ETV Bharat / state

भिंड भेजी गईं उत्तरपुस्तिकाएं रहस्यमय तरीके से गायब, सैकड़ों छात्रों का भविष्य दांव पर - Jiwaji University Copies Missing

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 14, 2024, 9:02 PM IST

जीवाजी यूनिवर्सिटी और डाक विभाग की लापरवाही से सैकड़ों छात्रों का भविष्य दांव पर लग गया है. बीकॉम ऑनर्स और बीएससी ऑनर्स थर्ड सेमेस्टर की उत्तरपुस्तिकाएं जांचने के लिए भिंड भेजी गई थीं लेकिन कॉपियां वहां नहीं पहुंची.

JIWAJI UNIVERSITY COPIES MISSING
जीवाजी यूनिवर्सिटी की कॉपियां गायब (ETV Bharat)

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय और डाक विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बीकॉम और बीएससी ऑनर्स की सैकड़ों उत्तरपुस्तिकाएं गायब हो गई हैं. यह सभी कॉपियां डाक से मूल्यांकन के लिए भिंड के कॉलेज के लिए भेजी गई थीं लेकिन बीच में ही ये अचानक गायब हो गईं. अब छात्रों के हित को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन छात्र-छात्राओं को औसत अंक देने पर विचार कर रहा है.

उत्तरपुस्तिकाओं का बंडल गायब

जीवाजी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बीकॉम ऑनर्स और बीएससी ऑनर्स थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा जनवरी महीने में आयोजित की थी. इसके बाद कॉपी का मूल्यांकन कराया जाना था. अलग-अलग विषय की कॉपियां अलग-अलग मूल्यांकनकर्ताओं के पास भेजी जानी थी. इसी क्रम में बीकॉम ऑनर्स थर्ड सेमेस्टर की 50 और बीएससी ऑनर्स की 18 कॉपियों का बंडल स्पीड पोस्ट के जरिए भिंड भेजा गया था. लेकिन यह कॉपियां भिंड नहीं पहुंची. ऐसे में जब विश्वविद्यालय प्रबंधन ने भिंड शासकीय कॉलेज में कॉपियां के संबंध में जानकारी चाही तो उन्होंने बताया गया कि स्पीड पोस्ट का कोई भी डाक बंडल कॉलेज को नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें:

बंडल नहीं मिलने पर दिए जाएंगे औसत अंक

जीवाजी यूनिवर्सिटी के पीआरओ विमलेन्द्र सिंह राठौड़ का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन ने पोस्ट ऑफिस प्रबंधन से बातचीत की है. इसके बाद पोस्ट ऑफिस प्रबंधन कॉपियों की तलाश में जुट गया है. वैसे पूरी उम्मीद है कि वह बंडल मिल जाएगा लेकिन यदि नहीं मिलता है तो छात्र-छात्राओं को औसत अंक दिए जाने की प्रक्रिया पर विचार किया जा रहा है. बता दें कि यह पहला ऐसा मौका नहीं है जब विश्वविद्यालय की कॉपियां गायब हुई हैं, इससे पहले भी परीक्षा भवन से कॉपियां गायब हो चुकी हैं.

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय और डाक विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बीकॉम और बीएससी ऑनर्स की सैकड़ों उत्तरपुस्तिकाएं गायब हो गई हैं. यह सभी कॉपियां डाक से मूल्यांकन के लिए भिंड के कॉलेज के लिए भेजी गई थीं लेकिन बीच में ही ये अचानक गायब हो गईं. अब छात्रों के हित को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन छात्र-छात्राओं को औसत अंक देने पर विचार कर रहा है.

उत्तरपुस्तिकाओं का बंडल गायब

जीवाजी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बीकॉम ऑनर्स और बीएससी ऑनर्स थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा जनवरी महीने में आयोजित की थी. इसके बाद कॉपी का मूल्यांकन कराया जाना था. अलग-अलग विषय की कॉपियां अलग-अलग मूल्यांकनकर्ताओं के पास भेजी जानी थी. इसी क्रम में बीकॉम ऑनर्स थर्ड सेमेस्टर की 50 और बीएससी ऑनर्स की 18 कॉपियों का बंडल स्पीड पोस्ट के जरिए भिंड भेजा गया था. लेकिन यह कॉपियां भिंड नहीं पहुंची. ऐसे में जब विश्वविद्यालय प्रबंधन ने भिंड शासकीय कॉलेज में कॉपियां के संबंध में जानकारी चाही तो उन्होंने बताया गया कि स्पीड पोस्ट का कोई भी डाक बंडल कॉलेज को नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें:

छात्रों के काम की खबरः जीवाजी विश्वविद्यालय में एग्जाम देने के लिए नहीं हैं कॉपियां, जानें वजह

10वीं बोर्ड परीक्षा आंसरशीट में छात्रों ने रखा सौ-सौ का नोट, लिखा ओम नम: शिवाय, बस पास कराओ

उत्तर पुस्तिका में मूल्यांकनकर्ता ने लिखा "तुम्हारा बेड़ा पार नहीं हो सकता", छात्रा ने DAVV प्रशासन से की शिकायत

बंडल नहीं मिलने पर दिए जाएंगे औसत अंक

जीवाजी यूनिवर्सिटी के पीआरओ विमलेन्द्र सिंह राठौड़ का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन ने पोस्ट ऑफिस प्रबंधन से बातचीत की है. इसके बाद पोस्ट ऑफिस प्रबंधन कॉपियों की तलाश में जुट गया है. वैसे पूरी उम्मीद है कि वह बंडल मिल जाएगा लेकिन यदि नहीं मिलता है तो छात्र-छात्राओं को औसत अंक दिए जाने की प्रक्रिया पर विचार किया जा रहा है. बता दें कि यह पहला ऐसा मौका नहीं है जब विश्वविद्यालय की कॉपियां गायब हुई हैं, इससे पहले भी परीक्षा भवन से कॉपियां गायब हो चुकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.