ग्वालियर: उपनगर ग्वालियर के घास मंडी इलाके में एक लड़की अपने घर में संदिग्ध अवस्था में मृत मिली है. लड़की के माता-पिता ने बेटी के साथ दुष्कर्म करके उसकी हत्या का आरोप लगाया है. घटना के समय लड़की घर में अकेली थी और कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा है. सब्जी के छीटों के निशान दिवार पर मिले हैं. घटना में प्रेम प्रसंग का मामला भी सामने आया है. पुलिस ने शव के कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
छत से जाकर देखा तो पड़ा था शव
मृतका के माता-पिता घर से कुछ ही दूरी पर सब्जी की दुकान लगाते हैं. दंपति ज्यादा समय दुकान पर ही रहते हैं. उनकी 19 वर्षीय इकलौती बेटी घर पर अकेली थी. रविवार की रात लगभग 12 बजे लड़की के माता-पिता दुकान बंद करके घर पहुंचे. वो जब घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था. उन्होंने बेटी को आवाज लगाई, लेकिन अन्दर से कोई आवाज नहीं आई. जब अन्दर से दरवाजा नहीं खुला तो पिता ने किसी तरह छत पर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. बेटी अन्दर कमरे में मृत अवस्था में पड़ी थी.
परिजन ने हत्या का लगाया आरोप
परिवार वालों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लड़की के माता-पिता ने बेटी के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या का आरोप लगाया है. घटना वाले कमरे में चारों तरफ सामान बिखरा पड़ा था. दिवारों पर सब्जी के छीटों के निशान थे. जिससे हत्या की आशंका लगाई जा रही है. पुलिस हत्या है या आत्महत्या इसकी गुत्थी सुलझाने में जुट गई है.
पत्थर से कुचला सिर, जिस्म से सारे कपड़े गायब, रेलवे ट्रैक पर दिव्यांग युवती का शव मिलने से सनसनी बेटी को मैसेज भेजकर लिखा 'सुसाइड के लिए मैं ही जिम्मेदार', सेक्युरिटी एजेंसी संचालक ने जान दी |
प्रेम प्रसंग का मामला भी सामने आया
लड़की के परिजन ने बताया कि, 'भतीजी का पहले मोहल्ले के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग था, लेकिन दोनों में ब्रेकअप हो गया था. वह युवक लड़की को अक्सर धमकी देता था. वो शादी के लिए लड़की और उसके घरवालों पर दबाव बनाता था.' इसलिए घरवालों को आशंका है कि लड़की के एक्स आशिक ने उसके घर में अकेले होने का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है, इसके बाद उसकी हत्या कर दी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि, 'पड़ोसी के साथ उसके पिता की मारपीट भी हुई थी, जिसमें मृतका गवाह भी थी.'