ETV Bharat / state

अंधविश्वास की हद! मुर्दों में जान फूंकने की जिद, मंदिर में शव रख परिजन बजाते रहे घंटी - Gwalior Superstitions Case

ग्वालियर में सर्पदंश से मां बेटे के मौत के बाद परिजन शव को मंदिर में रख घंटी बजाने लगे. बताया गया कि परिजन को उम्मीद थी कि ऐसा करने से मृत जीवित हो जाएंगे. इसलिए देर रात तक घंटे बजाते रहे हैं, लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही.

RANG TEMPLE BELLS WITH DEAD BODY
शव को जीवित करने के लिए मंदिर में बजाते रहे घंटे (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 11, 2024, 10:24 AM IST

ग्वालियर: अंधविश्वास आज भी लोगों पर कितना हावी है, इसका नजारा ग्वालियर जिले में देखने को मिला. भितरवार तहसील के ररुआ गांव में बीते रात मां और बेटे को जहरीले सांप ने काट लिया. जिससे मां-बेटे की मौत हो गई. इसके बाद परिजन मंदिर में शव को रखकर सोमवार देर रात घंटी बजाते रहे. बताया गया उन्हें उम्मीद थी कि ऐसा करने से मां बेटे फिर से जीवित हो जाएंगे. लेकिन उनकी कोशिशें नाकाम रही.

सांप के काटने से मां-बेटे की मौत (ETV Bharat)

सांप के काटने से मां-बेटे की मौत

इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि ररुआ गांव में सोते समय अर्जुन परिहार और उसकी मां राजा बेटी परिहार को जहरीले सांप ने काट लिया. जिसके बाद परिजन ने बेसुध हालत में दोनों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस सच को स्वीकार नहीं सके और अंधविश्वास में आकर मंदिर में शव को रख घंटा बजाने लगे. परिजन को उम्मीद था कि ऐसा करने से उनकी जान बच जाएगी और वे जीवित हो जाएंगे. लेकिन देर रात तक घंटे बजाने के बाद भी शव में कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई.

ये भी पढ़ें:

सर्पदंश से महिला की मौत, चादर और डंडे के सहारे ले गए अस्पताल, सड़क होती तो बच जाती जान

अगर आपको सांप ने काट लिया तो क्या करना चाहिए, जानें

पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है

भितरवार एसडीओपी जितेंद्र नगाईच ने बताया कि "मां-बेटे को सांप ने काट लिया था, लेकिन डॉक्टरों के मृत घोषित करने के बाद भी परिवार के लोग उनके बचने की उम्मीद में शव को मंदिर ले गए थे. इसके बाद मंदिर में घंटे बजाते रहे, लेकिन मां-बेटे की मौत पहले ही हो चुकी थी." वहीं, चीनौर थाना पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है.

नोट: ईटीवी भारत किसी भी तरह के अंधविश्वास का समर्थन नहीं करता है.

ग्वालियर: अंधविश्वास आज भी लोगों पर कितना हावी है, इसका नजारा ग्वालियर जिले में देखने को मिला. भितरवार तहसील के ररुआ गांव में बीते रात मां और बेटे को जहरीले सांप ने काट लिया. जिससे मां-बेटे की मौत हो गई. इसके बाद परिजन मंदिर में शव को रखकर सोमवार देर रात घंटी बजाते रहे. बताया गया उन्हें उम्मीद थी कि ऐसा करने से मां बेटे फिर से जीवित हो जाएंगे. लेकिन उनकी कोशिशें नाकाम रही.

सांप के काटने से मां-बेटे की मौत (ETV Bharat)

सांप के काटने से मां-बेटे की मौत

इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि ररुआ गांव में सोते समय अर्जुन परिहार और उसकी मां राजा बेटी परिहार को जहरीले सांप ने काट लिया. जिसके बाद परिजन ने बेसुध हालत में दोनों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस सच को स्वीकार नहीं सके और अंधविश्वास में आकर मंदिर में शव को रख घंटा बजाने लगे. परिजन को उम्मीद था कि ऐसा करने से उनकी जान बच जाएगी और वे जीवित हो जाएंगे. लेकिन देर रात तक घंटे बजाने के बाद भी शव में कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई.

ये भी पढ़ें:

सर्पदंश से महिला की मौत, चादर और डंडे के सहारे ले गए अस्पताल, सड़क होती तो बच जाती जान

अगर आपको सांप ने काट लिया तो क्या करना चाहिए, जानें

पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है

भितरवार एसडीओपी जितेंद्र नगाईच ने बताया कि "मां-बेटे को सांप ने काट लिया था, लेकिन डॉक्टरों के मृत घोषित करने के बाद भी परिवार के लोग उनके बचने की उम्मीद में शव को मंदिर ले गए थे. इसके बाद मंदिर में घंटे बजाते रहे, लेकिन मां-बेटे की मौत पहले ही हो चुकी थी." वहीं, चीनौर थाना पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है.

नोट: ईटीवी भारत किसी भी तरह के अंधविश्वास का समर्थन नहीं करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.