्ट्रीय या प्रदेश स्तरीय खिलाड़ी होंगे, जो घरेलू क्रिकेट जैसे रणजी खेलते हों. वहीं, कैटेगरी-B में 6 खिलाड़ी शामिल रहेंगे, जो संभागीय खिलाड़ी होंगे, जिन्होंने प्रदेश स्तरीय क्रिकेट में भाग लिया हो. वहीं कैटिगरी- C में तीन ग्रामीण स्तर के खिलाड़ी होंगे. इन तीनों कैटेगरी को मिलाकर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. इनके अलावा हर टीम में एक आईकॉनिक प्लेयर को भी शामिल किया जाएगा, जो आईपीएल या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का हिस्सा रहा होगा."

बिडिंग नहीं सैलरी में मिलेगा फिक्स अमाउंट

महाआर्यमन ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि, "मैं भी एक खिलाड़ी हूं तो मेरे अनुभव से यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम सिर्फ ग्रामीण स्तर पर खिलाड़ी न लाएं. यह जरूरी है कि ग्रामीण लेवल प्लेयर्स के साथ अनुभवी खिलाड़ी भी हों, इससे अन्य खिलाड़ियों को अपने सीनियर खिलाड़ी से सीखने का अवसर मिलता है, इसलिए यह खिलाड़ियों का एक अच्छा मिक्स होगा. खास बात यह भी रहेगा कि टीम में शामिल खिलाड़ियों के लिए कोई बोली नहीं लगाई जाएगी, बल्कि उन्हें फिक्स सैलरी पर शामिल किया जाएगा."

MADHYA PRADESH LEAGUE SCINDIA CUP
आईपीएल की तरह मध्यप्रदेश में शुरू होने जा रहा 'एमपीएल'

वन्य जीवों को समर्पित हैं टीमों के नाम

इस टूर्नामेंट में शामिल टीमों को मध्य प्रदेश के वन्यजीवों को समर्पित किया गया है, जिसके पीछे की वजह के बारे में बात करते हुए सिंधिया ने बताया कि ''टूर्नामेंट की शुरुआत में पांच टीमें भाग लेंगी. जिनमें भोपाल लेपर्ड, ग्वालियर चीता, जबलपुर लॉयन, मालवा पैंथर और रीवा जैगुआर शामिल होंगी. यह सभी जानते हैं कि मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा नेशनल पार्क हैं. हम जानते हैं कि जानवर की संख्या सबसे ज्यादा है और हम जानते हैं कि जो आदिवासियों का संबंध है, मध्य प्रदेश से वह बहुत गहरा है. यह सोच और विचारधारा के साथ हमने यह नाम खड़े किये और यह टीम खड़ी की है."

ये भी पढ़ें:

सिंधिया के पास नहीं है एक भी ज्वेलरी, लेकिन हैरान कर देगी ग्वालियर के महाराज की संपत्ति

सिंधिया के बेटे ने व्यापारी से कराई अपनी मां की बात, महा आर्यमन ने महिलाओं के साथ मंदिर में गाए भजन

नहीं लगेगा टिकट, टीवी और OTT पर होगा सीधा प्रसारण

मध्य प्रदेश लीग की शुरुआत ग्वालियर में ही होगी. यह टूर्नामेंट ग्वालियर के शंकरपुर स्थित नवनिर्मित ग्वालियर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. वहीं एक अच्छी बात यह रहेगी की इस टूर्नामेंट को देखने के लिए किसी दर्शक को कोई टिकट नहीं खरीदना होगा. यह पूरी तरह निशुल्क रहेगा. वहीं इस टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल और ओटीटी प्लेटफार्म पर शाम 7:00 के प्राइम टाइम पर किया जाएगा.

आईपीएल की तरह मध्यप्रदेश में शुरू होने जा रहा 'एमपीएल'

ग्वालियर। क्रिकेट जगत में मध्य प्रदेश अब एक बड़ी शुरुआत करने जा रहा है. प्रदेश में अब आईपीएल की तर्ज़ पर मध्य प्रदेश लीग सिंधिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा. ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से यह टूर्नामेंट आईपीएल के समापन के बाद पांच टीमों के साथ जून में शुरू होगा. इस लीग में शामिल टीमों के रिवीलिंग इवेंट पर जीडीसीए के उपाध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

जो खेल देश के युवाओं की रगों में खून की तरह बहता है, वही क्रिकेट अब मध्य प्रदेश में एक नया दौर लेकर आने वाला है. तमिलनाडु प्रीमियर लीग और सौराष्ट्र प्रीमियर लीग जैसे घरेलू टी-20 टूर्नामेंट के जरिए युवा भारतीय क्रिकेट प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए आईपीएल की तर्ज पर अब मध्य प्रदेश में भी मध्य प्रदेश लीग सिंधिया कप की शुरुआत होने जा रही है, जो मध्य प्रदेश के क्रिकेटरों को घरेलू T-20 मंच पर चमकने का मौका देगा. इस टूर्नामेंट के जरिए ऐसे छिपे हुए खिलाड़ी जिन्हें आगे बढ़ने का का मौका नहीं मिल पाता, उन खिलाड़ियों के विकास में तेजी लाने और उन्हें T-20 के फॉर्मेट के लिए तैयार करना है, जिससे कि वह भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट में भाग ले सकें.

MADHYA PRADESH LEAGUE SCINDIA CUP
आईपीएल की तरह मध्यप्रदेश में शुरू होने जा रहा 'एमपीएल'

छोटी जगहों से खिलड़ियों को आगे बढ़ाने का प्रयास है एमपीएल

इस टूर्नामेंट के पीछे ग्वालियर डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया की बड़ी भूमिका है. उन्होंने मध्य प्रदेश क्रिकेट में रोचकता लाने और मध्य प्रदेश की छोटी-छोटी जगहों, शहर कूचों से उभरते क्रिकेट टैलेंट को आगे लाने के उद्देश्य से इस टूर्नामेंट को स्वरूप दिलाया है.

आईपीएल की तर्ज़ पर एमपीएल में मिलेगा खिलड़ियों को मंच

एमपीएल सिंधिया कप के टीम रिवीलिंग इवेंट के दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए जीडीसीए के उपाध्यक्ष महा आर्यमन सिंधिया ने कहा कि, "यह एक बड़ा दिन है हम युवा खिलाड़ियों के लिए. एक बड़ा दिन इसलिए है क्योंकि यह एक अवसर पैदा करता है, एक मंच पैदा करता है हमारे खिलाड़ियों के लिए. भारत में एक टेलिवाइज प्लेटफार्म तैयार हो रहा है जिससे कि वह भारतीय स्काउट के साथ खेल सकें. एक संबंध बना सकें, मध्य प्रदेश के स्काउट के साथ संबंध बना सकें. टूर्नामेंट के जरिए हम ग्रामीण स्तर से अच्छे खिलाड़ियों को आगे ला सकें. आईपीएल जैसा अंतरराष्ट्रीय मंच मिल सके, क्योंकि ठीक वैसे ही स्तर का मंच बना है, जिससे इन खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने और खेलने का मौका मिल सके."

MADHYA PRADESH LEAGUE SCINDIA CUP
आईपीएल की तरह मध्यप्रदेश में शुरू होने जा रहा 'एमपीएल'

तीन कैटेगरी में होगा प्लेयर्स का चयन

वहीं, मध्य प्रदेश लीग के लिए बनाई गई पांच टीमों में खिलाड़ियों के चयन प्रक्रिया के बारे में जब उनसे बात की गई तो महाआर्यमन सिंधिया ने बताया कि,"इस टूर्नामेंट में टीम प्लेयर सिलेक्शन के लिए तीन कैटगरी रखी गई है. जिनमें 14 खिलाड़ी शामिल होंगे. कैटिगरी-A में मध्य प्रदेश के ऐसे खिलाड़ी रखे जाएंगे जो राष्ट्रीय या प्रदेश स्तरीय खिलाड़ी होंगे, जो घरेलू क्रिकेट जैसे रणजी खेलते हों. वहीं, कैटेगरी-B में 6 खिलाड़ी शामिल रहेंगे, जो संभागीय खिलाड़ी होंगे, जिन्होंने प्रदेश स्तरीय क्रिकेट में भाग लिया हो. वहीं कैटिगरी- C में तीन ग्रामीण स्तर के खिलाड़ी होंगे. इन तीनों कैटेगरी को मिलाकर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. इनके अलावा हर टीम में एक आईकॉनिक प्लेयर को भी शामिल किया जाएगा, जो आईपीएल या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का हिस्सा रहा होगा."

बिडिंग नहीं सैलरी में मिलेगा फिक्स अमाउंट

महाआर्यमन ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि, "मैं भी एक खिलाड़ी हूं तो मेरे अनुभव से यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम सिर्फ ग्रामीण स्तर पर खिलाड़ी न लाएं. यह जरूरी है कि ग्रामीण लेवल प्लेयर्स के साथ अनुभवी खिलाड़ी भी हों, इससे अन्य खिलाड़ियों को अपने सीनियर खिलाड़ी से सीखने का अवसर मिलता है, इसलिए यह खिलाड़ियों का एक अच्छा मिक्स होगा. खास बात यह भी रहेगा कि टीम में शामिल खिलाड़ियों के लिए कोई बोली नहीं लगाई जाएगी, बल्कि उन्हें फिक्स सैलरी पर शामिल किया जाएगा."

MADHYA PRADESH LEAGUE SCINDIA CUP
आईपीएल की तरह मध्यप्रदेश में शुरू होने जा रहा 'एमपीएल'

वन्य जीवों को समर्पित हैं टीमों के नाम

इस टूर्नामेंट में शामिल टीमों को मध्य प्रदेश के वन्यजीवों को समर्पित किया गया है, जिसके पीछे की वजह के बारे में बात करते हुए सिंधिया ने बताया कि ''टूर्नामेंट की शुरुआत में पांच टीमें भाग लेंगी. जिनमें भोपाल लेपर्ड, ग्वालियर चीता, जबलपुर लॉयन, मालवा पैंथर और रीवा जैगुआर शामिल होंगी. यह सभी जानते हैं कि मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा नेशनल पार्क हैं. हम जानते हैं कि जानवर की संख्या सबसे ज्यादा है और हम जानते हैं कि जो आदिवासियों का संबंध है, मध्य प्रदेश से वह बहुत गहरा है. यह सोच और विचारधारा के साथ हमने यह नाम खड़े किये और यह टीम खड़ी की है."

ये भी पढ़ें:

सिंधिया के पास नहीं है एक भी ज्वेलरी, लेकिन हैरान कर देगी ग्वालियर के महाराज की संपत्ति

सिंधिया के बेटे ने व्यापारी से कराई अपनी मां की बात, महा आर्यमन ने महिलाओं के साथ मंदिर में गाए भजन

नहीं लगेगा टिकट, टीवी और OTT पर होगा सीधा प्रसारण

मध्य प्रदेश लीग की शुरुआत ग्वालियर में ही होगी. यह टूर्नामेंट ग्वालियर के शंकरपुर स्थित नवनिर्मित ग्वालियर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. वहीं एक अच्छी बात यह रहेगी की इस टूर्नामेंट को देखने के लिए किसी दर्शक को कोई टिकट नहीं खरीदना होगा. यह पूरी तरह निशुल्क रहेगा. वहीं इस टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल और ओटीटी प्लेटफार्म पर शाम 7:00 के प्राइम टाइम पर किया जाएगा.

Last Updated : Apr 17, 2024, 2:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.