गुना: मध्यप्रदेश पुलिस के गुना जिले के एक आरक्षक को अपनी पत्नी से पंगा लेना उस समय महंगा पड़ गया जब उसने पत्नी से दहेज की मांग कर डाली. फिर क्या था पत्नी ने पति की एक एक करतूत का पर्दाफाश कर दिया. जिसके बाद अब उसे अपनी नौकरी से ही हाथ धोना पड़ा है. बता दें कि आरक्षक ने दहेज के लिए महिला से झूठ बोलकर शादी की थी. दरअसल वह पहले से किसी महिला के साथ रिलेशनशिप में था, जिससे उसे एक बेटी भी है. उसके बाद भी उसने लिव इन पार्टनर को धोखा देकर दहेज के लालच में शादी कर ली.
धोखे से शादी, दहेज की मांग
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला गुना जिले के मधुसूदन गढ़ थाने में पदस्थ आरक्षक अमित रघुवंशी का है, जो मूलतः शिवपुरी जिले का रहने वाला है. जिसका विवाह गुना के एक निजी होटल में वर्ष 2022 को बड़े हो धूमधाम से संपन्न हुआ था. कुछ समय तक पति पत्नी के बीच सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा, लेकिन कुछ दिनों के बाद ही पति अपनी पत्नी से दहेज की मांग करने लगा. दहेज को लेकर दोनों का आपस में विवाद बढ़ने लगा और उसकी पत्नी घर छोड़कर मायके चली गई. 2023 में महिला ने कैंट थाने में कांस्टेबल पति के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज करा दिया.
महिला के साथ रिलेशन में था आरक्षक, एक बेटी भी
इसी बीच उसकी पत्नी को अपने पति के लिव इन में रहने की भी जानकारी लग चुकी थी, जिसमें उसने अपने स्तर से जानकारी हासिल की तो उसे यह भी पता चला की उसका पति किस महिला के साथ रिलेशन था और दोनों की एक बेटी भी है. जिसके दस्तावेज भी कांस्टेबल की पत्नी ने जुटाए और पूरे मामले की लिखित शिकायत 16 मार्च 2023 को गुना एसपी से कर दी.
गुना एसडीओपी ने की मामले की जांच
मामले की जांच करने वाले गुना एसडीओपी ने सम्बन्धित लोगों के बयान लिए और प्रथम दृष्टया यह पाया की कांस्टेबल अमित रघुवंशी ने शादी के पूर्व किसी महिला से संबंध रहते हुए दूसरी शादी की और बच्ची के दस्तावेज में भी पिता की जगह अमित रघुवंशी का नाम लिखा गया है. उस प्रतिवेदन के आधार पर कांस्टेबल अमित रघुवंशी दोषी पाया गया और एसडीओपी के प्रतिवेदन पर एसपी मान सिंह ठाकुर ने बीते माह उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया.
Also Read: इधर चला मैं उधर चला... नशे में टल्ली एमपी की मोहनी पुलिस, अब नौकरी से जाएगा जेल प्रहरी एमपी अजब है, यहां की पुलिस और भी गजब, आरक्षक का रिश्वत लेते वीडियो वायरल |
एसपी ने किया आरक्षक को बर्खास्त
गुना जिले के एडिशनल एसपी मान सिंह ठाकुर ने बताया कि, ''आरक्षक अमित रघुवंशी गुना जिले के मधुसूदन गढ़ थाने में पदस्थ था. उसी दौरान इसके एक महिला से संबंध हुए और उसके बावजूद भी इसने दूसरी शादी कर ली. जिसकी जानकारी उसकी पत्नी को लगी और उसने इसकी शिकायत की. जांच के आधार पर आरक्षक को बीते माह बर्खास्त किया गया है.''