ग्वालियर। आईजी ऑफिस में पदस्थ एक महिला एएसआई और एक आरक्षक के संदिग्ध रूप से गायब होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. दोनों चुनाव ड्यूटी पर गये थे लेकिन ड्यूटी पूरी करने के बाद से लापता हैं. इसकी शिकायत भी दोनों लापता पुलिसकर्मियों के परिजन ने आईजी से की. परिजनों ने आईजी को ये भी बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है. दोनों के परिजनों ने पुलिस थाने में गुमशुदुगी का मामला दर्ज कराया है.
चुनाव ड्यूटी करने के बाद हुए गायब
आईजी ग्वालियर रेंज के ऑफिस में आरक्षक अखंड प्रतापसिंह यादव और महिला एएसआई निशा जैन बीते 7 मई से लापता हैं. दोनों ही कर्मचारियों को लोकसभा चुनाव के दौरान 7 मई की ड्यूटी पर भेज गया था. दोनों ने अपनी ड्यूटी पर मौजूदगी दर्ज करायी लेकिन उसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं है. दोनों के परिजनों ने 9 मई को शहर के कंपू पुलिस थाने में गुमशुदगी भी दर्ज करायी. लापता होने के 6 दिन बाद भी जब दोनों का कुछ पता नहीं चला तो परिजन ने ग्वालियर आईजी अरविंद सक्सेना से भी मुलाकात की. हालांकि ने बिना सूचना दिए ड्यूटी पर ना आने को लेकर लापरवाही मानते हुए आईजी ने दोनों को सस्पेंड भी कर दिया है.
ये खबरें भी पढ़ें... सिर पर ऐसा चढ़ा इंस्टाग्राम वाला प्यार, दो बच्चों की मां पति को छोड़ इंस्टा प्रेमी के साथ फरार |
दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में रचाया विवाह
आईजी अरविंद कुमार सक्सेना ने बताया "दोनों ने 7 मई को चुनाव में अपनी ड्यूटी पूरी की और घर चले गये. वे 8 मई को घर से ड्यूटी के लिए निकले लेकिन ऑफिस नहीं आये. जब बिना किसी पूर्व सूचना के 9 मई को भी वे कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की गई. सोमवार को दोनों पुलिसकर्मियों ने सूचना दी कि कि वे शादी करना चाहते थे लेकिन दोनों के ही परिजन शादी के खिलाफ हैं. ऐसे में उन्होंने दिल्ली जाकर आर्य समाज मंदिर में विवाह कर लिया है."