ETV Bharat / state

ग्वालियर पुलिस बनी व्यापारी, फिल्मी स्टाइल में यूपी पहुंच दिखाने लगी हनक, अपराधी कांपे - Crime branch arrested accused - CRIME BRANCH ARRESTED ACCUSED

ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने ठगी के मामलों में फरार चल रहे एक आरोपी को उत्तर प्रदेश के जसवंत नगर से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 13 लोगों से करीब 18 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी. उसके बाद भिंड से फरार होकर जसवंत नगर की सब्जी मंडी में सब्जी कारोबारी बन गया था.

crime branch arrested accused
आरोपी को पकड़ने के लिए व्यापारी बनी ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 16, 2024, 3:52 PM IST

Updated : Apr 16, 2024, 4:36 PM IST

आरोपी को पकड़ने के लिए व्यापारी बनी ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस

ग्वालियर। अक्सर अंडरकवर होकर काम करते हुए पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारियों को फिल्मों में दिखाया जाता है. रियल और रील लाइफ में काफी अंतर भी होता है. लेकिन ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक ऐसा ही कारनामा करके दिखाया है. जहां पुलिस ने ठगी के मामलों में फरार चल रहे एक आरोपी को उत्तर प्रदेश के आगरा पहुंचकर फिल्मी तरीके से गिरफ्तार किया है.

व्यापार में हुआ घाटा तो लोगों को लगाया चूना

जानकारी के मुताबिक कुलदीप सिंह मूल रूप से भिंड ज़िले के ऊमरी क्षेत्र का रहने वाला है और उसने दो साल पहले ग्वालियर के थाटीपुर में किराना का कारोबार भी शुरू किया था. लेकिन जल्द ही उसे व्यापार में घाटा लग गया. जिसके बाद उसने 13 अलग-अलग लोगों से करीब 18 लाख रुपए कारोबार के नाम पर उधार ले लिए और बदले में गारंटी के तौर पर बकायादारों को अपने बैंक के चेक भी दे दिए. फिर जब रुपए लौटाने का समय आया तो आरोपी कुलदीप ग्वालियर से रफू चक्कर हो गया.

कोर्ट ने आरोपी को सुनाई थी 6 माह की सजा

जब कई दिनों तक कुलदीप का कुछ पता नहीं चला तो रुपए उधार देने वालों ने उसके द्वारा दिए गए चेक बैंक में जमा किए, लेकिन वह भी बाउंस हो गए. इसके बाद सभी पीड़ितों ने आरोपी के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज कराया. जिसमें न्यायालय ने आरोपी कुलदीप को 6 माह की सजा सुनाई. लेकिन जेल पहुंचने के लिए आरोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर था. पुलिस लगातार कुलदीप की तलाश में उसके गांव व क्षेत्र में चक्कर काटती रही लेकिन कुलदीप पुलिस को नहीं मिला.

आलू के सौदे के बहाने बुलाया और दबोच लिया

हाल ही में ग्वालियर क्राइम ब्रांच को पता चला कि ठगी का आरोपी कुलदीप पिछले कई महीनों से उत्तर प्रदेश के जसवंत नगर की सब्जी मंडी में सब्जी कारोबारी बनकर छिपा हुआ है. जानकारी की पुष्टि होने पर क्राइम ब्रांच की टीम जसवंत नगर पहुंची और टीम के दो सदस्य अजय और मनोज सब्जी व्यापारी बनकर मंडी गए. दोनों ने आसपास के लोगों के जरिए कुलदीप को आलू के सौदे के नाम पर मंडी में बुलाया. जब आरोपी मंडी पहुंचा तो उसके कुछ समझने से पहले ही क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे धर दबोचा. फिलहाल क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी की गिरफ्तारी कर उसे ग्वालियर ले आई है और पूछताछ में जुटी है.

ये भी पढ़ें:

बीमा की रकम हड़पने पत्नी ने रची थी पति की हत्या की साजिश, चार साथियों के साथ मिलकर लगाया था ठिकाने

महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के नाम पर ठगी का खेल, पैसे लेकर मंदिर के सेवक ने किया खेल

पुणे और बेंगलुरु की तरह आईटी हब बनते-बनते रह गया जबलपुर, जानिए क्या है वजह

एक दर्जन से अधिक लोगों के साथ की थी धोखाधड़ी

इस मामले में जानकारी देते हुए ग्वालियर क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केएम सियाज - ''ग्वालियर के थाटीपुर का रहने वाले आरोपी कुलदीप सिंह एक दर्जन से अधिक लोगों को 18 लाख का चूना लगाकर फरार हो गया था. जिसकी शिकायत के बाद मामला दर्ज हुआ था और कोर्ट ने उसे 6 महीने की सजा भी सुनाई है, लेकिन आरोपी पुलिस की पहुंच से बाहर था''.

आरोपी को पकड़ने के लिए व्यापारी बनी ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस

ग्वालियर। अक्सर अंडरकवर होकर काम करते हुए पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारियों को फिल्मों में दिखाया जाता है. रियल और रील लाइफ में काफी अंतर भी होता है. लेकिन ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक ऐसा ही कारनामा करके दिखाया है. जहां पुलिस ने ठगी के मामलों में फरार चल रहे एक आरोपी को उत्तर प्रदेश के आगरा पहुंचकर फिल्मी तरीके से गिरफ्तार किया है.

व्यापार में हुआ घाटा तो लोगों को लगाया चूना

जानकारी के मुताबिक कुलदीप सिंह मूल रूप से भिंड ज़िले के ऊमरी क्षेत्र का रहने वाला है और उसने दो साल पहले ग्वालियर के थाटीपुर में किराना का कारोबार भी शुरू किया था. लेकिन जल्द ही उसे व्यापार में घाटा लग गया. जिसके बाद उसने 13 अलग-अलग लोगों से करीब 18 लाख रुपए कारोबार के नाम पर उधार ले लिए और बदले में गारंटी के तौर पर बकायादारों को अपने बैंक के चेक भी दे दिए. फिर जब रुपए लौटाने का समय आया तो आरोपी कुलदीप ग्वालियर से रफू चक्कर हो गया.

कोर्ट ने आरोपी को सुनाई थी 6 माह की सजा

जब कई दिनों तक कुलदीप का कुछ पता नहीं चला तो रुपए उधार देने वालों ने उसके द्वारा दिए गए चेक बैंक में जमा किए, लेकिन वह भी बाउंस हो गए. इसके बाद सभी पीड़ितों ने आरोपी के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज कराया. जिसमें न्यायालय ने आरोपी कुलदीप को 6 माह की सजा सुनाई. लेकिन जेल पहुंचने के लिए आरोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर था. पुलिस लगातार कुलदीप की तलाश में उसके गांव व क्षेत्र में चक्कर काटती रही लेकिन कुलदीप पुलिस को नहीं मिला.

आलू के सौदे के बहाने बुलाया और दबोच लिया

हाल ही में ग्वालियर क्राइम ब्रांच को पता चला कि ठगी का आरोपी कुलदीप पिछले कई महीनों से उत्तर प्रदेश के जसवंत नगर की सब्जी मंडी में सब्जी कारोबारी बनकर छिपा हुआ है. जानकारी की पुष्टि होने पर क्राइम ब्रांच की टीम जसवंत नगर पहुंची और टीम के दो सदस्य अजय और मनोज सब्जी व्यापारी बनकर मंडी गए. दोनों ने आसपास के लोगों के जरिए कुलदीप को आलू के सौदे के नाम पर मंडी में बुलाया. जब आरोपी मंडी पहुंचा तो उसके कुछ समझने से पहले ही क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे धर दबोचा. फिलहाल क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी की गिरफ्तारी कर उसे ग्वालियर ले आई है और पूछताछ में जुटी है.

ये भी पढ़ें:

बीमा की रकम हड़पने पत्नी ने रची थी पति की हत्या की साजिश, चार साथियों के साथ मिलकर लगाया था ठिकाने

महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के नाम पर ठगी का खेल, पैसे लेकर मंदिर के सेवक ने किया खेल

पुणे और बेंगलुरु की तरह आईटी हब बनते-बनते रह गया जबलपुर, जानिए क्या है वजह

एक दर्जन से अधिक लोगों के साथ की थी धोखाधड़ी

इस मामले में जानकारी देते हुए ग्वालियर क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केएम सियाज - ''ग्वालियर के थाटीपुर का रहने वाले आरोपी कुलदीप सिंह एक दर्जन से अधिक लोगों को 18 लाख का चूना लगाकर फरार हो गया था. जिसकी शिकायत के बाद मामला दर्ज हुआ था और कोर्ट ने उसे 6 महीने की सजा भी सुनाई है, लेकिन आरोपी पुलिस की पहुंच से बाहर था''.

Last Updated : Apr 16, 2024, 4:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.