ग्वालियर : जिला न्यायालय में जज के साथ ही पूर्व बैंक मैनेजर ने अभद्रता की. जज ने उसे समझाने की काफी कोशिश की लेकिन वह बेलगाम होता गया. इसके बाद जज ने तुरंत पुलिस बुलाई. पुलिस ने पूर्व बैंक मैनेजर को हिरासत में लिया और थाने ले गए. उससे पुलिस पूछताछ कर रही है. न्यायालय के रीडर जितेंद्र मिश्रा ने पूर्व बैंक मैनेजर समीर शर्मा के खिलाफ जज को धमकाने और गलत शब्द कहने के साथ ही न्यायालयीन कार्रवाई को बाधित करने का मुकदमा दर्ज कराया है.
पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी पुलिस
ग्वालियर की विश्वविद्यालय थाना पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी. शासकीय अधिवक्ता धर्मेंद्र शर्मा के मुताबिक "पूर्व बैंक मैनेजर अपने किसी प्रकरण के सिलसिले में कोर्ट रूम नंबर 208 में जेएमएफसी राकेश कुमार मरावी के न्यायालय में आया था. जहां उसने जज से ही बहस करना शुरू कर दी. जज ने उसे समझाने की कोशिश की. अधिवक्ताओं ने भी पूर्व बैंक मैनेजर को शांत कराने की कोशिश की लेकिन वह बेलगाम होता गया."
- झोपड़ी वाले विधायक से डॉक्टर ने की बदसलूकी, आम आदमी समझ कर दी गालियां
- चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची गर्भवती से कांस्टेबल ने की बदसलूकी
आरोपी पहले भी कोर्ट रूम में कर चुका है हंगामा
इसके बाद जेएमएफसी मरावी ने मौके पर ही विश्वविद्यालय पुलिस को बुलवाया और पूर्व बैंक मैनेजर समीर शर्मा को उसके हवाले कर दिया. विश्वविद्यालय पुलिस ने जेएमएफसी के रीडर जितेंद्र मिश्रा की रिपोर्ट पर आरोपी समीर शर्मा पर मुकदमा दर्ज किया है. शासकीय अधिवक्ता धर्मेंद्र शर्मा के मुताबिक "आरोपी समीर शर्मा अक्सर अपने प्रकरण के सिलसिले में न्यायालय में आते हैं और विधि विरुद्ध आचरण करते हैं. उन्हें कई बार पूर्व में भी समझाया गया है. बुधवार को तो उन्होंने हद ही कर दी. इसलिए उसे पुलिस के हवाले किया गया है."