ETV Bharat / state

फर्जी एप बनाकर किया बड़ा फर्जीवाड़ा, ग्वालियर के इस सोसाइटी मैनेजर ने ऐसे लगाया चूना - GWALIOR MANDI SOCIETY MANAGER SCAM

ग्वालियर से लाखों रुपए की धोखधड़ी व टैक्स गबन का मामला सामने आया है. सोसाइटी के मैनेजर ने अपने दो साथी कर्मचारियों के साथ सोसाइटी को 10 से 12 लाख रुपए का चूना लगाया है. बता दें कि मैनेजर ने सस्ते दामों में सामान खरीद कर महंगे दाम में बेचकर लाखों रुपए का गबन किया. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

MANDI SOCIETY MANAGER SCAM
मंडी सोसाइटी मैनेजर पर लाखों के गबन का आरोप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 20, 2024, 5:05 PM IST

मंडी सोसइटी मैनेजर पर 12 लाख की धोखाधड़ी का आरोप (ETV Bharat)

ग्वालियर। लक्ष्मीगंज बड़ी सब्जी मंडी से सस्ते दामों में माल खरीद कर सोसाइटी को महंगे दामों में सब्जी बेचकर चूना लगाने वाले सोसाइटी मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि मैनेजर शिवम गुप्ता ने समिति के नाम से एक समानांतर माय मंडी के नाम से एप भी बना रखा था. जिसमें मंडी टैक्स का दो फीसदी टैक्स जमा होता था, आरोपी उसे भी खुद हड़प लिया करता था. प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह घोटाला करीब 12 लाख रुपए का बताया जा रहा है.

10 से 12 लाख रुपए का हुआ घोटाला

पुलिस के मुताबिक सोसाइटी मैनेजर ने छोटे-मोटे दुकानदारों को सब्जी सप्लाई करने और माय मंडी नाम से एप बनाकर सस्ते दामों में खरीदी गई सब्जियों को सोसाइटी को महंगे दामों में बेचकर लाखों का गबन किया है. ये धोखाधड़ी पिछले दो साल से चल रही थी. समिति के एक अन्य कर्मचारी ने जब इस गड़बड़ी को पकड़ा, तो उसने समिति के अन्य सदस्यों को इसके बारे में जानकारी दी. इसके बाद समिति ने अपने स्तर पर जांच पड़ताल की. इस दौरान पता चला कि यह 10 से 12 लाख रुपए के घपले का मामला है. इसके बाद समिति के मैनेजर शिवम गुप्ता और उनके दो साथी कर्मचारियों के खिलाफ उत्कर्ष हण्डे की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

फर्जी एप के जरिए भी की धोखाधड़ी

थाना प्रभारी जनकगंज विपेंद्र चौहान ने बताया कि बड़ी सब्जी मंडी लक्ष्मीगंज से एक समिति थोक में माल खरीद कर छोटे-मोटे दुकानदारों को सप्लाई करती थी. इसके लिए समिति ने एक माय मंडी नाम से एप भी बना रखा था. इसी के मिलते जुलते नाम से शिवम गुप्ता ने एक अन्य फर्म बना ली. इस एप में जो मंडी टैक्स का दो फीसदी पैसा मिलता था. उसे खुद ही रख लिया करता था. इस तरह से शिवम गुप्ता और उसके दोनों साथी कर्मचारी ने माय मंडी एप और टैक्स चोरी कर दो तरफा सोसाइटी से धोखाधड़ी की है.

यहां पढ़ें...

खास्ता हाल सिस्टम: बिछिया नगर परिषद में करोड़ों का गबन, दो कर्मचारियों पर घोटाले का आरोप

बैंक मैनेजर सहित तीन कर्मचारियों ने एक्सिस बैंक को 'लूटा', 80 लाख रुपए के गबन मामले में तीनों गिरफ्तार

तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

मामला उजागर होने के बाद समिति के अन्य कर्मचारी उत्कर्ष हण्डे ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने शिवम गुप्ता और उसके दोनों साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल तीनों आरोपी फरार चल रहे हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल 10 से 12 लाख रुपए का फ्रॉड करने का मामला सामने आया है.

मंडी सोसइटी मैनेजर पर 12 लाख की धोखाधड़ी का आरोप (ETV Bharat)

ग्वालियर। लक्ष्मीगंज बड़ी सब्जी मंडी से सस्ते दामों में माल खरीद कर सोसाइटी को महंगे दामों में सब्जी बेचकर चूना लगाने वाले सोसाइटी मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि मैनेजर शिवम गुप्ता ने समिति के नाम से एक समानांतर माय मंडी के नाम से एप भी बना रखा था. जिसमें मंडी टैक्स का दो फीसदी टैक्स जमा होता था, आरोपी उसे भी खुद हड़प लिया करता था. प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह घोटाला करीब 12 लाख रुपए का बताया जा रहा है.

10 से 12 लाख रुपए का हुआ घोटाला

पुलिस के मुताबिक सोसाइटी मैनेजर ने छोटे-मोटे दुकानदारों को सब्जी सप्लाई करने और माय मंडी नाम से एप बनाकर सस्ते दामों में खरीदी गई सब्जियों को सोसाइटी को महंगे दामों में बेचकर लाखों का गबन किया है. ये धोखाधड़ी पिछले दो साल से चल रही थी. समिति के एक अन्य कर्मचारी ने जब इस गड़बड़ी को पकड़ा, तो उसने समिति के अन्य सदस्यों को इसके बारे में जानकारी दी. इसके बाद समिति ने अपने स्तर पर जांच पड़ताल की. इस दौरान पता चला कि यह 10 से 12 लाख रुपए के घपले का मामला है. इसके बाद समिति के मैनेजर शिवम गुप्ता और उनके दो साथी कर्मचारियों के खिलाफ उत्कर्ष हण्डे की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

फर्जी एप के जरिए भी की धोखाधड़ी

थाना प्रभारी जनकगंज विपेंद्र चौहान ने बताया कि बड़ी सब्जी मंडी लक्ष्मीगंज से एक समिति थोक में माल खरीद कर छोटे-मोटे दुकानदारों को सप्लाई करती थी. इसके लिए समिति ने एक माय मंडी नाम से एप भी बना रखा था. इसी के मिलते जुलते नाम से शिवम गुप्ता ने एक अन्य फर्म बना ली. इस एप में जो मंडी टैक्स का दो फीसदी पैसा मिलता था. उसे खुद ही रख लिया करता था. इस तरह से शिवम गुप्ता और उसके दोनों साथी कर्मचारी ने माय मंडी एप और टैक्स चोरी कर दो तरफा सोसाइटी से धोखाधड़ी की है.

यहां पढ़ें...

खास्ता हाल सिस्टम: बिछिया नगर परिषद में करोड़ों का गबन, दो कर्मचारियों पर घोटाले का आरोप

बैंक मैनेजर सहित तीन कर्मचारियों ने एक्सिस बैंक को 'लूटा', 80 लाख रुपए के गबन मामले में तीनों गिरफ्तार

तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

मामला उजागर होने के बाद समिति के अन्य कर्मचारी उत्कर्ष हण्डे ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने शिवम गुप्ता और उसके दोनों साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल तीनों आरोपी फरार चल रहे हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल 10 से 12 लाख रुपए का फ्रॉड करने का मामला सामने आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.