ETV Bharat / state

नाबालिग से गैंगरेप और पुल से फेंकने के मामले में नया खुलासा, एक आरोपी के परिजन बता रहे अलग कहानी

Gwalior minor gang rape : ग्वालियर के डबरा में गैंगरेप मामले में एक आरोपी के परिजनों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर अपने लड़के को निर्दोष बताया है. परिजनों का कहना है कि उनका लड़का वारदात के समय कोचिंग में था. इसके सभी साक्ष्य उनके पास मौजूद हैं.

gwalior minor gang rape
ग्वालियर में नाबालिग से गैंगरेप व पुल से फेंकने का मामला
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 2, 2024, 5:38 PM IST

Updated : Feb 2, 2024, 6:56 PM IST

नाबालिग से गैंगरेप और पुल से फेंकने के मामले में नया खुलासा

ग्वालियर। ग्वालियर के डबरा में नाबालिग छात्रा के साथ हुई दिल दहला देने वाली वारदात में पुलिस की जांच जारी है. गैंगरेप के इस मामले में दो आरोपी हैं. इन्हीं दोनों ने नाबालिग छात्रा को गैंगरेप के बाद पुल से फेंका था. छात्रा की हालत बहुत गंभीर हैं. उसके शरीर की कई हड्डियां टूट चुकी हैं. इन्हीं दो आरोपियों में से एक युवक के परिजन शुक्रवार को अपनी फरियाद लेकर एसपी दफ्तर पहुंचे. परिजनों का कहना है कि उनका लड़का पूरी तरह से निर्दोष है.

आरोपी के परिजनों का क्या दावा

परिजनों का कहना है कि नाबालिग के साथ जब ये दिल दहला देने वाली वारदात हुई, उस दौरान उनका लड़का मौके पर नहीं था बल्कि वह कोचिंग में पढ़ाई कर रहा था. परिजनों का दावा है कि इसके हमारे पास पूरे साक्ष्य हैं. इस बात की गवाही साथ पढ़ने वाले कई और विद्यार्थी भी दे रहे हैं. जब परिजनों से इस आरोप की वजह पूछी गई तो उनका कहना था कि हमें नहीं पता, क्यों ऐसा हो रहा है. लेकिन हमें ये पता है कि हमारे लड़के को झूठा फंसाया जा रहा है. वहीं, एएसपी ऋषिकेश मीणा का कहना है कि पीड़िता की स्थिति अभी स्थिर है. आरोपी पक्ष से कुछ लोग आए थे, जो कुछ साक्ष्य देने की भी बात कह रहे हैं. निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

ये है पूरा मामला

बता दें कि गुरुवार को डबरा निवासी एक नाबालिग के साथ दो लड़कों द्वारा अपहरण करके दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. 15 साल की छात्रा दसवीं क्लास में पढ़ती है. वह कोचिंग जाने के लिए सुबह अपने घर से निकली थी. जहां एक कोचिंग पढ़ने के बाद वह दूसरी कोचिंग के लिए जा रही थी. तभी रास्ते में उसके परिचित युवक बॉबी रावत और सतेंद्र मिले. वे उसका अपहरण कर सुनसान इलाके में ले गए. जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके साथ ही आरोपियों ने उसके प्राइवेट पार्ट को चोट पहुंचाई. इतना ही नहीं पीड़िता किसी को घटना के बारे में बता न सके. इसलिए उसे पुल से नीचे फेंक दिया. इसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए.

नाबालिग से गैंगरेप और पुल से फेंकने के मामले में नया खुलासा

ग्वालियर। ग्वालियर के डबरा में नाबालिग छात्रा के साथ हुई दिल दहला देने वाली वारदात में पुलिस की जांच जारी है. गैंगरेप के इस मामले में दो आरोपी हैं. इन्हीं दोनों ने नाबालिग छात्रा को गैंगरेप के बाद पुल से फेंका था. छात्रा की हालत बहुत गंभीर हैं. उसके शरीर की कई हड्डियां टूट चुकी हैं. इन्हीं दो आरोपियों में से एक युवक के परिजन शुक्रवार को अपनी फरियाद लेकर एसपी दफ्तर पहुंचे. परिजनों का कहना है कि उनका लड़का पूरी तरह से निर्दोष है.

आरोपी के परिजनों का क्या दावा

परिजनों का कहना है कि नाबालिग के साथ जब ये दिल दहला देने वाली वारदात हुई, उस दौरान उनका लड़का मौके पर नहीं था बल्कि वह कोचिंग में पढ़ाई कर रहा था. परिजनों का दावा है कि इसके हमारे पास पूरे साक्ष्य हैं. इस बात की गवाही साथ पढ़ने वाले कई और विद्यार्थी भी दे रहे हैं. जब परिजनों से इस आरोप की वजह पूछी गई तो उनका कहना था कि हमें नहीं पता, क्यों ऐसा हो रहा है. लेकिन हमें ये पता है कि हमारे लड़के को झूठा फंसाया जा रहा है. वहीं, एएसपी ऋषिकेश मीणा का कहना है कि पीड़िता की स्थिति अभी स्थिर है. आरोपी पक्ष से कुछ लोग आए थे, जो कुछ साक्ष्य देने की भी बात कह रहे हैं. निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

ये है पूरा मामला

बता दें कि गुरुवार को डबरा निवासी एक नाबालिग के साथ दो लड़कों द्वारा अपहरण करके दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. 15 साल की छात्रा दसवीं क्लास में पढ़ती है. वह कोचिंग जाने के लिए सुबह अपने घर से निकली थी. जहां एक कोचिंग पढ़ने के बाद वह दूसरी कोचिंग के लिए जा रही थी. तभी रास्ते में उसके परिचित युवक बॉबी रावत और सतेंद्र मिले. वे उसका अपहरण कर सुनसान इलाके में ले गए. जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके साथ ही आरोपियों ने उसके प्राइवेट पार्ट को चोट पहुंचाई. इतना ही नहीं पीड़िता किसी को घटना के बारे में बता न सके. इसलिए उसे पुल से नीचे फेंक दिया. इसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए.

Last Updated : Feb 2, 2024, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.