ETV Bharat / state

भाई के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर प्रवीण पाठक आगबबूला, कहा-सत्ता का दुरुपयोग - ARREST WARRANT PRASHANT PATHAK - ARREST WARRANT PRASHANT PATHAK

सरकार और सत्ता पर पावर के दुरुपयोग के आरोप हमेशा से लगते रहे हैं. ग्वालियर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण पाठक का नाम घोषित होते ही उनके छोटे भाई के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया है. इसे लेकर प्रवीण पाठक ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है.

ARREST WARRANT PRASHANT PATHAK
कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण पाठक के भाई के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 6, 2024, 5:49 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रवीण पाठक का नाम घोषित होते ही उनके छोटे भाई प्रशांत पाठक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया है. इसे लेकर प्रवीण पाठक ने BJP सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सत्ता का इससे बड़ा दुरुपयोग नहीं देखा.

विधानसभा चुनाव के दौरान दर्ज हुआ था मामला

प्रवीण पाठक के छोटे भाई प्रशांत पाठक के खिलाफ 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान 17 नवंबर 2023 को ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र में मारपीट और लूट का एक मामला दर्ज किया गया था. जिसमें राघवेंद्र जाट नाम के शख्स ने एफआईआर दर्ज कराई थी. दर्ज शिकायक के अनुसार प्रशांत पाठक ने अपने साथियों के साथ आधी रात उनके घर आकर मारपीट की और उनका मोबाइल और ब्रेसलेट छीन लिया था. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया था जो विचाराधीन है. इसी मामले में अब कोर्ट ने प्रशांत पाठक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.

ये भी पढ़ें:

मध्यप्रदेश की बाकी तीन सीटों पर कांग्रेस ने घोषित किए प्रत्याशी, ग्वालियर से प्रवीण पाठक पर जताया भरोसा

कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक के भाई सहित दर्जन भर लोगों पर मामला दर्ज, सिंधिया के इशारे पर कार्रवाई करने का आरोप

'सत्ता के दुरुपयोग का बड़ा उदाहरण'

इस मामले में कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व विधायक प्रवीण पाठक ने कहा कि "2023 में विधानसभा का चुनाव मैं लड़ रहा था लेकिन यह सत्ता के दुरुपयोग का एक बड़ा उदाहरण है. उनके छोटे भाई ने आज तक कभी कोर्ट कचहरी की शक्ल नहीं देखी उस पर इस तरह के संगीन आरोप उनके विधानसभा चुनाव के दौरान लगाया गया था लेकिन समय इसका इंसाफ जरूर करेगा".

ग्वालियर। ग्वालियर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रवीण पाठक का नाम घोषित होते ही उनके छोटे भाई प्रशांत पाठक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया है. इसे लेकर प्रवीण पाठक ने BJP सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सत्ता का इससे बड़ा दुरुपयोग नहीं देखा.

विधानसभा चुनाव के दौरान दर्ज हुआ था मामला

प्रवीण पाठक के छोटे भाई प्रशांत पाठक के खिलाफ 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान 17 नवंबर 2023 को ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र में मारपीट और लूट का एक मामला दर्ज किया गया था. जिसमें राघवेंद्र जाट नाम के शख्स ने एफआईआर दर्ज कराई थी. दर्ज शिकायक के अनुसार प्रशांत पाठक ने अपने साथियों के साथ आधी रात उनके घर आकर मारपीट की और उनका मोबाइल और ब्रेसलेट छीन लिया था. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया था जो विचाराधीन है. इसी मामले में अब कोर्ट ने प्रशांत पाठक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.

ये भी पढ़ें:

मध्यप्रदेश की बाकी तीन सीटों पर कांग्रेस ने घोषित किए प्रत्याशी, ग्वालियर से प्रवीण पाठक पर जताया भरोसा

कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक के भाई सहित दर्जन भर लोगों पर मामला दर्ज, सिंधिया के इशारे पर कार्रवाई करने का आरोप

'सत्ता के दुरुपयोग का बड़ा उदाहरण'

इस मामले में कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व विधायक प्रवीण पाठक ने कहा कि "2023 में विधानसभा का चुनाव मैं लड़ रहा था लेकिन यह सत्ता के दुरुपयोग का एक बड़ा उदाहरण है. उनके छोटे भाई ने आज तक कभी कोर्ट कचहरी की शक्ल नहीं देखी उस पर इस तरह के संगीन आरोप उनके विधानसभा चुनाव के दौरान लगाया गया था लेकिन समय इसका इंसाफ जरूर करेगा".

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.