गुरुग्राम: डीबीएस बैंक के कर्मचारी को गुरुग्राम पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने साइबर ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है. बैंक कर्मी ऑनलाइन बेटिंग (सट्टेबाजी) के नाम पर ठगी करने वाले गिरोग को बैंक खाते उपलव्ध करवा रहा था. इतना ही नहीं जिनके खाते का उपयोग फर्जीवाड़े के लिए किया जा रहा था, बिना बताए उनके खाता में ई-मेल आईडी और मोबाइल नम्बर में बदलाव कर रहा था.
1.96 करोड़ रुपए अचानक से खाते में हुए क्रेडिटः पुलिस की मानें तो एक व्यक्ति की ओर से थाना साइबर क्राइम में शिकायत दी गई थी कि उसने डीबीएस बैंक डीएलएफ फेज-2 गुरुग्राम में एक खाता खुलवाया हुआ था. खाते को बंद करवाने के लिए उसने बैंक रिलेशन मैनेजर टीपू सुल्तान को कहा. टीपू सुल्तान ने उसको कहा कि बैंक खाता ब्रांच में आकर बंद करवाना पड़ेगा.
उसके बाद 6 दिसम्बर को उसके मोबाइल नंबर पर बैंक खाता में 15000 रुपये क्रेडिट होने का मैसेज प्राप्त हुआ. इस बारे में बैंक कर्मचारी टीपू सुल्तान को बताया तो उसने कहा कि यह रुपए बैंक की तरफ से आए हैं. आपका खाता बंद हो जाएगा. इसके बाद 9 दिसम्बर को उसके बैंक खाता में लगभग एक करोड़ 96 लाख रुपए क्रेडिट होने का मैसेज आया.
जांच के दौरान साइबर क्राइम यूनिट ने बैंक कर्मचारी टीपू सुल्तान को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि आरोपी जून 2023 से डीबीएस बैंक साइबर सिटी डीएलएफ फेज-2 गुरुग्राम ब्रांच में पर्सनल बैंकर के पद पर नौकरी कर रहा है. इस दौरान बैंक खाता खोलने के लिए इसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई. संबंधित व्यक्ति ने एक करंट बैंक खाता खुलवाने के लिए कहा लेकिन आवश्यक दस्तावेज ना होने के कारण करंट खाता खोलने से आरोपी ने मना कर दिया. -संदीप कुमार, एएसआई, पीआरओ गुरुग्राम पुलिस
उत्तर प्रदेश निवासी बैंक का रिलेशन मैनेजर कर रहा था ठगों की मददः शक होने पर जब बैंक जाकर पता किया तो मालूम चला कि उसके बैंक रिलेशन मैनेजर टीपू सुल्तान ने बिना जानकारी के बैंक खाता से उसका मोबाईल नंबर व ई-मेल आईडी बदलकर अन्य मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी रजिस्टर कर दिया है. इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
सावधान रहें! यह एक धोखा है। TRAI कभी भी इस तरह से संपर्क नहीं करता। कृपया इस तरह के संदेशों पर विश्वास न करें। इस तरह के कॉल्स रिपोर्ट करने के लिए 1930 पर कॉल करें। #CyberScams #ConsumersAwareness pic.twitter.com/NfTTE3NN8G
— Consumer Affairs (@jagograhakjago) October 26, 2024
ठगों ने मदद के बदले बैंककर्मी को दिया 5 लाख का ऑफरः पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि करंट बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए संपर्क में आये व्यक्ति ने टीपू सुल्तान को बताया कि उनका ऑनलाइन बेटिंग का काम है. इस काम के लिए उनको एक करंट बैंक अकाउंट की जरूरत है. उस व्यक्ति ने आरोपी बैंकर को एक करंट बैंक अकाउंट उपलब्ध कराने को कहा. इसके बदले टीपू सुल्तान (आरोपी बैंकर) को 5 लाख रुपए का लालच दिया.
.@RBI Kehta Hai...
— RBI Says (@RBIsays) October 18, 2024
Beware of audio/video calls from CYBERCRIMINALS posing as officials from RBI/Banks/Govt Agencies/Courier Companies THREATENING WITH Legal Action or Asking for Immediate Transfer of Money /Freezing or Blocking your bank accounts or debit/credit cards.#RBI pic.twitter.com/8izCchehUT
लालच में आकर आरोपी बैंकर ने शिकायतकर्ता का बैंक अकाउंट का मोबाइल नंबर तथा ई-मेल आईडी धोखाधड़ी से बदल दी तथा वही बैंक खाता आरोपी ने अपने उस व्यक्ति को दे दिया. वहीं अब इस पूरे मामले में गुरुग्राम पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया गया 1 मोबाइल फोन व 2 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं.
साइबर फ्रॉड से बचना है तो इन बातों का रखें ध्यान
- नियमित रूप से अपने बैंक खाते का रखें ध्यान
- समय-समय पर अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट चेक करें.
- कोई भी संदिग्ध लेन-देन का पता चले तो तुरंत बैंक व साइबर यूनिट से संपर्क करें.
- रजिस्टर्ड मोबाइल और ई-मेल आईडी पर ट्रांजिक्शन मैसेज नहीं आये तो बैंक से संपर्क करें.
- मजबूत पासवर्ड रखें और नियमित रूप से बदलें.
- अपने मोबाइल में कोई अनजान लिंक पर क्लिक न करें.
- मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी स्क्रीन शेयरिंग एप न रखें.
- सस्ते लोन या लॉटरी के चक्कर में न पड़ें.
- साइबर अपराध के शिकार होने या शंका होने पर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें.
- हेल्प लाइन नंबर व ई-मेल आईडी अपने बैंक के आधिकारिक वेबसाइट से लें.