ग्वालियर। लोकसभा चुनावों को लेकर मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में सोमवार को ग्वालियर और मुरैना लोकसभा सीट को लेकर एक बैठक हुई. इस बैठक में हालांकि कार्यकर्ताओं से की रायशुमारी नहीं की गई लेकिन बीजेपी के बड़े नेताओं ने कार्यकर्ताओं को चुनाव में अभी से जुट जाने के लिए अपरोक्ष रूप से दिशा निर्देश दे दिए हैं. MP BJP Mission Lok Sabha 2024.
29 सीटें जीतेगी भाजपा
कलस्टर प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश की चुनाव संचालन समिति और केंद्र की चुनाव समिति प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करेगी. लेकिन मजबूती के साथ चुनाव में उतरना उनकी पार्टी बखूबी जानती है और उन्होंने प्रदेश की लगभग सभी सीटें जीतने का दावा किया है. कांग्रेस के पंद्रह सीटें जीतने के दावे को सिर्फ कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने वाला बताया है. बैठक के बाद पार्टी के लोकसभा कलस्टर भूपेंद्र सिंह ने पत्रकारों के सवालों के ज़बाब दिए. शुरुआत में बैठक के बारे में जानकारी देते हुए भूपेंद्र सिंह ने कहा कि ''जिस तरह मोदी जी के नेतृत्व में पार्टी को विधानसभा चुनावों जीत मिली. उसी तरह लोकसभा चुनावों में ऐतिहासिक विजय मिलेगी.''
Also Read: |
मोदी की लोकप्रियता चरम पर
भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बैठक में पार्टी के तमाम कार्यक्रमों पर चर्चा की गई और लोकसभा चुनाव को लेकर कार्ययोजना बनाई गई. विधानसभा चुनाव में हारे हुए प्रत्याशियों को टिकिट दिए जाने के सवाल पर भूपेंद्र सिंह ने एक लाइन में कहा कि ''प्रत्याशियों का चयन पार्टी तय करेगी.'' पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी लोकसभा चुनावों में 15 सीटें जीतने के दावे को भूपेंद्र सिंह ने महज भाषण करार दिया है. उन्होंने जीतू पटवारी पर तंज कसते हुए कहा कि ''वे खुद विधानसभा चुनाव हार चुके हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्होंने ऐसा कहा है. PM मोदी की लोकप्रियता चरम पर है और उन्हें कोई चुनौती नहीं दे सकता है.''