ETV Bharat / state

ग्वालियर में हिट एंड रन का मामला, कार चालक ने पिता-पुत्र को मारी टक्कर, 100 मीटर तक घसीटा - Gwalior Hit and Run Case - GWALIOR HIT AND RUN CASE

ग्वालियर में एक कार चालक ने स्कूटी सवार पिता-पुत्र को टक्कर मारी, इसके बाद वह दोनों को 100 मीटर तक घसीटता रहा. घटना में पिता की मौत हो गई है, जबकि बेटे घायल है. इस हिट एंड रन मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है.

GWALIOR HIT AND RUN CASE
ग्वालियर में हिट एंड रन का मामला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 4, 2024, 5:39 PM IST

ग्वालियर: शहर में एक बार फिर हिट एंड रन का मामला सामने आया है. तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार पिता पुत्र को अपनी चपेट में ले लिया और करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गई. घटना में पिता विक्की शर्मा की मौत हो गई, जबकि बेटा आदित्य शर्मा घायल हुआ है. पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

कार चालक ने पिता-पुत्र को मारी टक्कर (ETV Bharat)

पिता-पुत्र को घसीटता ले गया कार चालक

घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसके आधार पर पुलिस कार चालक को ढूंढने की कोशिश कर रही है. दरअसल, विक्की शर्मा अपने बेटे आदित्य के साथ पानी की केन लेने गए हुए थे. वह स्कूटी पर सवार होकर वापस लौट रहे थे, तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. यह कार पिता-पुत्र को स्कूटी समेत 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गई. जिससे विक्की शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें बिरला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें कार चालक को देखा गया है. इसी आधार पर पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है. यह घटना कलेक्ट्रेट के पीछे पेट्रोल पंप के पास की बताई गई है. विश्वविद्यालय पुलिस में इस मामले में अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

यहां पढ़ें...

मुरैना में मजदूरी कर घर लौट रहे व्यक्ति की साइकिल लग्जरी गाड़ी में फंसी,एक किलोमीटर तक घसीटा

मध्यप्रदेश के सीहोर में युवक को कार से बांधकर 25 किमी तक घसीटा, दर्दनाक मौत

ग्वालियर में दो पक्षों के विवाद में चली गोली

इसके अलावा ग्वालियर शहर से एक और मामला सामने आया है. सिरोल थाना क्षेत्र में दो पक्षों के विवाद में पथराव और गोली चल गई. जिससे वहां पास में खेल रही 10 साल की बच्ची के पैर में गोली का छर्रा लग गया. घायल हालत में लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बच्ची के परिजनों की शिकायत पर करीब 6 लोगों पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

ग्वालियर: शहर में एक बार फिर हिट एंड रन का मामला सामने आया है. तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार पिता पुत्र को अपनी चपेट में ले लिया और करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गई. घटना में पिता विक्की शर्मा की मौत हो गई, जबकि बेटा आदित्य शर्मा घायल हुआ है. पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

कार चालक ने पिता-पुत्र को मारी टक्कर (ETV Bharat)

पिता-पुत्र को घसीटता ले गया कार चालक

घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसके आधार पर पुलिस कार चालक को ढूंढने की कोशिश कर रही है. दरअसल, विक्की शर्मा अपने बेटे आदित्य के साथ पानी की केन लेने गए हुए थे. वह स्कूटी पर सवार होकर वापस लौट रहे थे, तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. यह कार पिता-पुत्र को स्कूटी समेत 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गई. जिससे विक्की शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें बिरला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें कार चालक को देखा गया है. इसी आधार पर पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है. यह घटना कलेक्ट्रेट के पीछे पेट्रोल पंप के पास की बताई गई है. विश्वविद्यालय पुलिस में इस मामले में अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

यहां पढ़ें...

मुरैना में मजदूरी कर घर लौट रहे व्यक्ति की साइकिल लग्जरी गाड़ी में फंसी,एक किलोमीटर तक घसीटा

मध्यप्रदेश के सीहोर में युवक को कार से बांधकर 25 किमी तक घसीटा, दर्दनाक मौत

ग्वालियर में दो पक्षों के विवाद में चली गोली

इसके अलावा ग्वालियर शहर से एक और मामला सामने आया है. सिरोल थाना क्षेत्र में दो पक्षों के विवाद में पथराव और गोली चल गई. जिससे वहां पास में खेल रही 10 साल की बच्ची के पैर में गोली का छर्रा लग गया. घायल हालत में लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बच्ची के परिजनों की शिकायत पर करीब 6 लोगों पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.