ग्वालियर: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को ग्वालियर पहुंचे जहां एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी चर्चा की. 28 अगस्त को ग्वालियर में होने जा रहे रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव पर बताया कि मुख्यमंत्री से लेकर लगभग प्रदेश के सभी बड़े नेता बेंगलुरू, मुंबई समेत सभी मुख्य शहरों में निवेशकों से मुलाकात कर चुके हैं और उम्मीद है कि यह एक सफल प्रयास रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने उपराष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग पर विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.
हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने की अपील
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने हर घर तिरंगा अभियान से सभी से जुड़ने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान देश का सबसे बड़ा अभियान है. भारत का एक-एक नागरिक गर्व और प्रफुल्लता के साथ अपने घर पर तिरंगा लहराएगा. भारत की आन बान और शान हमारा तिरंगा है इसलिए इस अभियान के लिए नागरिक तन-मन के साथ मेहनत कर रहे हैं. वहीं डाक विभाग भी 1 लाख 64 हजार डाकघर के जरिये तिरंगे को पहुंचाने के लिए मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि पिछले साल की तरह इस साल भी हर घर तिरंगा अभियान सफल होगा.
ये भी पढ़ें: हाथ में तिरंगा लेकर बच्चों के साथ कदम से कदम मिलाकर चले सिंधिया, देशभक्ति नारे भी लगाएं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एमपी को दिया बड़ा गिफ्ट, यहां बनेगा आईटी और स्टार्टअप का हब |
'उपराष्ट्रपति से बदसलूकी करने वाले माफी मांगे'
केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अब कांग्रेस का ही एक काम है देश को विवादित मामलों में उलझाए रखना. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सदन में हुए हंगामे और विपक्ष द्वारा उपराष्ट्रपति को सभापति पद से हटाने की मांग को लेकर कहा कि "जिस तरह का व्यवहार और बदसलूकी सदन में सभापति के साथ की गई है,मेरा मानना है कि विपक्ष के एक-एक व्यक्ति को माफी मांगनी चाहिए. क्योंकि यह अपमान सदन के अध्यक्ष का ही नहीं बल्कि हमारे देश के उपराष्ट्रपति के साथ हमारे संविधान और तिरंगे का भी अपमान है."