ग्वालियर। पूरे देश में लोकसभा चुनाव के नतीजों के लिए मतगणना की प्रक्रिया जारी है. विपक्ष इस दौरान कई जगहों पर मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगा रहा है. मध्य प्रदेश की ग्वालियर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की आशंका जताई है. मतगणना के दौरान कांग्रेस के काउंटिंग एजेंट ने कई मशीनों की बैटरी को लेकर सवाल खड़े किए हैं.
ईवीएम की बैटरी फुल चार्ज
ग्वालियर में मतगणना के दौरान कांग्रेस के काउंटिंग एजेंट ने आरोप लगाया कि 'करीब एक दर्जन से अधिक ऐसी ईवीएम मशीन पर काउंटिंग की गई है जिनमें मशीन का बैट्री लेवल 99 फीसदी तक है'. उन्होंने कहा कि "मतगणना के दौरान उपयोग हुई अन्य सभी ईवीएम मशीनों की बैटरी 60 से 70 % के बीच में है जबकि इनमें कुछ मशीन ऐसी भी हैं जिनकी बैटरी लगभग पूरी तरह चार्ज बताई जा रही है, जो कि संभव नहीं है. क्योंकि वोटिंग के दिन मशीन पूरे दिन इस्तेमाल हुई थी. पूरे दिन उपयोग हुई ईवीएम मशीन की बैटरी सिर्फ एक प्रतिशत कैसे कम हो सकती है, जबकि उपयोग के बाद सभी मशीनों को स्ट्रांग रूम में जमा कर दिया गया था और अब मशीनों की बैटरी लगभग पूरी तरह चार्ज बता रही है ".
मामले की जांच कराने की मांग
कांग्रेस के एजेंट ने कहा कि "जिन मशीनों में छेड़छाड़ कि आशंका है उन मशीनों की गिनती में भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट को बढ़त मिली है. इन मशीनों की काउंटिंग में भाजपा के प्रत्याशी 150 से 200 तक वोटों से आगे हैं. ऐसा ग्वालियर दक्षिण विधानसभा की एक दर्जन से अधिक ईवीएम मशीन के साथ देखने को मिला है. इसलिए उन्होंने लिखित आवेदन देकर जिला निर्वाचन अधिकारी से इन मशीनों की जांच करने और VVPAT मशीनों की पर्चियों की गणना करने की भी मांग की है ."