ग्वालियर। जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में नाबालिग और 12 साल की मासूम के साथ दुराचार का मामला सामने आया है. पहली घटना जिले के घाटीगांव थाना क्षेत्र की है. जहां लड़की के रिश्तेदार ने ही उसके माता-पिता की गैर मौजूदगी का फायदा उठाते हुए दुष्कर्म किया और लड़की को धमका कर फरार हो गया. जबकि दूसरी घटना बहोडापुर क्षेत्र की है. पुलिस ने दोनों ही मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक आरोपी अभी भी फरार है. गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी पीड़िता का मामा बताया जा रहा है.
कलयुगी मामा ने किया दुष्कर्म
घाटीगांव इलाके में रहने वाली एक 12 साल की लड़की अपने छोटे भाई के साथ घर में मौजूद थी. लड़की के माता-पिता मजदूरी के लिए घर से बाहर गए हुए थे. इसी बीच लड़की का रिश्ते में मामा लगने वाला एक व्यक्ति घर आ गया और उसने लड़की को डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद लड़की को धमकाकर मौके से फरार हो गया. माता-पिता के घर लौटने के बाद पीड़िता ने आपबीती परिजनों को बताई. परिजनों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी. तब घाटीगांव पुलिस ने आरोपी मामा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: मंदिर में पुजारी ने की आत्महत्या, गर्भ गृह में मिला शव, ग्रामीणों का दावा-भगवान शिव से करते थे बातें दूध की आड़ में चल रहा था शराब का गोरखधंधा, पुलिस के हाथ लगा अवैध शराब का बड़ा जखीरा |
इसी तरह शनिवार को बहोडापुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग के साथ एक परिचित युवक ने रेप किया. आरोपी बहला फुसलाकर पड़ाव थाना क्षेत्र के खेड़ापति कॉलोनी केगेस्ट हाउस में नाबालिग को ले गया. जहां उसका दोस्त विकेश सेंगर पहले से ही मौजूद था. इसके बाद आरोपी और उसके दोस्त ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दो आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 17 साल की पीड़िता बहोडापुर क्षेत्र में रहती है. पुलिस ने आरोपी आयुष की गिरफ्तारी कर ली है और दूसरे आरोपी विकेश सेंगर की तलाश जारी है. ग्वालियर सीएसपी अशोक जादौन के मुताबिक, इन दोनों मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दो आरोपी गिरफ्तार भी कर लिए गए हैं जबकि एक आरोपी फरार है.