ETV Bharat / state

ग्वालियर में स्कूल बना अखाड़ा, छात्र और शिक्षकों के बीच जमकर हुई थप्पड़बाजी, देखें वीडियो - Gwalior student and teachers fight

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 24, 2024, 3:06 PM IST

Updated : Aug 24, 2024, 3:28 PM IST

ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल में टीसी लेने गए एक दलित छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

GWALIOR STUDENT AND TEACHERS FIGHT
ग्वालियर में छात्र और शिक्षकों के बीच जमकर हुई थप्पडबाजी (ETV Bharat)

ग्वालियर: शहर के हजीरा थाना क्षेत्र के कांच मिल स्थित एक निजी स्कूल सीबीएस में दलित छात्र के साथ प्रिंसिपल सहित 3 शिक्षकों ने जमकर मारपीट की है. बाद में उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया. यह दलित नाबालिग छात्र अपनी टीसी लेने स्कूल गया था, जहां फीस को लेकर उसका प्रिंसिपल निशा सेंगर से विवाद हो गया. बहस के बीच प्रिंसिपल निशा सेंगर और छात्र के बीच हाथापाई शुरू हो गए. इसी दौरान वहां उप प्राचार्य राकेश सिंह और रजनी नामक शिक्षिका भी आ गए. फिर तीनों ने मिलकर छात्र के साथ मारपीट की.

ग्वालियर में छात्र और शिक्षकों के बीच जमकर हुई थप्पडबाजी (ETV Bharat)

सीबीएस स्कूल में टीसी लेने गया था छात्र

दरअसल, एक नाबालिग छात्र शुक्रवार दोपहर को सीबीएस स्कूल पहुंचा था. जहां उसने निशा सेंगर से अपनी टीसी मांगी. कक्षा 11 में फेल होने के बाद छात्र ने अपनी टीसी लेने की कोशिश की, लेकिन पूरी फीस जमा नहीं होने के कारण प्रिंसपल ने टीसी देने से मना कर दिया. इसी बीच बहस के बाद दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. फिलहाल यह पता नहीं चला है कि वास्तव में छात्र की फीस जमा है अथवा नहीं. वहीं स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में जो घटना कैद हुई है, उसमें दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर चिल्ला रहे हैं. साथ मारपीट के भी कुछ विजुअल कैमरे में कैद हुए हैं.

छात्र के आरोपों पर क्या बोलीं प्रिंसिपल

प्रिंसिपल निशा सेंगर ने बताया कि ''छात्र ने फीस नहीं भरी है, इसलिए उसे टीसी नहीं दी जा सकती. छात्र आते ही टीसी मांगने की जिद पर मुझे गाली-गलौज करने लगा और मुझे तमाचा मारते हुए मेरा गला दबाने का प्रयास किया. इसके बाद दो शिक्षकों ने आकर मेरा बचाव किया.'' वहीं पीड़ित छात्र का कहना है कि ''मैं पूरी फीस जमा कर चुका हूं. स्कूल के शिक्षक मुझे दलित जाति से होने के कारण समय-समय पर बेइज्जत करते रहते हैं. टीसी मांगने पर तीनों शिक्षकों ने मेरे साथ मारपीट की है.''

ये भी पढ़ें:

पुलिस वालों ने मेजर को पीटा तो भड़के पूर्व सैनिक, मामला गर्माया, सेना के अफसर भी मैदान में

अस्पताल में 3 दलित युवकों को डॉक्टर ने पीटा, कुर्सी पर बैठाकर बरसाए जूते, केस दर्ज

शिक्षकों के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा

वहीं, यह पूरी घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. मामले की गंभीरता देखते हुए हजीरा पुलिस ने छात्र की शिकायत पर प्रिंसिपल निशा सेंगर, रजनी और राकेश सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. निशा सेंगर की शिकायत पर छात्र को भी मारपीट और धमकाने का आरोपी बनाया गया है. प्रकरण में क्रॉस मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. हजीरा थाना प्रभारी शिव मंगल सेंगर ने बताया कि ''दोनों ही पक्षों ने शिकायत दर्ज कराई है. छात्र के चेहरे, गले और सिर में चोटों के निशान हैं. उसका मेडिकल कराया गया है. प्रिंसिपल और स्कूल के शिक्षकों राकेश व रजनी के खिलाफ दलित उत्पीड़न मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं छात्र के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ है.''

ग्वालियर: शहर के हजीरा थाना क्षेत्र के कांच मिल स्थित एक निजी स्कूल सीबीएस में दलित छात्र के साथ प्रिंसिपल सहित 3 शिक्षकों ने जमकर मारपीट की है. बाद में उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया. यह दलित नाबालिग छात्र अपनी टीसी लेने स्कूल गया था, जहां फीस को लेकर उसका प्रिंसिपल निशा सेंगर से विवाद हो गया. बहस के बीच प्रिंसिपल निशा सेंगर और छात्र के बीच हाथापाई शुरू हो गए. इसी दौरान वहां उप प्राचार्य राकेश सिंह और रजनी नामक शिक्षिका भी आ गए. फिर तीनों ने मिलकर छात्र के साथ मारपीट की.

ग्वालियर में छात्र और शिक्षकों के बीच जमकर हुई थप्पडबाजी (ETV Bharat)

सीबीएस स्कूल में टीसी लेने गया था छात्र

दरअसल, एक नाबालिग छात्र शुक्रवार दोपहर को सीबीएस स्कूल पहुंचा था. जहां उसने निशा सेंगर से अपनी टीसी मांगी. कक्षा 11 में फेल होने के बाद छात्र ने अपनी टीसी लेने की कोशिश की, लेकिन पूरी फीस जमा नहीं होने के कारण प्रिंसपल ने टीसी देने से मना कर दिया. इसी बीच बहस के बाद दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. फिलहाल यह पता नहीं चला है कि वास्तव में छात्र की फीस जमा है अथवा नहीं. वहीं स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में जो घटना कैद हुई है, उसमें दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर चिल्ला रहे हैं. साथ मारपीट के भी कुछ विजुअल कैमरे में कैद हुए हैं.

छात्र के आरोपों पर क्या बोलीं प्रिंसिपल

प्रिंसिपल निशा सेंगर ने बताया कि ''छात्र ने फीस नहीं भरी है, इसलिए उसे टीसी नहीं दी जा सकती. छात्र आते ही टीसी मांगने की जिद पर मुझे गाली-गलौज करने लगा और मुझे तमाचा मारते हुए मेरा गला दबाने का प्रयास किया. इसके बाद दो शिक्षकों ने आकर मेरा बचाव किया.'' वहीं पीड़ित छात्र का कहना है कि ''मैं पूरी फीस जमा कर चुका हूं. स्कूल के शिक्षक मुझे दलित जाति से होने के कारण समय-समय पर बेइज्जत करते रहते हैं. टीसी मांगने पर तीनों शिक्षकों ने मेरे साथ मारपीट की है.''

ये भी पढ़ें:

पुलिस वालों ने मेजर को पीटा तो भड़के पूर्व सैनिक, मामला गर्माया, सेना के अफसर भी मैदान में

अस्पताल में 3 दलित युवकों को डॉक्टर ने पीटा, कुर्सी पर बैठाकर बरसाए जूते, केस दर्ज

शिक्षकों के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा

वहीं, यह पूरी घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. मामले की गंभीरता देखते हुए हजीरा पुलिस ने छात्र की शिकायत पर प्रिंसिपल निशा सेंगर, रजनी और राकेश सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. निशा सेंगर की शिकायत पर छात्र को भी मारपीट और धमकाने का आरोपी बनाया गया है. प्रकरण में क्रॉस मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. हजीरा थाना प्रभारी शिव मंगल सेंगर ने बताया कि ''दोनों ही पक्षों ने शिकायत दर्ज कराई है. छात्र के चेहरे, गले और सिर में चोटों के निशान हैं. उसका मेडिकल कराया गया है. प्रिंसिपल और स्कूल के शिक्षकों राकेश व रजनी के खिलाफ दलित उत्पीड़न मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं छात्र के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ है.''

Last Updated : Aug 24, 2024, 3:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.