ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में 16 जून को अपनी स्कूटी पर बेटी के साथ आ रही महिला के गले से सोने की चेन लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने भिंड की सब्जी मंडी से गिरफ्तार कर लिया है. हैरानी वाली बात यह है कि आरोपी सनत कुमार जैन उर्फ पिंटू शातिर लुटेरा है. उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात में एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. यह व्यक्ति गुजरात में हुई लाखों की लूट का भी नामजद आरोपी है.
स्कूटी सवार महिला के गले से लूटी थी चेन
जानकारी के मुताबिक, थाटीपुर में रहने वाली रिचा मिश्रा नाम की महिला डांस क्लास से अपनी बेटी को लेकर स्कूटी पर मायके सेवा नगर जा रही थी. इसी दौरान गोविंदपुरी चौराहे के पास काली पल्सर पर सवार दो बदमाश उनके नजदीक आए और उनके गले से पेंडल लगी सोने की चेन लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की तमाम खोजबीन के बाद आरोपियों के बारे में जानकारी एकत्रित की.
ये भी पढ़ें: अशोकनगर में रिश्ता देखने गए परिवार को पसंद नहीं आई लड़की, लुटेरी दुल्हन ने बनाया शिकार भिंड में सर्राफा व्यापारी को लूटने के प्रयास में मारी गोली, बचाने आए साथी पर भी फायरिंग, दोनों गंभीर |
आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं कई मामले
एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा के मुताबिक, ''पुलिस को पता चला कि वारदात में शामिल एक बदमाश भिंड में सब्जी मंडी के पास खड़ा हुआ है. इस सूचना पर क्राइम ब्रांच और विश्वविद्यालय थाना पुलिस भिंड पहुंच गई और उन्होंने इटावा (यूपी) के लालपुरा में रहने वाले सनत कुमार जैन उर्फ पिंटू को अपनी हिरासत में ले लिया. पूछताछ करने पर पता चला कि इसके खिलाफ गुजरात में लाखों की लूट के अपराध दर्ज हैं. यह आरोपी 3 महीने पहले ही जेल से छूटा है. 16 जून को महिला को लूटने के लिए वह अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल से ग्वालियर आया था. आरोपी के पास से चोरी की गई चेन और अपराध में शामिल बाइक बरामद की गई है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है.'' उम्मीद की जा रही है कि सनत कुमार जैन उर्फ पिंटू से पूछताछ में कई और वारदातों का खुलासा हो सकता है.