ETV Bharat / state

गुरु पूर्णिमा 2024 : गोरखपुर में सीएम योगी को तिलक लगा शिष्यों ने लिया आशीर्वाद, मथुरा में ढोल नगाड़े की धुन पर संतों ने निकाली शोभायात्रा - guru purnima 2024 - GURU PURNIMA 2024

गुरु पूर्णिमा को लेकर गोवर्धन में हर रोज श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. लाखों श्रद्धालु गिरिराज जी की परिक्रमा लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. जिला प्रशासन ने इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. वहीं गोरखपुर में सीएम योगी ने पूजन किया.

गुरु पूर्णिमा पर निकाली गई शोभायात्रा.
गुरु पूर्णिमा पर निकाली गई शोभायात्रा. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 21, 2024, 2:07 PM IST

Updated : Jul 21, 2024, 9:58 PM IST

गोरखपुर में सीएम योगी को तिलक लगा शिष्यों ने लिया आशीर्वाद.
गोरखपुर में सीएम योगी को तिलक लगा शिष्यों ने लिया आशीर्वाद. (Photo Credit; ETV Bharat)

वाराणसी: गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर रविवार को गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शिवावतार गुरु गोरक्षनाथ का नाथपंथ की परंपरा के अनुसार विशिष्ट पूजन किया. इस अवसर पर उन्होंने अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ, दादागुरु ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ समेत नाथपंथ के सभी गुरुजन का भी पूजन-अर्चन कर लोक कल्याण के पथ पर मार्गदर्शन के लिए उनके प्रति कृतज्ञता जताई. साथ ही गुरु पूर्णिमा पर गुरुजन को समर्पित रुद्राभिषेक कर देवाधिदेव महादेव से लोकमंगल की. मंदिर में गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ द्वारा विशेष अनुष्ठान पूर्ण किए जाने के साथ गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, देवीपाटन शक्तिपीठ के महंत योगी मिथिलेशनाथ समेत सभी नाथ योगियों ने भी योगी आदित्यनाथ को तिलक लगाया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा की तरह मंदिर की गोशाला भी गए. यहां उन्होंने गोवंश को उनके नाम से पुकारा और उनके पास आने पर खूब दुलारा. अपने हाथों से उन्हें गुड़ खिलाया.

ढोल नगाड़े की धुन पर निकली गिरिराज जी की शोभायात्रा (Video Credit; ETV Bharat)

मथुरा : गिरिराज जी की नगरी गोवर्धन में गुरु पूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. श्याम सुंदर दास श्री चैतन्य महाप्रभु सनातन मुड़िया संतों ने अपने गुरु की याद में भव्य शोभा यात्रा निकाली. दूर दराज से आए 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालु गोवर्धन में परिक्रमा लगाते हुए नजर आ रहे हैं. जिला प्रशासन ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रहा है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

गुरु की याद में निकाली 468वीं शोभायात्रा: गोवर्धन कस्बे के चकलेश्वर भजन कुटिया से मुड़िया संतों ने ढोल नगाड़े बैंड बाजे झांझ मंजीरा की धुन पर नाचते हुए भव्य शोभा यात्रा अपने श्रीपाद चैतन्य महाप्रभु की याद में प्राचीन परंपरा का निर्वहन किया गया. शोभा यात्रा चकलेश्वर मंदिर से दसविसा, हरशिव मंदिर सौंख अड्डा, दानघाटी, बड़ा बाजार, मोदी खाना, हाथी दरवाजा, छोटी परिक्रमा होते हुए चकलेश्वर मंदिर वापस पहुंचेगी दूर दराज से लाखों की संख्या में भक्त पहुंचे.

20 लाख से अधिक श्रद्धालु दे रहे परिक्रमा : गुरु पूर्णिमा मेले को लेकर श्रद्धालुओं की अटूट भीड़ और मानव श्रृंखला गोवर्धन में देखी जा सकती है. 21 किलोमीटर की परिक्रमा लगाने के लिए शुक्रवार की देर शाम से ही भक्तों की भीड़ बढ़ने लगी. शनिवार की देर शाम और रविवार की सुबह श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. गोवर्धन में परिक्रमा लगाने के लिए 20 लाख से अधिक श्रद्धालु यहां पहुंचे हुए हैं. 17 जुलाई से 22 जुलाई तक एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु परिक्रमा दे चुके हैं.

इसे भी पढ़े-गोवर्धन के मुड़िया मेले में उमड़ी भक्तों की भीड़, गिरिराज जी की दडंवत परिक्रमा शुरू - goverdhan mudiya mela 2024


ड्रोन कैमरे से निगरानी : गोवर्धन में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए, जिला प्रशासन ने प्रमुख मंदिरों के पास ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. पूरे मेला परिषद क्षेत्र को 9 सुपर जोन, 30 जोन, 60 सेक्टरों में बांटा गया है. मेले में चार हजार से अधिक पुलिस बल तैनात किए गए है. चार कंपनी पीएसी भी लगाई है. खुफिया एजेंसी के जवान सादा कपड़ो में तैनात किए गए है.

रामकृष्ण दास मुड़िया संत ने बताया, कि अपने गुरु की याद में श्रीपाद चैतन्य महाप्रभु गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकल जा रही है. दूर दराज से आये लाखों की संख्या में भक्त यहां पहुंचे हैं. गोवर्धन की परिक्रमा लगाई जा रही है. प्राचीन परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है. हर साल की भांति इस बार भी शोभायात्रा निकाली गई. प्रशासन का भरपूर सहयोग मिल रहा है.

काशी में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया गुरु-शिष्य का पर्व : धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में गुरु पूर्णिमा के दिन एक अलग ही नजारा देखने को मिला.काशी के विभिन्न मठ, मंदिर विद्यालय और धर्मशाला में घंटों लाइन में खड़े होकर शिष्य अपने गुरु का आशीर्वाद लेते नजर आए. शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती के आश्रम पर सुबह से ही भक्त अपने गुरु का दर्शन लेने के लिए पहुंचने लगे. इस दौरान आश्रम में भंडारे का आयोजन भी किया गया. क्रीम कुंड बाबा किनाराम मंदिर में अघोराचार्य बाबा सिद्धार्थ गौतम ने दर्शन दिया तो वहीं सतुआ बाबा आश्रम में पूजन पाठ किया गया. उसके साथी गढ़वा घाट आश्रम में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने अपने गुरु का दर्शन किया. महामंडलेश्वर चंद्रमौली गुरु जी ने भी भक्तों को आशीर्वचन दिया.

प्रयागराज में किन्रर समाज ने मनाया गुरू पूर्णिमा का पर्व. (Video Credit; ETV Bharat)

प्रयागराज में किन्नर समाज ने गुरु का पूजन कर लिया आशीर्वाद: प्रयागराज में गुरु पूर्णिमा पर्व बड़ी धूम धाम के साथ मनाया गया. इसी क्रम में बैरहना स्थित किन्नर अखाड़ा में गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़ी उत्साह के साथ मनाया गया .किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरि महराज (टीना मां) ने गुरु का विधि विधान से पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लिया. वहीं, किन्नर अखाड़ा के शिष्यों ने स्वामी कौशल्यानंद गिरि महाराज का पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लिया.

इकबाल अंसारी ने रामलला मंदिर के पुजारी से लिया आशीर्वाद: गुरु पूर्णिमा के मौके पर रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास से आशीर्वाद लेने बबलू खान और इकबाल अंसारी भी पहुंचे. इकबाल अंसारी ने कहा कि हमने भी रामलला के पुजारी का आशीर्वाद लिया है. हर बुजुर्ग का सम्मान करना ही धर्म है, इसलिए हमने भी उनका आशीर्वाद लिया. अयोध्या में गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर अयोध्या पहुंचे 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने सरयू में स्नान कर राम मंदिर, हनुमान गढ़ी, कनक भवन और मणिराम दास छावनी, अशर्फी भवन, रामबल्लभा कुंज, तिवारी मंदिर, राम हर्षण कुंज, विभूति भवन, रंग महल सहित अन्य मंदिरों में दर्शन पूजन किया. वहीं मणिराम दास छावनी के महंत व राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के दर्शन प्राप्त करने के लिए सुबह से ही हजारों भक्तों की भीड़ रही.

यह भी पढ़े-गोवर्धन का 464 साल पुराना मेला, चैतन्य महाप्रभु के शिष्य से जुड़ा इतिहास, सिर मुंडवाकर संत करेंगे गिरिराज जी की परिक्रमा - mudiya purnima mela 2024

गोरखपुर में सीएम योगी को तिलक लगा शिष्यों ने लिया आशीर्वाद.
गोरखपुर में सीएम योगी को तिलक लगा शिष्यों ने लिया आशीर्वाद. (Photo Credit; ETV Bharat)

वाराणसी: गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर रविवार को गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शिवावतार गुरु गोरक्षनाथ का नाथपंथ की परंपरा के अनुसार विशिष्ट पूजन किया. इस अवसर पर उन्होंने अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ, दादागुरु ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ समेत नाथपंथ के सभी गुरुजन का भी पूजन-अर्चन कर लोक कल्याण के पथ पर मार्गदर्शन के लिए उनके प्रति कृतज्ञता जताई. साथ ही गुरु पूर्णिमा पर गुरुजन को समर्पित रुद्राभिषेक कर देवाधिदेव महादेव से लोकमंगल की. मंदिर में गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ द्वारा विशेष अनुष्ठान पूर्ण किए जाने के साथ गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, देवीपाटन शक्तिपीठ के महंत योगी मिथिलेशनाथ समेत सभी नाथ योगियों ने भी योगी आदित्यनाथ को तिलक लगाया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा की तरह मंदिर की गोशाला भी गए. यहां उन्होंने गोवंश को उनके नाम से पुकारा और उनके पास आने पर खूब दुलारा. अपने हाथों से उन्हें गुड़ खिलाया.

ढोल नगाड़े की धुन पर निकली गिरिराज जी की शोभायात्रा (Video Credit; ETV Bharat)

मथुरा : गिरिराज जी की नगरी गोवर्धन में गुरु पूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. श्याम सुंदर दास श्री चैतन्य महाप्रभु सनातन मुड़िया संतों ने अपने गुरु की याद में भव्य शोभा यात्रा निकाली. दूर दराज से आए 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालु गोवर्धन में परिक्रमा लगाते हुए नजर आ रहे हैं. जिला प्रशासन ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रहा है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

गुरु की याद में निकाली 468वीं शोभायात्रा: गोवर्धन कस्बे के चकलेश्वर भजन कुटिया से मुड़िया संतों ने ढोल नगाड़े बैंड बाजे झांझ मंजीरा की धुन पर नाचते हुए भव्य शोभा यात्रा अपने श्रीपाद चैतन्य महाप्रभु की याद में प्राचीन परंपरा का निर्वहन किया गया. शोभा यात्रा चकलेश्वर मंदिर से दसविसा, हरशिव मंदिर सौंख अड्डा, दानघाटी, बड़ा बाजार, मोदी खाना, हाथी दरवाजा, छोटी परिक्रमा होते हुए चकलेश्वर मंदिर वापस पहुंचेगी दूर दराज से लाखों की संख्या में भक्त पहुंचे.

20 लाख से अधिक श्रद्धालु दे रहे परिक्रमा : गुरु पूर्णिमा मेले को लेकर श्रद्धालुओं की अटूट भीड़ और मानव श्रृंखला गोवर्धन में देखी जा सकती है. 21 किलोमीटर की परिक्रमा लगाने के लिए शुक्रवार की देर शाम से ही भक्तों की भीड़ बढ़ने लगी. शनिवार की देर शाम और रविवार की सुबह श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. गोवर्धन में परिक्रमा लगाने के लिए 20 लाख से अधिक श्रद्धालु यहां पहुंचे हुए हैं. 17 जुलाई से 22 जुलाई तक एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु परिक्रमा दे चुके हैं.

इसे भी पढ़े-गोवर्धन के मुड़िया मेले में उमड़ी भक्तों की भीड़, गिरिराज जी की दडंवत परिक्रमा शुरू - goverdhan mudiya mela 2024


ड्रोन कैमरे से निगरानी : गोवर्धन में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए, जिला प्रशासन ने प्रमुख मंदिरों के पास ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. पूरे मेला परिषद क्षेत्र को 9 सुपर जोन, 30 जोन, 60 सेक्टरों में बांटा गया है. मेले में चार हजार से अधिक पुलिस बल तैनात किए गए है. चार कंपनी पीएसी भी लगाई है. खुफिया एजेंसी के जवान सादा कपड़ो में तैनात किए गए है.

रामकृष्ण दास मुड़िया संत ने बताया, कि अपने गुरु की याद में श्रीपाद चैतन्य महाप्रभु गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकल जा रही है. दूर दराज से आये लाखों की संख्या में भक्त यहां पहुंचे हैं. गोवर्धन की परिक्रमा लगाई जा रही है. प्राचीन परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है. हर साल की भांति इस बार भी शोभायात्रा निकाली गई. प्रशासन का भरपूर सहयोग मिल रहा है.

काशी में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया गुरु-शिष्य का पर्व : धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में गुरु पूर्णिमा के दिन एक अलग ही नजारा देखने को मिला.काशी के विभिन्न मठ, मंदिर विद्यालय और धर्मशाला में घंटों लाइन में खड़े होकर शिष्य अपने गुरु का आशीर्वाद लेते नजर आए. शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती के आश्रम पर सुबह से ही भक्त अपने गुरु का दर्शन लेने के लिए पहुंचने लगे. इस दौरान आश्रम में भंडारे का आयोजन भी किया गया. क्रीम कुंड बाबा किनाराम मंदिर में अघोराचार्य बाबा सिद्धार्थ गौतम ने दर्शन दिया तो वहीं सतुआ बाबा आश्रम में पूजन पाठ किया गया. उसके साथी गढ़वा घाट आश्रम में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने अपने गुरु का दर्शन किया. महामंडलेश्वर चंद्रमौली गुरु जी ने भी भक्तों को आशीर्वचन दिया.

प्रयागराज में किन्रर समाज ने मनाया गुरू पूर्णिमा का पर्व. (Video Credit; ETV Bharat)

प्रयागराज में किन्नर समाज ने गुरु का पूजन कर लिया आशीर्वाद: प्रयागराज में गुरु पूर्णिमा पर्व बड़ी धूम धाम के साथ मनाया गया. इसी क्रम में बैरहना स्थित किन्नर अखाड़ा में गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़ी उत्साह के साथ मनाया गया .किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरि महराज (टीना मां) ने गुरु का विधि विधान से पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लिया. वहीं, किन्नर अखाड़ा के शिष्यों ने स्वामी कौशल्यानंद गिरि महाराज का पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लिया.

इकबाल अंसारी ने रामलला मंदिर के पुजारी से लिया आशीर्वाद: गुरु पूर्णिमा के मौके पर रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास से आशीर्वाद लेने बबलू खान और इकबाल अंसारी भी पहुंचे. इकबाल अंसारी ने कहा कि हमने भी रामलला के पुजारी का आशीर्वाद लिया है. हर बुजुर्ग का सम्मान करना ही धर्म है, इसलिए हमने भी उनका आशीर्वाद लिया. अयोध्या में गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर अयोध्या पहुंचे 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने सरयू में स्नान कर राम मंदिर, हनुमान गढ़ी, कनक भवन और मणिराम दास छावनी, अशर्फी भवन, रामबल्लभा कुंज, तिवारी मंदिर, राम हर्षण कुंज, विभूति भवन, रंग महल सहित अन्य मंदिरों में दर्शन पूजन किया. वहीं मणिराम दास छावनी के महंत व राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के दर्शन प्राप्त करने के लिए सुबह से ही हजारों भक्तों की भीड़ रही.

यह भी पढ़े-गोवर्धन का 464 साल पुराना मेला, चैतन्य महाप्रभु के शिष्य से जुड़ा इतिहास, सिर मुंडवाकर संत करेंगे गिरिराज जी की परिक्रमा - mudiya purnima mela 2024

Last Updated : Jul 21, 2024, 9:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.