ETV Bharat / state

चीता शावकों के जन्म पर CM मोहन ने जताई खुशी, बोले-नये मेहमान आए हैं, प्रधानमंत्री को बधाई - cm mohan congratulated to pm

CM Mohan Congratulate To PM: कूनो अभ्यारण्य में पांच चीता शावकों के जन्म पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने ग्वालियर चंबल अंचल के भिंड-मुरैना और ग्वालियर प्रत्याशियों के साथ भी चुनावी चर्चा की है.

cm mohan congratulated to pm
चीता शावकों के जन्म पर सीएम मोहन ने जताई खुशी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 10, 2024, 10:47 PM IST

चीता शावकों के जन्म पर सीएम मोहन ने जताई खुशी

ग्वालियर। रविवार का दिन मध्य प्रदेश के लिए खुशियों भरा दिन रहा, जहां एक ओर मध्य प्रदेश को नए एयर टर्मिनल की सौगात प्रधानमंत्री मोदी ने दी. तो वहीं कूनो नेशनल पार्क में भी खुशी की किलकारियां गूंजी हैं. अफ्रीका से लाई गई मादा चीता गामिनी ने पांच शावकों को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी मिलने पर ग्वालियर में सीएम मोहन यादव ने प्रधानमंत्री को बधाई और शुभकामनाएं दी है.

वनमंत्री ने दी खुशियों की खबर

मध्य प्रदेश के श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क में पिछले साल अफ्रीका से लाई गई मादा चीता गामिनी मां बन गई है. गामिनी ने पांच शावकों को जन्म दिया है. सभी सुरक्षित और स्वस्थ हैं. जिसकी जानकारी खुद केंद्रीय वनमंत्री भूपेंद्र यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी थी. वहीं ग्वालियर में नए एयरपोर्ट के लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव को भी शावकों की जानकारी मिली.'

चीता शावकों के जन्म पर जताई खुशी

इस मौके पर ग्वालियर में बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी भारत सिंह के घर पहुंचे. सीएम ने शावकों के जन्म पर बधाई दी. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि," हमारे कूनो अभ्यारण्य में पांच मेहमान आए हैं, पांच चीता शावक आए हैं. अपने लिए प्रधानमंत्री को इस चीता प्रोजेक्ट के लिए बहुत-बहुत बधाई, जिनके कारण से चीतों का कुनबा बढ़ रहा है."

CM Mohan congratulated to pm
बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिले सीएम मोहन

यहां पढ़ें...

कूनो नेशनल पार्क में गूंजी किलकारी, मादा चीता गामिनी ने 5 शावकों को दिया जन्म, सभी पूरी तरह स्वस्थ

लोकायुक्त की नियुक्ति को नेता प्रतिपक्ष ने बताया अवैध, सरकार को लिखा पत्र, कहा-मुझ से राय ही नहीं ली

अंचल के बीजेपी प्रत्याशियों से भी हुई सीएम की चर्चा

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ये भी बताया कि 'ग्वालियर के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ-साथ उन्होंने भिंड की प्रत्याशी संध्या राय, ग्वालियर के प्रत्याशी भारत सिंह और मुरैना के प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर के साथ चुनाव को तैयारियों पर भी चर्चा हुई है.'

चीता शावकों के जन्म पर सीएम मोहन ने जताई खुशी

ग्वालियर। रविवार का दिन मध्य प्रदेश के लिए खुशियों भरा दिन रहा, जहां एक ओर मध्य प्रदेश को नए एयर टर्मिनल की सौगात प्रधानमंत्री मोदी ने दी. तो वहीं कूनो नेशनल पार्क में भी खुशी की किलकारियां गूंजी हैं. अफ्रीका से लाई गई मादा चीता गामिनी ने पांच शावकों को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी मिलने पर ग्वालियर में सीएम मोहन यादव ने प्रधानमंत्री को बधाई और शुभकामनाएं दी है.

वनमंत्री ने दी खुशियों की खबर

मध्य प्रदेश के श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क में पिछले साल अफ्रीका से लाई गई मादा चीता गामिनी मां बन गई है. गामिनी ने पांच शावकों को जन्म दिया है. सभी सुरक्षित और स्वस्थ हैं. जिसकी जानकारी खुद केंद्रीय वनमंत्री भूपेंद्र यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी थी. वहीं ग्वालियर में नए एयरपोर्ट के लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव को भी शावकों की जानकारी मिली.'

चीता शावकों के जन्म पर जताई खुशी

इस मौके पर ग्वालियर में बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी भारत सिंह के घर पहुंचे. सीएम ने शावकों के जन्म पर बधाई दी. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि," हमारे कूनो अभ्यारण्य में पांच मेहमान आए हैं, पांच चीता शावक आए हैं. अपने लिए प्रधानमंत्री को इस चीता प्रोजेक्ट के लिए बहुत-बहुत बधाई, जिनके कारण से चीतों का कुनबा बढ़ रहा है."

CM Mohan congratulated to pm
बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिले सीएम मोहन

यहां पढ़ें...

कूनो नेशनल पार्क में गूंजी किलकारी, मादा चीता गामिनी ने 5 शावकों को दिया जन्म, सभी पूरी तरह स्वस्थ

लोकायुक्त की नियुक्ति को नेता प्रतिपक्ष ने बताया अवैध, सरकार को लिखा पत्र, कहा-मुझ से राय ही नहीं ली

अंचल के बीजेपी प्रत्याशियों से भी हुई सीएम की चर्चा

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ये भी बताया कि 'ग्वालियर के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ-साथ उन्होंने भिंड की प्रत्याशी संध्या राय, ग्वालियर के प्रत्याशी भारत सिंह और मुरैना के प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर के साथ चुनाव को तैयारियों पर भी चर्चा हुई है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.