ग्वालियर। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में संचालित एक स्पा सेंटर में मंगलवार को हुए हंगामे का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. यहां पहुंचे तीन अज्ञात लोगों के बारे में जब पुलिस ने जांच की तो पुलिस की पैरों तले जमीन खिसक गई. ये तीनों आरोपी मुरैना यातायात पुलिस के आरक्षक निकले.
पहले मसाज कराई फिर की छेड़छाड़
दो दिन पहले यानि मंगलवार को मुरैना में यातायात पुलिस में पदस्थ तीन आरक्षक एक कार से ग्वालियर आए थे. तीनों ने ग्वालियर के सिटी सेंटर इलाके में बने एक स्पा सेंटर पर मसाज सर्विस ली. इसके बाद स्पा सेंटर में काम करने वाली महिला कर्मचारियों से जमकर छेड़छाड़ की और उन्हें अपने साथ मुरैना ले जाने का प्रयास किया. हालांकि विवाद बढ़ने पर तीनों ने महिला कर्मचारियों से हाथापाई और मारपीट की इसके बाद तीनों मौके से भाग खड़े हुए.
कार डिटेल से हुई आरोपी आरक्षकों की पहचान
इस मामले में स्पा संचालिका ने तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विश्वविद्यालय पुलिस थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई थी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केएम सियाज ने बताया कि "मंगलवार को विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में स्पा सेंटर चलाने वाली एक महिला ने आकर शिकायत की थी. तीन लोगों ने उनके यहां महिला कर्मचारियों के साथ छेड़खानी, अभद्रता और मारपीट की है. इस केस की इन्वेस्टिगेशन के दौरान पता चला कि तीनों आरोपी एक कार से आए थे. जब उस कार की डिटेल निकलवाई गई तो इस बात का खुलासा हुआ कि तीनों मुरैना यातायात विभाग के आरक्षक हैं. तीनों की डिटेल सामने आने के बाद तुरंत मुरैना पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी गई थी, जिसके आधार पर इस केस में कार्रवाई की गई है".
ये भी पढ़ें: Katni Spa Center Raid News: स्पा सेंटर में ये क्या हो रहा था? पुलिस पहुंची तो खुला राज |
मुरैना पुलिस को भेजी रिपोर्ट
फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी ग्वालियर में की है और पूरे मामले को लेकर रिपोर्ट मुरैना एसपी को भी भेजी जा चुकी है.