ग्वालियर। भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य आशीष प्रताप सिंह राठौड़ के पिता व भितरवार के भाजपा विधायक मोहन सिंह राठौड़ के चचेरे भाई अशोक सिंह राठौड़ ने शनिवार को अपने निजी आवास जवाहर कॉलोनी में आत्महत्या कर ली. गोली की आवाज सुनकर परिजन उनके कमरे में पहुंचे तो वह खून से लथपथ नीचे पड़े थे. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बता दें कि वह पिछले कई दिनों से सिर दर्द और डिप्रेशन के कारण परेशान चल रहे थे.
बीमारी से परेशान होकर की आत्महत्या
घटना ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र के जवाहर कॉलोनी की है. जहां भाजपा विधायक मोहन सिंह राठौडर के चचेरे भाई के आत्महत्या करने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है. मिली जानकारी के अनुसार अशोक सिंह राठौड़ लंबे समय से बीमारी से परेशान चल रहे थे. उनके सिर में दर्द बना रहता था. जिसके चलते वह डिप्रेशन का शिकार हो गए थे. उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से आत्महत्या कर ली.
पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी
गोली की आवाज सुन घर वाले अशोक सिंह राठौड़ के कमरे की तरफ भागे. वहां पहुंचकर देखा कि वे लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़े हैं. परिजन उनको लेकर निजी अस्पताल में पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया. फिलहाल कंपू थाना क्षेत्र की पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. बता दें कि सहकारी उपभोक्ता भंडार के लंबे समय तक अशोक सिंह राठौड़ अध्यक्ष भी रहे हैं.
यहां पढ़ें... महिला ने दुल्हन की तरह श्रृंगार किया, फिर प्रेमी के साथ कर ली आत्महत्या, केवल 7 दिन चली प्रेम कहानी |
घटनास्थल से रिवॉल्वर बरामद
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने फिलहाल कमरे को सील कर दिया है. वहीं मौके से मिली रिवॉल्वर को जब्त कर लिया गया है. एफएसएल की टीम घटनास्थल की बारीकी से जांच कर सबूत जुटा लिए हैं.