ग्वालियर। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भले ही बीजेपी में शामिल हो रहे हों लेकिन अब उनके इस निर्णय का समर्थन कुछ अपने ही नहीं कर रहे. खबर है कि 24-26 विधायक उनके साथ भाजपा में शामिल हो रहे हैं. लेकिन कमलनाथ के लिए बेहद खास और करीबी माने जाने वाले ग्वालियर कांग्रेस के विधायक सतीश सिकरवार के इरादे अब कुछ अलग नजर आ रहे हैं. माना जा रहा था कि सज्जन सिंह के बाद वे भी कमलनाथ के साथ कांग्रेस छोड़ सकते हैं, लेकिन उनका जवाब कुछ अलग है.
ग्वालियर में कांग्रेस की बैठक
मध्य प्रदेश की राजनीति में इस समय घमासान मचा हुआ है. पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ का BJP में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है. इस बीच ग्वालियर में अचानक कांग्रेस नेताओं ने बैठक बुलायी. जिसमें जिला अध्यक्ष समेत कमलनाथ समर्थक और कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार भी मौजूद रहे. हालांकि इस बैठक के बाद कांग्रेस विधायक ने यह साफ कर दिया कि कमल नाथ के इस निर्णय में वह उनके साथ नहीं है, वे कांग्रेस के साथ हैं.
राहुल गांधी की यात्रा के संबंध में थी बैठक
प्रदेश में चल रहे कमलनाथ सिनारियो के बीच महापौर के घर ग्वालियर में बुलायी गई कांग्रेस नेताओं की बैठक के संबंध में जब विधायक सतीश सिकरवार से सवाल किया तो उनका कहना था कि "राहुल गांधी की यात्रा जल्द ही ग्वालियर आने वाली है ऐसे में उस यात्रा को लेकर बैठक बुलायी गई थी. इस बैठक का संबंध कहीं से भी किसी अन्य वजह से नहीं है.'' वहीं जब उनसे कमलनाथ के BJP में शामिल होने की अटकलों के बारे में सवाल किया तो, इस पर विधायक का कहना था कि ''उनकी जानकारी में भी यह बात आयी है.''
कमलनाथ का अंतिम पड़ाव पर यूं जाना ठीक नहीं
जैसा कि कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार कमलनाथ के बेहद करीबी माने जाते हैं. ऐसे में जब ईटीवी भारत ने उनसे पूर्व सीएम के BJP में शामिल होने के संबंध में रिएक्शन चाहा तो इस बार कांग्रेस विधायक ने कहा कि "अगर कमलनाथ BJP में शामिल हो रहे हैं तो उन पर काफ़ी दबाव होगा, उनके हिसाब से इतने वर्षों तक कांग्रेस पार्टी के लिए काम करने के बाद अब अंतिम पड़ाव पर BJP मैं जाना ठीक नहीं है.
Also Read: |
कांग्रेस छोड़ने से किया इंकार
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा तो खुलकर कह चुके हैं कि जहां कमलनाथ, मैं भी उनके साथ. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री के साथ सज्जन सिंह वर्मा भी BJP में शामिल हो सकते हैं, इस बात की पूरी संभावना है. उनके इस बयान के बाद यह माना जा रहा था कि ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक और कमलनाथ के करीबी सतीश सिकरवार भी उनके साथ जा सकते हैं. जब सतीश सिकरवार से भी यही सवाल किया कि क्या वे भी कमलनाथ के साथ हैं. इस पर कांग्रेस विधायक ने साफ कर दिया कि ''वे कांग्रेस छोड़कर नहीं जाएंगे, उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस के साथ हूं.''