ETV Bharat / state

दलितों को मंदिर में पूजा करने से रोकने का आरोप, पुलिस के साथ झड़प - GWALIOR DALITS STOPPED TO WORSHIP

ग्वालियर में दलितों को पूजा करने से रोकने का लगा आरोप. समझाइश देने पहुंचे सब इंस्पेक्टर से विवाद, मारपीट का वीडियो आया सामने.

GWALIOR DALITS STOPPED TO WORSHIP
मंदिर में पूजा करने से रोकने का मामला दर्ज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 20, 2024, 8:12 PM IST

Updated : Oct 20, 2024, 8:24 PM IST

ग्वालियर: शहर के हजीरा थाना क्षेत्र के जत्ती की लाइन में मंदिर पर पूजा करने को लेकर दलित और ओबीसी समाज के लोगों के बीच विवाद सामने आया है. जिसकी सूचना के बाद मौके पर सब इंस्पेक्टर पहुंचे और मंदिर पर पूजा करने से रोकने वाले परिवार को समझाने की कोशिश की. इस बीच दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया. वहीं, बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर के साथ परिवार के लोगों ने मारपीट की. जिसके बाद सब इंस्पेक्टर हरेंद्र भदौरिया ने भी लाठी का प्रयोग किया. इसको लेकर एक वीडियो भी सामने आया है.

पूजा करने से रोकने का मामला दर्ज

हजीरा थाना क्षेत्र के रहने वाले दलित परिवार के सदस्य की शिकायत पर भी ओबीसी परिवार के खिलाफ सार्वजनिक मंदिर में पूजा अर्चना करने से रोकने का मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, सब इंस्पेक्टर भदौरिया की शिकायत पर ओबीसी परिवार के 4 सदस्यों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है.

समझाइश देने पहुंचे सब इंस्पेक्टर से मारपीट (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

छतरपुर में हैवानियत, युवक को निर्वस्त्र कर बेल्ट से पीटा, जूते पर थूक नाबालिग से चटवाया

अतिक्रमण हटाने गए वनकर्मियों पर गंभीर आरोप, आदिवासियों पर बरसाईं लाठियां

आरोपियों की तलाश जारी

थाना प्रभारी शिवमंगल सेंगर ने बताया कि "जत्ती कॉलोनी वालों ने शिकायत की थी कि उन्हें मंदिर में पूजा नहीं करने दिया जा रहा है. इसकी समझाइश देने के लिए सब इंस्पेक्टर गए थे. जिसके बाद लोगों ने पुलिस से विवाद किया. इसके बाद सब इंस्पेक्टर भदौरिया और कॉलोनी वालों के अन्य प्रकरण के आधार पर ओबीसी परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है."

ग्वालियर: शहर के हजीरा थाना क्षेत्र के जत्ती की लाइन में मंदिर पर पूजा करने को लेकर दलित और ओबीसी समाज के लोगों के बीच विवाद सामने आया है. जिसकी सूचना के बाद मौके पर सब इंस्पेक्टर पहुंचे और मंदिर पर पूजा करने से रोकने वाले परिवार को समझाने की कोशिश की. इस बीच दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया. वहीं, बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर के साथ परिवार के लोगों ने मारपीट की. जिसके बाद सब इंस्पेक्टर हरेंद्र भदौरिया ने भी लाठी का प्रयोग किया. इसको लेकर एक वीडियो भी सामने आया है.

पूजा करने से रोकने का मामला दर्ज

हजीरा थाना क्षेत्र के रहने वाले दलित परिवार के सदस्य की शिकायत पर भी ओबीसी परिवार के खिलाफ सार्वजनिक मंदिर में पूजा अर्चना करने से रोकने का मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, सब इंस्पेक्टर भदौरिया की शिकायत पर ओबीसी परिवार के 4 सदस्यों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है.

समझाइश देने पहुंचे सब इंस्पेक्टर से मारपीट (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

छतरपुर में हैवानियत, युवक को निर्वस्त्र कर बेल्ट से पीटा, जूते पर थूक नाबालिग से चटवाया

अतिक्रमण हटाने गए वनकर्मियों पर गंभीर आरोप, आदिवासियों पर बरसाईं लाठियां

आरोपियों की तलाश जारी

थाना प्रभारी शिवमंगल सेंगर ने बताया कि "जत्ती कॉलोनी वालों ने शिकायत की थी कि उन्हें मंदिर में पूजा नहीं करने दिया जा रहा है. इसकी समझाइश देने के लिए सब इंस्पेक्टर गए थे. जिसके बाद लोगों ने पुलिस से विवाद किया. इसके बाद सब इंस्पेक्टर भदौरिया और कॉलोनी वालों के अन्य प्रकरण के आधार पर ओबीसी परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है."

Last Updated : Oct 20, 2024, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.