ETV Bharat / state

ग्वालियर-आगरा के 3 घंटे का सफर अब घंटे भर में होगा पूरा, जानिए सरकार का एक्शन प्लान - Agra gwalior highway six lane - AGRA GWALIOR HIGHWAY SIX LANE

सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा एकदिवसीय प्रवास पर शनिवार को ग्वालियर पहुंचे थे. जहां उन्होंने आम जनता की सुविधाओं के दो बड़े प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी. ग्वालियर और आगरा के बीच का सफर 1 घंटे में तय होने की भी जानकारी दी.

AGRA GWALIOR HIGHWAY SIX LANE
एक घंटे में तय होगी ग्वालियर-आगरा की दूरी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 14, 2024, 10:42 AM IST

ग्वालियर। केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा शनिवार को एक दिन के लिए ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे. ग्वालियर से रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए टम्टा ने सरकार की दो योजनाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने ग्वालियर से आगरा तक 6 लेन सड़क निर्माण की बात कही. वहीं ग्वालियर को नए वेस्टर्न बाईपास मिलने की भी जानकारी दी.

ग्वालियर-आगरा हाइवे के बारे में जानकारी देते हुए अजय टम्टा (ETV Bharat)

फर्राटे से दौड़ेंगी गाड़ियां, एक तिहाई रह जाएगा समय

केंद्रीय राज्य मंत्री टम्टा ने बताया कि, ''आगरा- ग्वालियर सिक्स लेन बनने जा रहा है. लगभग 88.4 किलोमीटर दूरी की यह सड़क करीब 4612 करोड रुपए से बनकर तैयार होगी. यह एक महत्वपूर्ण परियोजना है. सड़क निर्माण के लिए टेंडर भी मंगाए गए हैं. इस नेशनल हाईवे के बनने के बाद आगरा और ग्वालियर की 91 किलोमीटर की दूरी जो अभी 3 घंटे में पूरी होती है, वह अब 1 घंटे की हो जाएगी.'' केंद्रीय राज्य मंत्री ने बताया कि, पूरी वैज्ञानिक पद्धति से इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है जो सिक्स लेन होगी और जल्द ही अंचल के लोगों को इस सड़क का लाभ मिलेगा.

नए वेस्टर्न बायपास की भी सौगात

सिक्स लेन हाईवे अकेला ऐसा प्रोजेक्ट नहीं है जिसकी सौगात ग्वालियर चंबल को मिली है. ग्वालियर को एक ईस्टर्न बाईपास भी मिल चुका है और दूसरे की तैयारी है. दूसरा वेस्टर्न बाईपास रायरु से साडा होते हुए पनिहार निकलेगा. यह 28.8 किलोमीटर का होगा जो 1004 करोड रुपए की लागत से पूरा होगा. इस वेस्टर्न बाईपास के बनने से अब रोड पर ट्रैफिक कंट्रोल होगा. साथ ही साड़ा क्षेत्र का भी विकास होगा. इस वेस्टर्न बाईपास के निर्माण की परियोजना भी अंतिम चरण में है.

यह भी पढ़ें:

दो नेशनल हाईवे गढ़ेंगे पूरे बुंदेलखंड की तस्वीर और तकदीर, तरक्की की राह पर सरपट दौड़ेगा

सिंगरौली में मुआवजा माफिया का बड़ा खेल, सर्वे के बाद सरकार को करोड़ों के नुकसान की तैयारी

तेजी से हो रहा काम

बता दें कि, सड़क परिवहन विभाग द्वारा ग्वालियर-झांसी हाईवे के काम को पूरा किया जा चुका है. यह परियोजना 2018 में शुरू होकर 2021 में पूरी चुकी है. ग्वालियर से झांसी की दूरी जो पहले 3 घंटे की थी वह अब महज 1 घंटे की रह गई है. साथ ही 2047 के स्मार्ट इंडिया विजन को देखते हुए लगातार काम किया जा रहा है जिससे सड़कों का विकास किया जा सके.

ग्वालियर। केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा शनिवार को एक दिन के लिए ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे. ग्वालियर से रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए टम्टा ने सरकार की दो योजनाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने ग्वालियर से आगरा तक 6 लेन सड़क निर्माण की बात कही. वहीं ग्वालियर को नए वेस्टर्न बाईपास मिलने की भी जानकारी दी.

ग्वालियर-आगरा हाइवे के बारे में जानकारी देते हुए अजय टम्टा (ETV Bharat)

फर्राटे से दौड़ेंगी गाड़ियां, एक तिहाई रह जाएगा समय

केंद्रीय राज्य मंत्री टम्टा ने बताया कि, ''आगरा- ग्वालियर सिक्स लेन बनने जा रहा है. लगभग 88.4 किलोमीटर दूरी की यह सड़क करीब 4612 करोड रुपए से बनकर तैयार होगी. यह एक महत्वपूर्ण परियोजना है. सड़क निर्माण के लिए टेंडर भी मंगाए गए हैं. इस नेशनल हाईवे के बनने के बाद आगरा और ग्वालियर की 91 किलोमीटर की दूरी जो अभी 3 घंटे में पूरी होती है, वह अब 1 घंटे की हो जाएगी.'' केंद्रीय राज्य मंत्री ने बताया कि, पूरी वैज्ञानिक पद्धति से इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है जो सिक्स लेन होगी और जल्द ही अंचल के लोगों को इस सड़क का लाभ मिलेगा.

नए वेस्टर्न बायपास की भी सौगात

सिक्स लेन हाईवे अकेला ऐसा प्रोजेक्ट नहीं है जिसकी सौगात ग्वालियर चंबल को मिली है. ग्वालियर को एक ईस्टर्न बाईपास भी मिल चुका है और दूसरे की तैयारी है. दूसरा वेस्टर्न बाईपास रायरु से साडा होते हुए पनिहार निकलेगा. यह 28.8 किलोमीटर का होगा जो 1004 करोड रुपए की लागत से पूरा होगा. इस वेस्टर्न बाईपास के बनने से अब रोड पर ट्रैफिक कंट्रोल होगा. साथ ही साड़ा क्षेत्र का भी विकास होगा. इस वेस्टर्न बाईपास के निर्माण की परियोजना भी अंतिम चरण में है.

यह भी पढ़ें:

दो नेशनल हाईवे गढ़ेंगे पूरे बुंदेलखंड की तस्वीर और तकदीर, तरक्की की राह पर सरपट दौड़ेगा

सिंगरौली में मुआवजा माफिया का बड़ा खेल, सर्वे के बाद सरकार को करोड़ों के नुकसान की तैयारी

तेजी से हो रहा काम

बता दें कि, सड़क परिवहन विभाग द्वारा ग्वालियर-झांसी हाईवे के काम को पूरा किया जा चुका है. यह परियोजना 2018 में शुरू होकर 2021 में पूरी चुकी है. ग्वालियर से झांसी की दूरी जो पहले 3 घंटे की थी वह अब महज 1 घंटे की रह गई है. साथ ही 2047 के स्मार्ट इंडिया विजन को देखते हुए लगातार काम किया जा रहा है जिससे सड़कों का विकास किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.