ETV Bharat / state

क्यों मध्यप्रदेश के इसी बाल संप्रेषण गृह से भागने में सफल होते हैं बाल अपचारी, पुलिस की नाक में भी दम - GWALIOR JUVENILE DETENTION CENTER - GWALIOR JUVENILE DETENTION CENTER

ग्वालियर के पॉश इलाके में बना बाल संप्रेषण गृह सुरक्षित नहीं है. क्योंकि यहां से आये दिन गंभीर मामलों में सजा काट रहे बाल अपचारी फरार हो जाते हैं.

GWALIOR JUVENILE DETENTION CENTER
ग्वालियर का बाल संप्रेक्षण गृह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 21, 2024, 10:09 AM IST

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बने बाल संप्रेक्षण गृह से एक के बाद एक बाल अपचारियों के भागने और फरार होने की घटनाएं सामने आती जा रही हैं. 6 महीने में तीसरी बार यहां से एक और बाल अपचारी शनिवार को भागने में कामयाब हो गया, और अब पुलिस से ढूंढने में लगी हुई है. मामला ग्वालियर के पॉश इलाके में बने बाल संप्रेषण गृह का है. बाल अपचारी के भागने के बाद पुलिस को बुलाया गया और अपचारी बालक की तलाश शुरू की.

बाल संप्रेषण गृह से लगातार भाग रहे बाल अपचारी (ETV Bharat)

हत्या के प्रयास का आरोपी था अपचारी बालक
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, फरार होने वाला अपचारी बालक ग्वालियर के गोला के मंदिर इलाके में एक फायरिंग के मामले में हत्या के प्रयास का आरोपी था. उसे 14 जून को गिरफ्तार कर बाल सम्प्रेषण गृह में भेजा गया था.

तेजी से भाग कर पेड़ पर चढ़ फरार हुआ
मुरार सीएसपी राजीव जंगले ने बताया कि, शनिवार को जब बाल संप्रेक्षण गृह के सभी बच्चों को बाहर परिसर में घुमाया जा रहा था. उसी दौरान जब बच्चों को वापस अंदर ले जाया जा रहा था तो इनमें से एक अपचारी बालक अचानक दौड़कर रेलिंग के सहारे पेड़ पर चढ़ गया. फिर परिसर में लगे टीन शेड के रास्ते छत पर पहुंचा और वहां से कूद कर फरार हो गया. इस दौरान उसे पकड़ने की भी कोशिश की गई लेकिन अब तक वह भागने में सफल हो चुका था.

6 महीने में 12 बाल अपचारी भागे
ग्वालियर के इस बाल संप्रेक्षण गृह से बाल अपचारियों ने भागने की यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी इसी साल जनवरी में 6 बाल अपचारी भागे थे. इसके बाद जून 2024 में भी बाल सम्प्रेषण गृह के बाथरूम की खिड़की तोड़कर 5 अपचारी बालक भागने में सफल हुए थे और अब शनिवार को एक बार फिर एक अपचारी बालक फरार होने में सफल हो गया.

Also Read:

फरार बाल अपचारी को दोबारा जेल लेकर पहुंची मां, एक आरोपी मुरैना के बानमोर से पकड़ा - mother left boy back at juvenile home

बाल सुधार गृह से भागे नाबालिगों का मिला CCTV फुटेज, अक्षया यादव हत्याकांड के मुख्य गवाह के घर बढ़ाई सुरक्षा

ग्वालियर के बाल संरक्षण गृह से भागे 6 बाल अपचारी, सभी हत्याकांड जैसे संगीन मामले में नामजद

घटनाओं को लेकर होगी जांच, कुछ बाल अपचारी अब भी फरार
इस तरह की घटनाओं को लेकर CSP राजीव जंगले का कहना है कि, ''इस संबंध में भी SDM से चर्चा हुई है. यहां से अपचारी बालक बार बार भाग रहे हैं. खुद उनके सामने दो घटनाएं हो चुकी हैं, अब इसमें क्या कमियां रहीं हैं किन चीज़ों की पूर्ति होनी है या किसकी लापरवाही की वजह से यह स्थिति बन रही है ये सभी जांच के विषय हैं. इस संबंध में जल्द कदम उठाए जाएंगे.'' CSP का कहना है कि, ''पूर्व में भी जो बच्चे भागे हैं उन्हें तलाश कर वापस यहां लाया गया है. अभी एक दो बाल अपचारी पुलिस की पहुंच से दूर हैं, लेकिन उनके लिए भी लगातार निगरानी की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी हिरासत में लेकर यहां दाखिल किया जाएगा.''

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बने बाल संप्रेक्षण गृह से एक के बाद एक बाल अपचारियों के भागने और फरार होने की घटनाएं सामने आती जा रही हैं. 6 महीने में तीसरी बार यहां से एक और बाल अपचारी शनिवार को भागने में कामयाब हो गया, और अब पुलिस से ढूंढने में लगी हुई है. मामला ग्वालियर के पॉश इलाके में बने बाल संप्रेषण गृह का है. बाल अपचारी के भागने के बाद पुलिस को बुलाया गया और अपचारी बालक की तलाश शुरू की.

बाल संप्रेषण गृह से लगातार भाग रहे बाल अपचारी (ETV Bharat)

हत्या के प्रयास का आरोपी था अपचारी बालक
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, फरार होने वाला अपचारी बालक ग्वालियर के गोला के मंदिर इलाके में एक फायरिंग के मामले में हत्या के प्रयास का आरोपी था. उसे 14 जून को गिरफ्तार कर बाल सम्प्रेषण गृह में भेजा गया था.

तेजी से भाग कर पेड़ पर चढ़ फरार हुआ
मुरार सीएसपी राजीव जंगले ने बताया कि, शनिवार को जब बाल संप्रेक्षण गृह के सभी बच्चों को बाहर परिसर में घुमाया जा रहा था. उसी दौरान जब बच्चों को वापस अंदर ले जाया जा रहा था तो इनमें से एक अपचारी बालक अचानक दौड़कर रेलिंग के सहारे पेड़ पर चढ़ गया. फिर परिसर में लगे टीन शेड के रास्ते छत पर पहुंचा और वहां से कूद कर फरार हो गया. इस दौरान उसे पकड़ने की भी कोशिश की गई लेकिन अब तक वह भागने में सफल हो चुका था.

6 महीने में 12 बाल अपचारी भागे
ग्वालियर के इस बाल संप्रेक्षण गृह से बाल अपचारियों ने भागने की यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी इसी साल जनवरी में 6 बाल अपचारी भागे थे. इसके बाद जून 2024 में भी बाल सम्प्रेषण गृह के बाथरूम की खिड़की तोड़कर 5 अपचारी बालक भागने में सफल हुए थे और अब शनिवार को एक बार फिर एक अपचारी बालक फरार होने में सफल हो गया.

Also Read:

फरार बाल अपचारी को दोबारा जेल लेकर पहुंची मां, एक आरोपी मुरैना के बानमोर से पकड़ा - mother left boy back at juvenile home

बाल सुधार गृह से भागे नाबालिगों का मिला CCTV फुटेज, अक्षया यादव हत्याकांड के मुख्य गवाह के घर बढ़ाई सुरक्षा

ग्वालियर के बाल संरक्षण गृह से भागे 6 बाल अपचारी, सभी हत्याकांड जैसे संगीन मामले में नामजद

घटनाओं को लेकर होगी जांच, कुछ बाल अपचारी अब भी फरार
इस तरह की घटनाओं को लेकर CSP राजीव जंगले का कहना है कि, ''इस संबंध में भी SDM से चर्चा हुई है. यहां से अपचारी बालक बार बार भाग रहे हैं. खुद उनके सामने दो घटनाएं हो चुकी हैं, अब इसमें क्या कमियां रहीं हैं किन चीज़ों की पूर्ति होनी है या किसकी लापरवाही की वजह से यह स्थिति बन रही है ये सभी जांच के विषय हैं. इस संबंध में जल्द कदम उठाए जाएंगे.'' CSP का कहना है कि, ''पूर्व में भी जो बच्चे भागे हैं उन्हें तलाश कर वापस यहां लाया गया है. अभी एक दो बाल अपचारी पुलिस की पहुंच से दूर हैं, लेकिन उनके लिए भी लगातार निगरानी की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी हिरासत में लेकर यहां दाखिल किया जाएगा.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.