ETV Bharat / state

ग्वालियर में बाइक पर पुलिस लिखकर वारदात करते थे बदमाश, आखिरकार दबोचे - gwalior criminals arrest - GWALIOR CRIMINALS ARREST

ग्वालियर में पुलिस ने दो ऐसे लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो अपनी बाइक में पुलिस लिखकर वारदात कर रहे थे. सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने दोनों को दबोच लिया.

gwalior criminals arrest
ग्वालियर में पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 3:29 PM IST

ग्वालियर पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार

ग्वालियर। पुलिस से बचने के लिए बदमाशों ने उसी के नाम का सहारा लिया. वाहन में नंबर की जगह पुलिस लिखकर लुटेरों ने कई दिनों तक छकाया. आखिरकार लुटेरों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई और पुलिस पीछा करती हुई बदमाशों तक पहुंच गई. महिला से मंगलसूत्र लूटने वाले दोनों बदमाशों को पुलिस ने मुरैना जिले के अंबाह से गिरफ्तार कर लिया. ये अपराधी बहुत शातिर हैं. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

gwalior criminals arrest
ग्वालियर में बाइक पर पुलिस लिखकर वारदात करते थे बदमाश

पीछा करके महिला के गले से मंगलसूत्र लूटा

उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले महिला के गले से दो बाइक सवार बदमाशों ने मंगलसूत्र लूट लिया था. पुलिस को चकमा देने के लिए बदमाशों ने बाइक पर पुलिस लिखवा लिया था. सीसीटीवी फुटेज में नंबर प्लेट पर पुलिस लिखा देखकर बाइक और लुटेरों का ठिकाना मिल गया. बता दें कि बीते दिनों अभिनंदन वाटिका के पास एक महिला से उसका मंगलसूत्र लूट लिया गया था. मंगलसूत्र को दुष्यंत शर्मा अंबाह मुरैना और उसके साथी वीरप्रताप उर्फ पन्चू तोमर खनेता मुरैना ने लूटा था.

gwalior criminals arrest
ग्वालियर में बाइक पर पुलिस लिखकर वारदात करते थे बदमाश
gwalior criminals arrest
ग्वालियर में बाइक पर पुलिस लिखकर वारदात करते थे बदमाश

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर के पास सिमरोल में लूटने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड पर खर्च करते थे लूट की राशि

मुरैना की गैंग ने बैंगलोर में लूट की घटना को दिया अंजाम, ग्वालियर से आरोपी गिरफ्तार

जेल से निकलकर करने लगे झपटमारी

मामले के अनुसार दंपती घर से शादी में शामिल होने के लिए निकले थे. रास्ते में दुष्यंत शर्मा और पंचू तोमर की नजर महिला के गले में मंगलसूत्र पर पड़ी. लुटेरों ने उनका पीछा कर उन्हें लूट लिया. दुष्यंत और पंचू ने खुलासा किया वे अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए लुटेरे बने. इसके अलावा वे तीन लूट और कर चुके हैं. जेल में दोनों की दोस्ती हुई थी. इसके बाद जेल से बाहर निकलकर वे झपटमारी करने लगे. दुष्यंत बाइक ड्राइव करता था, पंचू झपट्टा मारता था. इस मामले में एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि बदमाशों से पूछताछ की जा रही है.

ग्वालियर पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार

ग्वालियर। पुलिस से बचने के लिए बदमाशों ने उसी के नाम का सहारा लिया. वाहन में नंबर की जगह पुलिस लिखकर लुटेरों ने कई दिनों तक छकाया. आखिरकार लुटेरों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई और पुलिस पीछा करती हुई बदमाशों तक पहुंच गई. महिला से मंगलसूत्र लूटने वाले दोनों बदमाशों को पुलिस ने मुरैना जिले के अंबाह से गिरफ्तार कर लिया. ये अपराधी बहुत शातिर हैं. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

gwalior criminals arrest
ग्वालियर में बाइक पर पुलिस लिखकर वारदात करते थे बदमाश

पीछा करके महिला के गले से मंगलसूत्र लूटा

उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले महिला के गले से दो बाइक सवार बदमाशों ने मंगलसूत्र लूट लिया था. पुलिस को चकमा देने के लिए बदमाशों ने बाइक पर पुलिस लिखवा लिया था. सीसीटीवी फुटेज में नंबर प्लेट पर पुलिस लिखा देखकर बाइक और लुटेरों का ठिकाना मिल गया. बता दें कि बीते दिनों अभिनंदन वाटिका के पास एक महिला से उसका मंगलसूत्र लूट लिया गया था. मंगलसूत्र को दुष्यंत शर्मा अंबाह मुरैना और उसके साथी वीरप्रताप उर्फ पन्चू तोमर खनेता मुरैना ने लूटा था.

gwalior criminals arrest
ग्वालियर में बाइक पर पुलिस लिखकर वारदात करते थे बदमाश
gwalior criminals arrest
ग्वालियर में बाइक पर पुलिस लिखकर वारदात करते थे बदमाश

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर के पास सिमरोल में लूटने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड पर खर्च करते थे लूट की राशि

मुरैना की गैंग ने बैंगलोर में लूट की घटना को दिया अंजाम, ग्वालियर से आरोपी गिरफ्तार

जेल से निकलकर करने लगे झपटमारी

मामले के अनुसार दंपती घर से शादी में शामिल होने के लिए निकले थे. रास्ते में दुष्यंत शर्मा और पंचू तोमर की नजर महिला के गले में मंगलसूत्र पर पड़ी. लुटेरों ने उनका पीछा कर उन्हें लूट लिया. दुष्यंत और पंचू ने खुलासा किया वे अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए लुटेरे बने. इसके अलावा वे तीन लूट और कर चुके हैं. जेल में दोनों की दोस्ती हुई थी. इसके बाद जेल से बाहर निकलकर वे झपटमारी करने लगे. दुष्यंत बाइक ड्राइव करता था, पंचू झपट्टा मारता था. इस मामले में एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि बदमाशों से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.