ETV Bharat / state

'पत्नी ने काम धंधा दोस्त छुड़ाए, रॉड से मारा', आपबीती सुना भजन गायक ने उठाया खौफनाक कदम - gwalior Bhajan singer suicide

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 28, 2024, 4:49 PM IST

Updated : Jun 28, 2024, 5:25 PM IST

ग्वालियर में भजन गायक धर्मेंद्र झा ने दूसरी पत्नी से तंग आकर आत्महत्या कर ली. मृतक ने मरने से पहले एक वीडियो जारी किया है. जिसमें उसने कहा कि ''दूसरी पत्नी ने मेरे सभी काम छुड़ा दिए और मेरे दोस्तों को भी मुझसे दूर कर दिया. मेरे पास आत्महत्या के अलावा कोई चारा नहीं बचा है.'' मृतक ने पत्नी पर रॉड से मारने के भी आरोप लगाए.

GWALIOR BHAJAN SINGER SUICIDE
भजन गायक ने की आत्महत्या (Etv Bharat)

ग्वालियर। डेढ़ साल पहले जिस पत्नी को भजन गायक ने अपना जीवन साथी बनाया, उसी के कारण युवा भजन गायक को आत्महत्या करनी पड़ी. ग्वालियर के ढोली बुआ पुल के पास शारदा माता मंदिर के बगल में रहने वाले भजन गायक धर्मेंद्र झा ने शुक्रवार सुबह आत्महत्या कर ली. मरने से पहले 36 साल के धर्मेंद्र झा ने अपने भाई को भेजे वीडियो संदेश में कहा कि ''कानून में सिर्फ महिलाओं की सुनवाई है. महिलाएं पुरुषों पर कोई भी आरोप लगा सकती हैं.''

भजन सिंगर ने मरने से पहले जारी किया वीडियो (Etv Bharat)

पहली पत्नी ने लगाया था चरित्र हनन का आरोप

पहली पत्नी ने भी धर्मेंद्र पर चरित्र हनन का आरोप लगाया था. जिसमें वो कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद बरी हुए थे. लेकिन उनकी दूसरी पत्नी ने भी प्रताड़ना की सीमाएं पार कर दीं. धर्मेंद्र ने डेढ़ साल पहले दूसरी शादी की थी. लेकिन धर्मेंद्र झा के जीवन में खुशी की जगह पत्नी की वजह से आर्थिक तंगी और सभी नजदीकी लोगों से नाराजगी हो गई. यह सारे आरोप 6 मिनट 50 सेकंड के वीडियो संदेश में मृतक भजन गायक धर्मेंद्र झा ने लगाए हैं.

साले ने दी जान से मारने की धमकी

धर्मेंद्र झा ने कहा कि ''उसके बुजुर्ग पिता जो अस्थमा से पीड़ित थे. पत्नी की वजह से मैंनें अपने भाई परिवार से दूरी बना ली. अब न तो उसके पास कोई काम बचा है न ही कोई नजदीकी दोस्त बचा है. उसे काम मिलना बंद हो गया है. पत्नी के घर वाले भी उसी की भाषा बोलते हैं. उसका भाई भी मुझे जान से मारने की धमकी देता है. ऐसे में उसके जीवन में अब कुछ बचा नहीं है और वह सुसाइड कर रहा है.''

Also Read:

परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

यह वीडियो संदेश मिलने के बाद टेकनपुर में रहने वाला उसका भाई धर्मेंद्र के फ्लैट पर पहुंचा. जहां वह मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. घटना के समय उसकी पत्नी कहीं गई हुई थी. पुलिस ने इस मामले में फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है और कहा है कि मृतक के मृत्यु पूर्व बयान को ध्यान में रखकर जांच की जाएगी. इधर मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि धर्मेंद्र ने आत्महत्या नहीं की उसे मारा गया है.

आत्महत्या कोई समाधान नहीं है

यदि आपके मन में आत्महत्या के विचार आ रहे हैं, या आप किसी मित्र के बारे में चिंतित हैं. तो आप स्नेहा फाउंडेशन को कॉल करें. जहां कोई न कोई आपकी बात सुनने के लिए हमेशा मौजूद रहता है. 04424640050 (24x7 उपलब्ध) साथ ही आप टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की हेल्पलाइन पर भी बात कर सकते हैं. 9152987821, जो सोमवार से शनिवार सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध है. क्योंकि जान है तो जहान है.

ग्वालियर। डेढ़ साल पहले जिस पत्नी को भजन गायक ने अपना जीवन साथी बनाया, उसी के कारण युवा भजन गायक को आत्महत्या करनी पड़ी. ग्वालियर के ढोली बुआ पुल के पास शारदा माता मंदिर के बगल में रहने वाले भजन गायक धर्मेंद्र झा ने शुक्रवार सुबह आत्महत्या कर ली. मरने से पहले 36 साल के धर्मेंद्र झा ने अपने भाई को भेजे वीडियो संदेश में कहा कि ''कानून में सिर्फ महिलाओं की सुनवाई है. महिलाएं पुरुषों पर कोई भी आरोप लगा सकती हैं.''

भजन सिंगर ने मरने से पहले जारी किया वीडियो (Etv Bharat)

पहली पत्नी ने लगाया था चरित्र हनन का आरोप

पहली पत्नी ने भी धर्मेंद्र पर चरित्र हनन का आरोप लगाया था. जिसमें वो कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद बरी हुए थे. लेकिन उनकी दूसरी पत्नी ने भी प्रताड़ना की सीमाएं पार कर दीं. धर्मेंद्र ने डेढ़ साल पहले दूसरी शादी की थी. लेकिन धर्मेंद्र झा के जीवन में खुशी की जगह पत्नी की वजह से आर्थिक तंगी और सभी नजदीकी लोगों से नाराजगी हो गई. यह सारे आरोप 6 मिनट 50 सेकंड के वीडियो संदेश में मृतक भजन गायक धर्मेंद्र झा ने लगाए हैं.

साले ने दी जान से मारने की धमकी

धर्मेंद्र झा ने कहा कि ''उसके बुजुर्ग पिता जो अस्थमा से पीड़ित थे. पत्नी की वजह से मैंनें अपने भाई परिवार से दूरी बना ली. अब न तो उसके पास कोई काम बचा है न ही कोई नजदीकी दोस्त बचा है. उसे काम मिलना बंद हो गया है. पत्नी के घर वाले भी उसी की भाषा बोलते हैं. उसका भाई भी मुझे जान से मारने की धमकी देता है. ऐसे में उसके जीवन में अब कुछ बचा नहीं है और वह सुसाइड कर रहा है.''

Also Read:

झांसी के ब्यूटी पार्लर में प्रेमिका को गोलियों से उड़ाया, मुरैना धर्मशाला में आकर कर लिया सुसाइड - JHANSI GIRLFRIEND MURDERER SUICIDE

गेम टास्क के चक्कर में नाबालिग ने की आत्महत्या! पुलिस को मिले अहम सुराग, आईपैड से खुल सकता है राज - Indore Minor Girl Suicide Case

आपसी विवाद के बाद बंद कर लिया दरवाजा, पुलिस ने अंदर देखा तो मृत पड़े थे पति-पत्नी - Indore husband and wife suicide

परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

यह वीडियो संदेश मिलने के बाद टेकनपुर में रहने वाला उसका भाई धर्मेंद्र के फ्लैट पर पहुंचा. जहां वह मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. घटना के समय उसकी पत्नी कहीं गई हुई थी. पुलिस ने इस मामले में फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है और कहा है कि मृतक के मृत्यु पूर्व बयान को ध्यान में रखकर जांच की जाएगी. इधर मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि धर्मेंद्र ने आत्महत्या नहीं की उसे मारा गया है.

आत्महत्या कोई समाधान नहीं है

यदि आपके मन में आत्महत्या के विचार आ रहे हैं, या आप किसी मित्र के बारे में चिंतित हैं. तो आप स्नेहा फाउंडेशन को कॉल करें. जहां कोई न कोई आपकी बात सुनने के लिए हमेशा मौजूद रहता है. 04424640050 (24x7 उपलब्ध) साथ ही आप टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की हेल्पलाइन पर भी बात कर सकते हैं. 9152987821, जो सोमवार से शनिवार सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध है. क्योंकि जान है तो जहान है.

Last Updated : Jun 28, 2024, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.