मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: श्याम बिहारी जायसवाल एमसीबी के गोदरीपारा गुरुद्वारे पहुंचे और मत्था टेका. स्वास्थ्य मंत्री ने प्रकाश पर्व की भी बधाई सिख समाज के लोगों को दी. श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि मैं हर साल प्रकाश पर्व और खास मौकों पर गुरुद्वारे आकर मत्था टेकता हूं. सिख समाज के लोगों को बधाई देने के साथ साथ लंगर में बैठक प्रसाद भी खाता हूं. श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सभी समाज विशेष के लोगों का विकास किया जा रहा है.
प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारे पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री: स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देशभर में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया जा रहा है. सभी मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों को अलग अलग जिलों में भेजा गया है. मुझे भी मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आज भरतपुर जनकपुर के अंचल कुंवारपुर पहुंचे थे.
देश मना रहा है जनजातीय गौरव दिवस: जनजातीय गौरव दिवस के आयोजन में शामिल होने से पहले श्याम बिहारी जायसवाल गोदरीपारा के गुरुद्वारे पहुंचे थे. गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद सिख समाज के लोगों से स्वास्थ्य मंत्री ने कई मुद्दों पर चर्चा भी की. इस मौके पर स्थानीय लोगों ने भी स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकत की. स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर लोगों ने अपनी समस्याएं भी बताई. स्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि विष्णु देव साय की सरकार छत्तीसगढ़ के लोगों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. अमर शहीद बिरसा मुंडा की 150 जयंती के उपलक्ष्य जनजातीय गौरव दिवस मनाया जा रहा है.