देहरादूनः उत्तराखंड में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. स्थिति यह है कि अब राजधानी के रिहायशी इलाकों में भी गुलदार लोगों पर हमला करने लगा है. ताजा मामला देहरादून के मालसी रेंज से सामने आया है. यहां गल्जवाड़ी में वन क्षेत्र के भीतर रह रहे गुर्जर परिवार के एक बच्चे को गुलदार उठा ले गया. परिवार के सदस्यों ने ही बच्चे को गुलदार के जबड़े से छुड़वाया. हालांकि, तबतक काफी देर हो गई थी.
बता दें कि, रात के समय बच्चा अपने अन्य साथियों के साथ बाहर खेल रहा था जब उसपर हमला हुआ. बच्चों के शोर मचाने पर परिवार और बाकी लोग बाहर आए तो देखा गुलदार ने बच्चे को मुंह में दबाया हुआ था. बस्ती के अन्य लोगों की मदद से बच्चे के परिजनों से उसे गुलदार के जबड़े से छुड़ाने की कोशिश की. शोर मचने और ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर गुलदार बच्चे को वहीं छोड़कर भाग गया. सूचना के बाद पुलिस और वन विभाग टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तबतक बच्चे में दम तोड़ दिया था.
दरअसल, गुलदार की मसूरी क्षेत्र में लगातार मौजूदगी बनी हुई है. गलज्वाड़ी, संतला देवी और आसपास के इलाके में गुलदार देखे जाने की सूचना मिल रही थी. पिछले दिनों भी एक बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया था. इस घटना के बाद से ही वन विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही थी, लेकिन गुलदार का पता नहीं चल पा रहा था. अब एक और घटना होने के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
सूचना सामने आने के बाद देहरादून वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हुई. खुद डीएफओ नीतीश मणि त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे. उधर दूसरी तरफ मसूरी वन प्रभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. खबर है कि जिस क्षेत्र में यह घटना हुई है वह मसूरी और देहरादून वन प्रभाग की सीमा है. ऐसे में वन विभाग की टीम के साथ ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच रही है. जिस जगह पर यह घटना हुई वह जंगल के बीच का इलाका है और यहीं पर यह गुर्जर परिवार रहता है. कहा जा रहा है करीब 2 किलोमीटर पैदल रास्ता है जहां से होकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है.
दिसंबर महीने में भी घटी थी ऐसी घटना: बीते 26 दिसंबर 2023 की रात देहरादून में अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी से आगे सिंगली गांव में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी. सिंगली गांव से गुलदार एक 4 साल के बच्चे को उसकी मां की आंखों के सामने से उठकर ले गया था. रात भर कॉम्बिंग के बाद देहरादून पुलिस को बच्चे का शव अगले दिन सुबह जंगल से मिला था. गुलदार ने बच्चे को बुरी तरह नोंच दिया था.
ये भी पढ़ेंः