ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि ''वे चाहे गुना से चुनाव लड़ें या ग्वालियर से चुनाव लड़े, वह पूरे प्रदेश को ही अपना परिवार मानते हैं.'' केन्द्रीय मंत्री सिंधिया गुरुवार रात ग्वालियर पहुंचे, जहां भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ''सिंधिया परिवार ने हमेशा प्रगति और विकास के लिए काम किया है. प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, अकाल और कोरोना के समय भी सिंधिया परिवार प्रदेश की जनता के साथ रहा है.'' इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा.
जन सेवा ही सिंधिया परिवार का मुख्य ध्येय
मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ''उनका परिवार का मुख्य ध्येय जन सेवा का रहा है. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह गुना से चुनाव लड़ें या ग्वालियर से चुनाव लड़े.'' उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय माधव सिंधिया का हवाला दिया. सिंधिया ने कहा कि ''उनके पिता ग्वालियर और गुना से कई बार सांसद रहे लेकिन ग्वालियर चंबल संभाग में उनकी सक्रियता और विकासशील सोच हमेशा साथ रही.''
Also Read: लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर 3 दिन के तूफानी दौरे पर सिंधिया, गुना-शिवपुरी में डालेंगे डेरा ग्वालियर में गोविंद सिंह राजपूत ने राहुल पर कसा तंज, कहा-गुना में होगी सिंधिया की ऐतिहासिक जीत |
सभी लोगों को उनका हक एवं पहचान मिले
नागरिकता संशोधन विधेयक यानी सीएए के बारे में मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि ''सभी लोगों को उनका हक एवं पहचान मिले, ताकि लोग इज्जत के साथ देश में जीवन यापन कर सकें. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा सीएए के विधेयक को लाया गया है.'' मंत्री सिंधिया ने ग्वालियर के नवनिर्मित राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट के लोकार्पण को एक महत्वपूर्ण कदम बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश का यह सबसे बड़ा एयरपोर्ट है और उसकी भव्यता भी देखते ही बनती है.