ETV Bharat / state

अक्षया यादव हत्याकांड: गवाह की मां पर गोली चलाने का कारण जान पुलिस शॉक, शूटर्स का बड़ा खुलासा

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 2, 2024, 9:45 AM IST

Updated : Mar 2, 2024, 11:31 AM IST

Akshaya yadav murder case witness : इस बहुचर्चित हत्याकांड के जेल में बंद आरोपियों को जमानत नहीं मिल सके, इसके लिए उनके दुश्मनों ने हत्याकांड की चश्मदीद गवाह की मां पर तीन दिन पहले फायरिंग की थी.

Akshaya yadav murder case witness
अक्षया यादव हत्याकांड
गिरफ्त में आए शूटर्स का चौंकाने वाला खुलासा

ग्वालियर. पूर्व डीजीपी सुरेंद्र यादव की नातिन अक्षया यादव हत्याकांड (Akshaya yadav murder case) की प्रमुख गवाह की मां पर सरेराह फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से बाइक, दो अवैध हथियार और जिंदा राउंड बरामद किए गए हैं. हैरानी की बात यह है कि इस बहुचर्चित हत्याकांड के जेल में बंद आरोपियों को जमानत नहीं मिल सके, इसके लिए उनके दुश्मनों ने गवाह की मां पर फायरिंग की थी.

जेल में बंद दुश्मनों को और उलझाने की साजिश

अक्षया यादव हत्याकांड में मुख्य गवाह की मां पर गोली चलाने की साजिश को लेकर हमलावरों का मानना था कि ऐसा करने से जेल में बंद आरोपियों पर एक मुकदमा और दर्ज हो जाएगा और उन्हें जमानत नहीं मिल सकेगी. इस पूरे षड्यंत्र में पांच लोग शामिल थे. इनमें तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है दो की तलाश की जा रही है.

Akshaya yadav murder case witness
शूटर्स द्वारा इस्तेमाल की गई बंदूकें

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, 27 फरवरी की सुबह अक्षया यादव हत्याकांड की चश्मदीद गवाह की मां करुणा शर्मा के ऊपर दिनदहाड़े फायरिंग करके बदमाशों ने सनसनी फैला दी थी. माना जा रहा था कि बदमाश करुणा शर्मा की बेटी को गवाही देने से रोकना चाहते थे. लेकिन गिरफ्तार हुए आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा कर दिया. जेल में बंद इस हत्याकांड के आरोपियों को फंसाने के लिए उनके दुश्मनों ने गवाह की मां करुणा शर्मा को धमकाने के बाद उन पर फायरिंग की थी, जिससे ऐसा लगे कि जेल में बंद कैदियों ने ऐसा करवाया है.

Read more -

खुद को एसपी का दोस्त और एयरफोर्स जवान बताकर रिटायर्ड इंस्पेक्टर से ठगे 50 हजार, फेसबुक से बिछाया था जाल

ग्वालियर-चंबल लोकसभा में प्रत्याशियों को लेकर रायशुमारी तेज, प्रहलाद पटेल ने राहुल गांधी पर कसा तंज

क्या है अक्षया यादव हत्याकांड?

दरअसल, 10 जुलाई 2023 को माधवगंज थाना क्षेत्र के बेटी बचाओ तिराहे के पास अक्षया यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अक्षया अपनी सहेली सोनाक्षी शर्मा के साथ कोचिंग से वापस लौट रही थी, तभी कुछ बदमाशों द्वारा उन पर फायरिंग की गई थी. इस हमले में अक्षया की सहेली बच गई थी. अक्षया मध्य प्रदेश के पूर्व डीजीपी सुरेंद्र यादव की नातिन थीं.

गिरफ्त में आए शूटर्स का चौंकाने वाला खुलासा

ग्वालियर. पूर्व डीजीपी सुरेंद्र यादव की नातिन अक्षया यादव हत्याकांड (Akshaya yadav murder case) की प्रमुख गवाह की मां पर सरेराह फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से बाइक, दो अवैध हथियार और जिंदा राउंड बरामद किए गए हैं. हैरानी की बात यह है कि इस बहुचर्चित हत्याकांड के जेल में बंद आरोपियों को जमानत नहीं मिल सके, इसके लिए उनके दुश्मनों ने गवाह की मां पर फायरिंग की थी.

जेल में बंद दुश्मनों को और उलझाने की साजिश

अक्षया यादव हत्याकांड में मुख्य गवाह की मां पर गोली चलाने की साजिश को लेकर हमलावरों का मानना था कि ऐसा करने से जेल में बंद आरोपियों पर एक मुकदमा और दर्ज हो जाएगा और उन्हें जमानत नहीं मिल सकेगी. इस पूरे षड्यंत्र में पांच लोग शामिल थे. इनमें तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है दो की तलाश की जा रही है.

Akshaya yadav murder case witness
शूटर्स द्वारा इस्तेमाल की गई बंदूकें

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, 27 फरवरी की सुबह अक्षया यादव हत्याकांड की चश्मदीद गवाह की मां करुणा शर्मा के ऊपर दिनदहाड़े फायरिंग करके बदमाशों ने सनसनी फैला दी थी. माना जा रहा था कि बदमाश करुणा शर्मा की बेटी को गवाही देने से रोकना चाहते थे. लेकिन गिरफ्तार हुए आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा कर दिया. जेल में बंद इस हत्याकांड के आरोपियों को फंसाने के लिए उनके दुश्मनों ने गवाह की मां करुणा शर्मा को धमकाने के बाद उन पर फायरिंग की थी, जिससे ऐसा लगे कि जेल में बंद कैदियों ने ऐसा करवाया है.

Read more -

खुद को एसपी का दोस्त और एयरफोर्स जवान बताकर रिटायर्ड इंस्पेक्टर से ठगे 50 हजार, फेसबुक से बिछाया था जाल

ग्वालियर-चंबल लोकसभा में प्रत्याशियों को लेकर रायशुमारी तेज, प्रहलाद पटेल ने राहुल गांधी पर कसा तंज

क्या है अक्षया यादव हत्याकांड?

दरअसल, 10 जुलाई 2023 को माधवगंज थाना क्षेत्र के बेटी बचाओ तिराहे के पास अक्षया यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अक्षया अपनी सहेली सोनाक्षी शर्मा के साथ कोचिंग से वापस लौट रही थी, तभी कुछ बदमाशों द्वारा उन पर फायरिंग की गई थी. इस हमले में अक्षया की सहेली बच गई थी. अक्षया मध्य प्रदेश के पूर्व डीजीपी सुरेंद्र यादव की नातिन थीं.

Last Updated : Mar 2, 2024, 11:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.