ग्वालियर। जीवाजी यूनिवर्सिटी से एमए कर रहे प्रमोद दंडोतिया पिछले तीन महीने से परेशान हैं. इस छात्र के पैन कार्ड से अज्ञात लोगों ने एक फर्म का गठन कर लिया. जिससे पिछले तीन सालों में लगभग 46 करोड़ से ज्यादा का लेनदेन किया गया है. छात्र को इस ट्रांजेक्शन का पता उस समय लगा, जब उसके पास आयकर विभाग का नोटिस पहुंचा. आयकर विभाग अफसरों ने उस पर टैक्स चोरी करने का आरोप लगाया है. छात्र ने ग्वालियर कलेक्टर सहित पुलिस से इस मामले की शिकायत की है.
छात्र के एकाउंट से कोई लेन-देन नहीं हुआ
ग्वालियर जिले के हस्तिनापुर का रहने वाला प्रमोद दंडोतिया जीवाजी विश्वविद्यालय से एमए अंग्रेजी की पढ़ाई कर रहे हैं. उसका कहना है कि वह अपनी फीस आदि जमा करने के लिए कई बार पैन कार्ड का इस्तेमाल कर चुका है. वह बेहद गरीब है. छात्र ने संभावना जताई है कि किसी ने उसके पैन कार्ड की कॉपी कर उसके नाम से फर्म बना ली. यह फर्म दिल्ली और पुणे में कार्यरत बताई गई है. खास बात ये है कि 3 सालों के दौरान छात्र के अकाउंट में कोई पैसा आया, न ही पैसा गया.
ये खबरें भी पढ़ें... सायबर ठगों ने बैंक खाते से रकम निकालने के नए तरीके निकालें, धोखाधड़ी से बचना है तो ये काम करें ऑनलाइन जॉब सर्च करते समय रहें बेहद सावधान, जालसाजों ने युवक से ठगे 1 करोड़ 35 लाख |
पुलिस ने सायबर सेल में शिकायत दर्ज कराने की दी सलाह
गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाला प्रमोद दंडोतिया करोड़ों के लेनदेन में अपने नाम का इनकम टैक्स का नोटिस मिलते ही भौंचक्का रह गया. छात्र के पास 27 जनवरी को पहली बार इनकम टैक्स का नोटिस आया था, इसके बाद वह इनकम टैक्स, जीएसटी डिपार्टमेंट कलेक्टर और पुलिस के आला अधिकारियों से मिल चुका है लेकिन उसकी किसी ने मदद नहीं की. यह छात्र शुक्रवार को भी क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी के पास पहुंचा और अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया. छात्र को पुलिस ने सायबर सेल में शिकायत दर्ज कराने को कहा है. वहीं आयकर विभाग के अफसर ने छात्रा को पुलिस के पास जाकर अपने साथ हुए फ्रॉड की प्राथमिकी की दर्ज कराकर उसकी प्रति डिपार्टमेंट में जमा कराने को कह रहे हैं. इस मामले में एडिशनल एसपी सियाज के एम का कहना है मामले की जांच की जा रही है.