ETV Bharat / state

स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना से लाल हुईं कृष्णा गौर, AAP को अरविंद केजरीवाल से इस्तीफा ले लेना चाहिए - KRISHNA GAUR ON ARVIND KEJRIWAL - KRISHNA GAUR ON ARVIND KEJRIWAL

मध्य प्रदेश की राज्य मंत्री कृष्ण गौर ग्वालियर राजघराने की राजमाता माधवी राजे सिंधिया के निधन के बाद उनके जय विलास पैलेस स्थित रानी महल पहुंची. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर उनकी मां को श्रद्धासुमन अर्पित किए. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की नेत्री स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना को लेकर भी निशाना साधा.

KRISHNA GAUR ON SWATI MALIWAL
कृष्णा गौर ने स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना को बताया शर्मनाक (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 19, 2024, 1:49 PM IST

कृष्णा गौर का अरविंद केजरीवाल पर तंज (Etv Bharat)

ग्वालियर। ''आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री स्वाति मालीवाल को अपने ही घर में अपमानित होना पड़ा, उनके साथ मारपीट हुई और अपशब्दों का उपयोग किया गया, यह निंदनीय है. इस मामले में आप पार्टी को अरविंद केजरीवाल से इस्तीफा ले लेना चाहिए". यह बात मध्यप्रदेश सरकार की राज्य मंत्री कृष्णा गौर में ग्वालियर में कही है. वे ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया के निधन के बाद श्रद्धांजली अर्पित करने पहुंची थीं.

आप नेत्री को लेकर अरविंद केजरीवाल को घेरा

मंत्री कृष्णा गौर ने स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट को लेकर कहा ''बीजेपी ने हमेशा से मातृशक्ति का सम्मान किया है, और यह बात सिर्फ़ कहने के लिए नहीं बल्कि करके भी दिखाई है. BJP ने हर स्तर पर महिला शक्ति को अवसर दिये हैं, सम्मान दिया है और जब भी किसी भी महिला को कोई तकलीफ हुई तो पार्टी उसके साथ खड़ी रही है.'' उन्होंने आगे कहा कि ''आज जब आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री जिन्हें अपने ही दल में अपमानित होना पड़ा, उनके अपने नेता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऑफिस में उन्हें अपमानित होना पड़ा, मारपीट की गई, अपशब्द कहे, गए यह घोर निंदनीय है. आप पार्टी को इस मामले में संज्ञान लेते हुए अरविंद केजरीवाल से इस्तीफा मांगना चाहिए. इस घटना को लेकर पूरे देश की महिलाओं में आक्रोश है."

राहुल गांधी के बयान पर पलटवार

पीएम मोदी पर राहुल गांधी के समुदाय विशेष पर बयान को लेकर भी उन्होंने कांग्रेस पर निशना साधा. उन्होंने कहा कि, ''पीएम मोदी ने हमेशा से सब का विकास सबका प्रयास की बात कही है. वे सब को साथ लेकर इस देश को विश्व गुरु बनने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं.''

Also Read:

डिप्टी सीएम दीया कुमारी राजस्थान से सीधे पहुंचीं जयविलास पैलेस, देखें हाथ जोड़ क्यों झुक गईं - Rajasthan Deputy CM Pay Tribute

राजमाता माधवीराजे सिंधिया का अस्थि संचय, जानिए- अस्थि कलश को 9 दिन तक पेड़ पर बांधने की राजसी परंपरा - Rajmata Madhviraje Asthi Kalash

एमपी की मंत्री का राजस्थानी अवतार, चूल्हे पर बनाई रोटियां, देखा नहीं होगा ये अंदाज - Krishna Gaur Different Style

ईवीएम पर बोली राज्यमंत्री- हारने का अहसास है कांग्रेस को

वहीं कांग्रेस के द्वारा फिर ईवीएम पर सवाल उठाए जाने को लेकर भी उन्होंने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस पार्टी की हमेशा से यही विचारधारा रही है कि जब वह हारने लगते हैं तो उनके नेता ईवीएम पर सवाल खड़े करते हैं. अगर ईवीएम में गड़बड़ी होती है तो जिन राज्यों में उनकी सरकार बनी, वहां भी तो ईवीएम का उपयोग हुआ है. अगर लग रहा था कि ईवीएम गड़बड़ है तो सरकार बनाने के बाद वहां भी इस्तीफ़ा दे देते. लेकिन अब चुनाव के परिणाम आने वाले हैं और उन्हें करारी शिकस्त मिलने वाली है, प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार इस देश की बागडोर संभालने वाले हैं.

कृष्णा गौर का अरविंद केजरीवाल पर तंज (Etv Bharat)

ग्वालियर। ''आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री स्वाति मालीवाल को अपने ही घर में अपमानित होना पड़ा, उनके साथ मारपीट हुई और अपशब्दों का उपयोग किया गया, यह निंदनीय है. इस मामले में आप पार्टी को अरविंद केजरीवाल से इस्तीफा ले लेना चाहिए". यह बात मध्यप्रदेश सरकार की राज्य मंत्री कृष्णा गौर में ग्वालियर में कही है. वे ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया के निधन के बाद श्रद्धांजली अर्पित करने पहुंची थीं.

आप नेत्री को लेकर अरविंद केजरीवाल को घेरा

मंत्री कृष्णा गौर ने स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट को लेकर कहा ''बीजेपी ने हमेशा से मातृशक्ति का सम्मान किया है, और यह बात सिर्फ़ कहने के लिए नहीं बल्कि करके भी दिखाई है. BJP ने हर स्तर पर महिला शक्ति को अवसर दिये हैं, सम्मान दिया है और जब भी किसी भी महिला को कोई तकलीफ हुई तो पार्टी उसके साथ खड़ी रही है.'' उन्होंने आगे कहा कि ''आज जब आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री जिन्हें अपने ही दल में अपमानित होना पड़ा, उनके अपने नेता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऑफिस में उन्हें अपमानित होना पड़ा, मारपीट की गई, अपशब्द कहे, गए यह घोर निंदनीय है. आप पार्टी को इस मामले में संज्ञान लेते हुए अरविंद केजरीवाल से इस्तीफा मांगना चाहिए. इस घटना को लेकर पूरे देश की महिलाओं में आक्रोश है."

राहुल गांधी के बयान पर पलटवार

पीएम मोदी पर राहुल गांधी के समुदाय विशेष पर बयान को लेकर भी उन्होंने कांग्रेस पर निशना साधा. उन्होंने कहा कि, ''पीएम मोदी ने हमेशा से सब का विकास सबका प्रयास की बात कही है. वे सब को साथ लेकर इस देश को विश्व गुरु बनने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं.''

Also Read:

डिप्टी सीएम दीया कुमारी राजस्थान से सीधे पहुंचीं जयविलास पैलेस, देखें हाथ जोड़ क्यों झुक गईं - Rajasthan Deputy CM Pay Tribute

राजमाता माधवीराजे सिंधिया का अस्थि संचय, जानिए- अस्थि कलश को 9 दिन तक पेड़ पर बांधने की राजसी परंपरा - Rajmata Madhviraje Asthi Kalash

एमपी की मंत्री का राजस्थानी अवतार, चूल्हे पर बनाई रोटियां, देखा नहीं होगा ये अंदाज - Krishna Gaur Different Style

ईवीएम पर बोली राज्यमंत्री- हारने का अहसास है कांग्रेस को

वहीं कांग्रेस के द्वारा फिर ईवीएम पर सवाल उठाए जाने को लेकर भी उन्होंने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस पार्टी की हमेशा से यही विचारधारा रही है कि जब वह हारने लगते हैं तो उनके नेता ईवीएम पर सवाल खड़े करते हैं. अगर ईवीएम में गड़बड़ी होती है तो जिन राज्यों में उनकी सरकार बनी, वहां भी तो ईवीएम का उपयोग हुआ है. अगर लग रहा था कि ईवीएम गड़बड़ है तो सरकार बनाने के बाद वहां भी इस्तीफ़ा दे देते. लेकिन अब चुनाव के परिणाम आने वाले हैं और उन्हें करारी शिकस्त मिलने वाली है, प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार इस देश की बागडोर संभालने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.