ETV Bharat / state

गुरुग्राम में प्रॉपर्टी खरीदना हुआ और महंगा,10 से 30 फीसदी तक बढ़ा सर्किल रेट - GURUGRAM NEW COLLECTOR RATE

हरियाणा में कल से नया कलेक्टर रेट लागू हो जाएगा. गुरुग्राम के सर्किल रेट में 30 फीसद तक बढ़ोतरी हुई है.

GURUGRAM NEW COLLECTOR RATE
गुरुग्राम में सर्किल रेट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 30, 2024, 1:28 PM IST

गुरुग्राम: पूरे हरियाणा में 1 दिसंबर यानी कि रविवार से नया कलेक्टर रेट लागू हो जाएगा. इसका असर जमीन की खरीद फरोख्त पर पड़ेगा. बात अगर गुरुग्राम की करें तो यहां भी 30 फीसद तक रेट में बढ़ोतरी की गई है. डीसी अजय कुमार ने इसे लेकर लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में सभी उपमंडल अधिकारियों, राजस्व विभाग के अधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है. जिला में 1 दिसंबर से लागू किए जा रहे नए रेट 31 मार्च 2025 तक पर प्रभावी रहेंगे.

कल से लागू होगा नया रेट: इस बारे में डीसी अजय कुमार ने जानकारी दी कि जिले में 1 दिसंबर से आवासीय, कृषि और वाणिज्यिक भूमि के लिए नए कलेक्टर रेट लागू होंगे. लागू किए जा रहे नए कलेक्टर रेट में 10 से 20 फीसद तक की बढ़ोतरी की गई है. रेट में संबंधित क्षेत्र की मार्केट वैल्यू का भी ध्यान रखा गया है. जिले में कुछ ऐसे प्रमुख क्षेत्र भी थे, जहां मार्केट वैल्यू का भाव काफी ज्यादा था. ऐसे में उन स्थानों के कलेक्टर रेट में 30 फीसद तक कि बढ़ोतरी की गई है.

सरकारी वेबसाइट पर देख सकते हैं नया रेट: नए रेट को लेकर डीसी अजय कुमार ने कहा कि जमीनों की खरीद फरोख्त को लेकर कलेक्टर रेट काफी अहम होता है. अलग-अलग स्थानों पर वहां के हालात और मार्केट रिसर्च के बाद ही वैल्यू कमेटी अपनी रिपोर्ट देती है. इसके बाद राजस्व विभाग और राज्य सरकार रेट बढ़ाने की रिपोर्ट को अंतिम मंजूरी देती है. गुरुग्राम में 1 दिसंबर से लागू किए जा रहे नए कलेक्टर रेट जिला प्रशासन की वेबसाइट gurugram.gov.in पर उपलब्ध हैं. सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि सभी तहसीलों में निर्धारित मानदंडों का उल्लंघन ना हो.

30 फीसद तक हुई वृद्धि: गुरुग्राम के अधिकांश क्षेत्रों के सर्कल रेट में 10 से 20 फीसद तक की वृद्धि हो रही है. शहर के प्रमुख और महंगे क्षेत्रों में जैसे गोल्फ कोर्स रोड, सेक्टर 56-57, वजीराबाद तहसील, साउथर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे और द्वारका एक्सप्रेस वे के आसपास की प्रॉपर्टी के रेट में 30 फीसद तक की वृद्धि हो रही है. इन क्षेत्रों में बाजार मूल्य को देखते हुए यह वृद्धि की गई है. ऐसे में साफ है कि गुरुग्राम में कलेक्टर रेट में 10 से 30 फीसद तक रेट बढ़े हैं. इससे सरकारी राजस्व में इजाफा होगा. साथ ही लोगों की जेब पर इसका असर पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंः फरीदाबाद में 1 दिसंबर से लागू होगा नया सर्किल रेट, प्रॉपर्टी डीलर और बिल्डरों की मनमानी से लोगों को मिलेगी निजात!

ये भी पढ़ेंः जींद में नया कलेक्टर रेट एक दिसंबर से होगा लागू, जानिए कहां बढ़ा कितना रेट

गुरुग्राम: पूरे हरियाणा में 1 दिसंबर यानी कि रविवार से नया कलेक्टर रेट लागू हो जाएगा. इसका असर जमीन की खरीद फरोख्त पर पड़ेगा. बात अगर गुरुग्राम की करें तो यहां भी 30 फीसद तक रेट में बढ़ोतरी की गई है. डीसी अजय कुमार ने इसे लेकर लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में सभी उपमंडल अधिकारियों, राजस्व विभाग के अधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है. जिला में 1 दिसंबर से लागू किए जा रहे नए रेट 31 मार्च 2025 तक पर प्रभावी रहेंगे.

कल से लागू होगा नया रेट: इस बारे में डीसी अजय कुमार ने जानकारी दी कि जिले में 1 दिसंबर से आवासीय, कृषि और वाणिज्यिक भूमि के लिए नए कलेक्टर रेट लागू होंगे. लागू किए जा रहे नए कलेक्टर रेट में 10 से 20 फीसद तक की बढ़ोतरी की गई है. रेट में संबंधित क्षेत्र की मार्केट वैल्यू का भी ध्यान रखा गया है. जिले में कुछ ऐसे प्रमुख क्षेत्र भी थे, जहां मार्केट वैल्यू का भाव काफी ज्यादा था. ऐसे में उन स्थानों के कलेक्टर रेट में 30 फीसद तक कि बढ़ोतरी की गई है.

सरकारी वेबसाइट पर देख सकते हैं नया रेट: नए रेट को लेकर डीसी अजय कुमार ने कहा कि जमीनों की खरीद फरोख्त को लेकर कलेक्टर रेट काफी अहम होता है. अलग-अलग स्थानों पर वहां के हालात और मार्केट रिसर्च के बाद ही वैल्यू कमेटी अपनी रिपोर्ट देती है. इसके बाद राजस्व विभाग और राज्य सरकार रेट बढ़ाने की रिपोर्ट को अंतिम मंजूरी देती है. गुरुग्राम में 1 दिसंबर से लागू किए जा रहे नए कलेक्टर रेट जिला प्रशासन की वेबसाइट gurugram.gov.in पर उपलब्ध हैं. सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि सभी तहसीलों में निर्धारित मानदंडों का उल्लंघन ना हो.

30 फीसद तक हुई वृद्धि: गुरुग्राम के अधिकांश क्षेत्रों के सर्कल रेट में 10 से 20 फीसद तक की वृद्धि हो रही है. शहर के प्रमुख और महंगे क्षेत्रों में जैसे गोल्फ कोर्स रोड, सेक्टर 56-57, वजीराबाद तहसील, साउथर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे और द्वारका एक्सप्रेस वे के आसपास की प्रॉपर्टी के रेट में 30 फीसद तक की वृद्धि हो रही है. इन क्षेत्रों में बाजार मूल्य को देखते हुए यह वृद्धि की गई है. ऐसे में साफ है कि गुरुग्राम में कलेक्टर रेट में 10 से 30 फीसद तक रेट बढ़े हैं. इससे सरकारी राजस्व में इजाफा होगा. साथ ही लोगों की जेब पर इसका असर पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंः फरीदाबाद में 1 दिसंबर से लागू होगा नया सर्किल रेट, प्रॉपर्टी डीलर और बिल्डरों की मनमानी से लोगों को मिलेगी निजात!

ये भी पढ़ेंः जींद में नया कलेक्टर रेट एक दिसंबर से होगा लागू, जानिए कहां बढ़ा कितना रेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.