ग्वालियर। पुलिस से बचने के लिए बदमाशों ने उसी के नाम का सहारा लिया. वाहन में नंबर की जगह पुलिस लिखकर लुटेरों ने कई दिनों तक छकाया. आखिरकार लुटेरों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई और पुलिस पीछा करती हुई बदमाशों तक पहुंच गई. महिला से मंगलसूत्र लूटने वाले दोनों बदमाशों को पुलिस ने मुरैना जिले के अंबाह से गिरफ्तार कर लिया. ये अपराधी बहुत शातिर हैं. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
पीछा करके महिला के गले से मंगलसूत्र लूटा
उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले महिला के गले से दो बाइक सवार बदमाशों ने मंगलसूत्र लूट लिया था. पुलिस को चकमा देने के लिए बदमाशों ने बाइक पर पुलिस लिखवा लिया था. सीसीटीवी फुटेज में नंबर प्लेट पर पुलिस लिखा देखकर बाइक और लुटेरों का ठिकाना मिल गया. बता दें कि बीते दिनों अभिनंदन वाटिका के पास एक महिला से उसका मंगलसूत्र लूट लिया गया था. मंगलसूत्र को दुष्यंत शर्मा अंबाह मुरैना और उसके साथी वीरप्रताप उर्फ पन्चू तोमर खनेता मुरैना ने लूटा था.
ये खबरें भी पढ़ें... इंदौर के पास सिमरोल में लूटने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड पर खर्च करते थे लूट की राशि मुरैना की गैंग ने बैंगलोर में लूट की घटना को दिया अंजाम, ग्वालियर से आरोपी गिरफ्तार |
जेल से निकलकर करने लगे झपटमारी
मामले के अनुसार दंपती घर से शादी में शामिल होने के लिए निकले थे. रास्ते में दुष्यंत शर्मा और पंचू तोमर की नजर महिला के गले में मंगलसूत्र पर पड़ी. लुटेरों ने उनका पीछा कर उन्हें लूट लिया. दुष्यंत और पंचू ने खुलासा किया वे अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए लुटेरे बने. इसके अलावा वे तीन लूट और कर चुके हैं. जेल में दोनों की दोस्ती हुई थी. इसके बाद जेल से बाहर निकलकर वे झपटमारी करने लगे. दुष्यंत बाइक ड्राइव करता था, पंचू झपट्टा मारता था. इस मामले में एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि बदमाशों से पूछताछ की जा रही है.