ETV Bharat / state

ग्वालियर में कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' का ट्रेलर रिलीज, स्कूल पहुंचकर एक्टर ने ताजा की बचपन की यादें - film Chandu Champion trailer launch - FILM CHANDU CHAMPION TRAILER LAUNCH

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने शनिवार को अपनी अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' का ट्रेलर ग्वालियर के रूप सिंह स्टेडियम में लॉन्च किया. इस दौरान कार्तिक के अलावा मूवी के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर कबीर खान और साजिद नाडियावाला सहित पूरी टीम मौजूद रही. ग्वालियर पहुंचे कार्तिक आर्यन ने स्कूल में जाकर अपनी पुरानी यादें ताजा की. साथ ही उन्होंने लोगों से 14 जून को फिल्म देखने की अपील की.

FILM CHANDU CHAMPION TRAILER LAUNCH
'चंदू चैंपियन' का ट्रेलर लॉन्च (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 19, 2024, 10:01 AM IST

Updated : May 19, 2024, 11:26 AM IST

ग्वालियर में कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' का ट्रेलर हुआ रिलीज (Etv Bharat)

ग्वालियर। शनिवार को कार्तिक आर्यन की अपकमिंग मूवी चंदू चैंपियन का ट्रेलर ग्वालियर के रूप सिंह स्टेडियम में लॉन्च किया गया. इस दौरान चंदू चैंपियन की स्टार कास्ट कार्तिक आर्यन, मूवी के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर कबीर खान और साजिद नाडियावाला भी मौजूद रहे. ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान युवाओं में भरपूर जोश देखा गया. इस दौरान कार्तिक आर्यन ने स्कूल में जाकर अपनी पुरानी यादें ताजा की.

ग्वालियर के रहने वाले हैं कार्तिक आर्यन

आपको बता दें कि, बॉलीवुड सिनेमा में एक बड़ी शख्सियत के रूप में विख्यात हो चुके कार्तिक आर्यन ग्वालियर के ही रहने वाले हैं. ग्वालियर की गलियों में उनका बचपन गुजरा है. यही कारण था कि उन्होंने अपनी अपकमिंग मूवी चंदू चैंपियन का ट्रेलर ग्वालियर में लॉन्च करने की योजना बनाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "ग्वालियर वह जगह है जहां मैंने कभी एक्टर बनने का सपना देखा था और आज मैं अपने जीवन की सबसे श्रेष्ठतम मूवी का ट्रेलर ग्वालियर में लॉन्च कर रहा हूं. यह भी एक सपने की तरह ही है. जिस तरह का प्यार और दुलार आज यहां मिल रहा है और हमेशा से मुझे मिलता आया है, उसके लिए मैं तहे दिल से ग्वालियर का धन्यवाद करता हूं"

Chandu Champion trailer launched
स्कूल पहुंचकर कार्तिक आर्यन ने ताजा की बचपन की यादें (Etv Bharat)

ट्रेलर के दौरान युवाओं में दिखा जोश

ट्रेलर लॉन्च के दौरान रूप सिंह स्टेडियम में हर तरफ कार्तिक आर्यन को शुभकामनाएं दी जा रही थीं. वहीं लोग उनका उत्साहवर्धन भी कर रहे थे. इस दौरान मंच पर पहुंच कर कुछ युवाओं ने अपने टैलेंट्स का प्रदर्शन किया. किसी ने गाना गया तो किसी ने पुशअप लगाए. इस अवसर पर ग्वालियर के वरिष्ठ पत्रकारों के अलावा देश के अन्य स्थान से भी बड़ी संख्या में पत्रकारगण मौजूद थे. जिनका कार्तिक आर्यन ने और उनकी टीम ने धन्यवाद दिया.

ये भी पढ़ें:

पंचतत्व में विलीन राजमाता, नम आंखों से बेटे सिंधिया ने दी अंतिम विदाई, 14 दिनों तक निभाई जाएगी ये राजसी परंपरा

ग्वालियर की युवती के साथ चलती ट्रेन में दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज करने में पुलिस ने लगाए 2 महीने

खूब तपेगा सूरज! आजादी के बाद MP के सबसे गर्म शहर का रिकॉर्ड बनाएगा दतिया-भिंड, 48 डिग्री के पार जा सकता है तापमान

स्कूल जाकर ताजा की पुरानी यादें

कार्तिक आर्यन काफी लंबे समय बाद ग्वालियर आए हैं और इस दौरान वह इस शॉर्ट टूर में भी अपने स्कूल जाना नहीं भूले. स्कूल जाकर उन्होंने अपनी पुरानी यादें ताजा की. तो वहीं स्कूल के स्टाफ के साथ तस्वीर भी खिंचवाई और उन्हें अपकमिंग मूवी चंदू चैंपियन देखने के लिए भी आग्रह किया. उन्होंने कहा, "कि यह एक प्रेरणादायक कहानी है जिसे हर किसी को देखना चाहिए और यह 14 जून को सिनेमाघर में आपके लिए उपलब्ध होगी. जिसमें बहादुर दर्शन संकल्प और उत्साह की एक अनूठी कहानी है, इसलिए सभी लोग मूवी अवश्य देखें."

ग्वालियर में कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' का ट्रेलर हुआ रिलीज (Etv Bharat)

ग्वालियर। शनिवार को कार्तिक आर्यन की अपकमिंग मूवी चंदू चैंपियन का ट्रेलर ग्वालियर के रूप सिंह स्टेडियम में लॉन्च किया गया. इस दौरान चंदू चैंपियन की स्टार कास्ट कार्तिक आर्यन, मूवी के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर कबीर खान और साजिद नाडियावाला भी मौजूद रहे. ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान युवाओं में भरपूर जोश देखा गया. इस दौरान कार्तिक आर्यन ने स्कूल में जाकर अपनी पुरानी यादें ताजा की.

ग्वालियर के रहने वाले हैं कार्तिक आर्यन

आपको बता दें कि, बॉलीवुड सिनेमा में एक बड़ी शख्सियत के रूप में विख्यात हो चुके कार्तिक आर्यन ग्वालियर के ही रहने वाले हैं. ग्वालियर की गलियों में उनका बचपन गुजरा है. यही कारण था कि उन्होंने अपनी अपकमिंग मूवी चंदू चैंपियन का ट्रेलर ग्वालियर में लॉन्च करने की योजना बनाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "ग्वालियर वह जगह है जहां मैंने कभी एक्टर बनने का सपना देखा था और आज मैं अपने जीवन की सबसे श्रेष्ठतम मूवी का ट्रेलर ग्वालियर में लॉन्च कर रहा हूं. यह भी एक सपने की तरह ही है. जिस तरह का प्यार और दुलार आज यहां मिल रहा है और हमेशा से मुझे मिलता आया है, उसके लिए मैं तहे दिल से ग्वालियर का धन्यवाद करता हूं"

Chandu Champion trailer launched
स्कूल पहुंचकर कार्तिक आर्यन ने ताजा की बचपन की यादें (Etv Bharat)

ट्रेलर के दौरान युवाओं में दिखा जोश

ट्रेलर लॉन्च के दौरान रूप सिंह स्टेडियम में हर तरफ कार्तिक आर्यन को शुभकामनाएं दी जा रही थीं. वहीं लोग उनका उत्साहवर्धन भी कर रहे थे. इस दौरान मंच पर पहुंच कर कुछ युवाओं ने अपने टैलेंट्स का प्रदर्शन किया. किसी ने गाना गया तो किसी ने पुशअप लगाए. इस अवसर पर ग्वालियर के वरिष्ठ पत्रकारों के अलावा देश के अन्य स्थान से भी बड़ी संख्या में पत्रकारगण मौजूद थे. जिनका कार्तिक आर्यन ने और उनकी टीम ने धन्यवाद दिया.

ये भी पढ़ें:

पंचतत्व में विलीन राजमाता, नम आंखों से बेटे सिंधिया ने दी अंतिम विदाई, 14 दिनों तक निभाई जाएगी ये राजसी परंपरा

ग्वालियर की युवती के साथ चलती ट्रेन में दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज करने में पुलिस ने लगाए 2 महीने

खूब तपेगा सूरज! आजादी के बाद MP के सबसे गर्म शहर का रिकॉर्ड बनाएगा दतिया-भिंड, 48 डिग्री के पार जा सकता है तापमान

स्कूल जाकर ताजा की पुरानी यादें

कार्तिक आर्यन काफी लंबे समय बाद ग्वालियर आए हैं और इस दौरान वह इस शॉर्ट टूर में भी अपने स्कूल जाना नहीं भूले. स्कूल जाकर उन्होंने अपनी पुरानी यादें ताजा की. तो वहीं स्कूल के स्टाफ के साथ तस्वीर भी खिंचवाई और उन्हें अपकमिंग मूवी चंदू चैंपियन देखने के लिए भी आग्रह किया. उन्होंने कहा, "कि यह एक प्रेरणादायक कहानी है जिसे हर किसी को देखना चाहिए और यह 14 जून को सिनेमाघर में आपके लिए उपलब्ध होगी. जिसमें बहादुर दर्शन संकल्प और उत्साह की एक अनूठी कहानी है, इसलिए सभी लोग मूवी अवश्य देखें."

Last Updated : May 19, 2024, 11:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.