चंडीगढ़ः अगर आप फूलों को पसंद करते हैं और चंढीगढ़ में रहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. 13 से 15 दिसंबर को चंढीगढ़ के सेक्टर 33 के टेरेस गार्डन में तीन दिवसीय गुलदाउदी शो लगेगा. इसमें 272 प्रजातियों की फूलों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. नगर निगम (एमसी) की वित्त और अनुबंध समिति (एफएंडसीसी) ने 37वें गुलदाउदी शो 2024 के उत्सव को मंजूरी दे दी थी. आयोजन को सफल बनाने के लिए चंडीगढ़ हॉर्टिकल्चर विभाग के कर्मचारी दिन रात फूलों की सजावट में लगे हुए हैं.
"गुलदाउदी शो" में खर्च होंगे 24 लाखः प्रतियोगिता के दौरान बेहतरीन फूलों की अलग-अलग श्रेणियों के पुष्प प्रेमियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा. आयोजन पर नगर निगम की ओर से अनुमानित 24.22 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. आयोजन के लिए वित्तीय व तैयारियों से संबंधित पहलू को तय करने के लिए मेयर कुलदीप कुमार की अध्यक्षता में बैठक हो चुकी है. आयोजन के लिए तत्कालीन नगर आयुक्त विनय प्रताप सिंह द्वारा बजट तय किया गया था. हर साल फेस्टिवल को देखने के लिए लाखों की संख्या में शहरवासी और आसपास के शहरों से बड़ी संख्या में लोगों के आने का अनुमान है. पुष्प प्रेमी फेस्टिवल का बेसब्री से इंतजार करते है.
गुलदाउदी शो में फ्री इंट्रीः गुलदाउदी शो के अलावा चंडीगढ़ के अलग-अलग विभाग अपनी स्टाल भी लगाते हैं. अपनी सेवाओं और सुविधाओं की जानकारी देते हैं. इस दौरान लोगों के लिए किसी भी तरह की एंट्री चार्जेज नहीं रखें गए है. कोई भी इस फेस्टिवल का आनंद ले सकता है.