ETV Bharat / state

गुरुग्राम पुलिस ने बरामद किए करोड़ों रुपये के मोबाइल फोन, 1 साल में 2397 मोबाइल फोन रिकवर - GURUGRAM POLICE RECOVERED MOBILES

गुरुग्राम पुलिस ने 5 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमतों के गायब हुए मोबाइल फोन बरामद किए

Gurugram police recovered mobile phones
Gurugram police recovered mobile phones (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 28, 2024, 4:44 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा में गुरुग्राम पुलिस ने इस साल 1 जनवरी से अभी तक चारों पुलिस जोन की साइबर सेल्स की पुलिस टीम ने विभिन्न माध्यमों से मोबाइल फोन गुम होने के संबंध में प्राप्त हुई शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए CEIR पोर्टल की सहायता से लोगों के गुम हुए 2397 मोबाइल फोन्स को बरामद करने में सफलता हासिल की है. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5 करोड़ 37 लाख 64 हजार 561 रुपये आंकी गई है.

गायब फोन को पुलिस ने किया बरामद: गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान समय में मोबाइल फोन लोगों की एक अहम जरूरत बन गई है. स्मार्ट मोबाइल फोन के माध्यम से लोग अपने विभिन्न कार्य आसानी से कर लेते हैं. आज के समय में लोगों ने मोबाइल फोन को अपना मनोरंजन भी करते हैं. साथ ही अपने मोबाइल फोन में ही अपने जरूरी दस्तावेज व जानकारी सुनिश्चित भी रखते हैं. इसलिए अपने मोबाइल फोन के साथ लोगों के सेंटीमेंट्स भी जुड़े होते हैं.

जब किसी व्यक्ति का फोन गुम हो जाता है. उसे न केवल आर्थिक नुकसान होता है, बल्कि उसे मानसिक रूप से भी बहुत परेशानी होती है. इन सभी को मद्येनजर रखते हुए गुरुग्राम पुलिस लोगों के गुम हुए मोबाइल फोन को सीईआईआर (सेंट्रल-इक्विपमेंट-आइडेंटिटी-रजिस्टर) पोर्टल व पुलिस तकनीकी की सहायता से ढूंढकर बरामद करने व बरामद किए गए मोबाइल फोन को उसके असल मालिक को लौटाने का सराहनीय कार्य करती है.

CEIR पोर्टल के जरिए बरामद किए करोड़ों रुपये के मोबाइल फोन: पुलिस कमिश्नर ने बताया कि CEIR (सेंट्रल-इक्विपमेंट-आइडेंटिटी-रजिस्टर) पोर्टल दूरसंचार विभाग का एक नागरिक केंद्रित पोर्टल है. यह पोर्टल मोबाईल फोन उपकरणों को उनके अंतर्राष्ट्रीय मोबाईल उपकरण पहचान (IMEI) नंबरों का इस्तेमाल करके प्रबंधित और ट्रैक करने के लिए बनाया गया है. अगर किसी का मोबाईल फोन गुम या चोरी हो जाता है, तो गुम हुए मोबाईल फोन के IMEI को बन्द कराया जा सकता है.

इसके लिए संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करानी होती है और फिर CEIR पोर्टल (www.ceir.gov.in) पर जाकर मोबाईल फोन का IMEI नंबर ब्लॉक कराना होता है. अत: गुरुग्राम पुलिस आम जनता से अपील करती है. जब भी किसी का मोबाइल फोन गुम हो जाए, तो उसकी शिकायत www.ceir.gov.in पर जरूर करे. ताकि आपके गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढकर आपको लौटाया जा सके.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के रेवाड़ी में 4 पुलिस थानों के SHO सस्पेंड, इस वजह से गिरी गाज

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में महिला वकील हत्याकांड का मास्टरमाइंड निकला पड़ोसी, धारदार हथियार से शरीर को छेदा, 2 गिरफ्तार

गुरुग्राम: हरियाणा में गुरुग्राम पुलिस ने इस साल 1 जनवरी से अभी तक चारों पुलिस जोन की साइबर सेल्स की पुलिस टीम ने विभिन्न माध्यमों से मोबाइल फोन गुम होने के संबंध में प्राप्त हुई शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए CEIR पोर्टल की सहायता से लोगों के गुम हुए 2397 मोबाइल फोन्स को बरामद करने में सफलता हासिल की है. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5 करोड़ 37 लाख 64 हजार 561 रुपये आंकी गई है.

गायब फोन को पुलिस ने किया बरामद: गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान समय में मोबाइल फोन लोगों की एक अहम जरूरत बन गई है. स्मार्ट मोबाइल फोन के माध्यम से लोग अपने विभिन्न कार्य आसानी से कर लेते हैं. आज के समय में लोगों ने मोबाइल फोन को अपना मनोरंजन भी करते हैं. साथ ही अपने मोबाइल फोन में ही अपने जरूरी दस्तावेज व जानकारी सुनिश्चित भी रखते हैं. इसलिए अपने मोबाइल फोन के साथ लोगों के सेंटीमेंट्स भी जुड़े होते हैं.

जब किसी व्यक्ति का फोन गुम हो जाता है. उसे न केवल आर्थिक नुकसान होता है, बल्कि उसे मानसिक रूप से भी बहुत परेशानी होती है. इन सभी को मद्येनजर रखते हुए गुरुग्राम पुलिस लोगों के गुम हुए मोबाइल फोन को सीईआईआर (सेंट्रल-इक्विपमेंट-आइडेंटिटी-रजिस्टर) पोर्टल व पुलिस तकनीकी की सहायता से ढूंढकर बरामद करने व बरामद किए गए मोबाइल फोन को उसके असल मालिक को लौटाने का सराहनीय कार्य करती है.

CEIR पोर्टल के जरिए बरामद किए करोड़ों रुपये के मोबाइल फोन: पुलिस कमिश्नर ने बताया कि CEIR (सेंट्रल-इक्विपमेंट-आइडेंटिटी-रजिस्टर) पोर्टल दूरसंचार विभाग का एक नागरिक केंद्रित पोर्टल है. यह पोर्टल मोबाईल फोन उपकरणों को उनके अंतर्राष्ट्रीय मोबाईल उपकरण पहचान (IMEI) नंबरों का इस्तेमाल करके प्रबंधित और ट्रैक करने के लिए बनाया गया है. अगर किसी का मोबाईल फोन गुम या चोरी हो जाता है, तो गुम हुए मोबाईल फोन के IMEI को बन्द कराया जा सकता है.

इसके लिए संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करानी होती है और फिर CEIR पोर्टल (www.ceir.gov.in) पर जाकर मोबाईल फोन का IMEI नंबर ब्लॉक कराना होता है. अत: गुरुग्राम पुलिस आम जनता से अपील करती है. जब भी किसी का मोबाइल फोन गुम हो जाए, तो उसकी शिकायत www.ceir.gov.in पर जरूर करे. ताकि आपके गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढकर आपको लौटाया जा सके.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के रेवाड़ी में 4 पुलिस थानों के SHO सस्पेंड, इस वजह से गिरी गाज

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में महिला वकील हत्याकांड का मास्टरमाइंड निकला पड़ोसी, धारदार हथियार से शरीर को छेदा, 2 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.