ETV Bharat / state

देहरादून में गुलदार ने फिर बढ़ाया खौफ, मालसी रेंज में 10 साल के बच्चे को बनाया निवाला - Guldar made child morsel

Guldar terror in Dehradun देहरादून के मालसी रेंज क्षेत्र में गुलदार ने 10 साल के बच्चे को निवाला बना लिया. खबर है कि इस क्षेत्र में जंगल के अंदर गुर्जर परिवार निवास करता है. इसी परिवार के एक बच्चे को गुलदार शाम के समय उठाकर ले गया.

FILE PHOTO
फाइल फोटो
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 25, 2024, 10:42 PM IST

Updated : Feb 26, 2024, 6:53 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. स्थिति यह है कि अब राजधानी के रिहायशी इलाकों में भी गुलदार लोगों पर हमला करने लगा है. ताजा मामला देहरादून के मालसी रेंज से सामने आया है. यहां गल्जवाड़ी में वन क्षेत्र के भीतर रह रहे गुर्जर परिवार के एक बच्चे को गुलदार उठा ले गया. परिवार के सदस्यों ने ही बच्चे को गुलदार के जबड़े से छुड़वाया. हालांकि, तबतक काफी देर हो गई थी.

बता दें कि, रात के समय बच्चा अपने अन्य साथियों के साथ बाहर खेल रहा था जब उसपर हमला हुआ. बच्चों के शोर मचाने पर परिवार और बाकी लोग बाहर आए तो देखा गुलदार ने बच्चे को मुंह में दबाया हुआ था. बस्ती के अन्य लोगों की मदद से बच्चे के परिजनों से उसे गुलदार के जबड़े से छुड़ाने की कोशिश की. शोर मचने और ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर गुलदार बच्चे को वहीं छोड़कर भाग गया. सूचना के बाद पुलिस और वन विभाग टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तबतक बच्चे में दम तोड़ दिया था.

Guldar terror in Dehradun
बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित स्थानीय.

दरअसल, गुलदार की मसूरी क्षेत्र में लगातार मौजूदगी बनी हुई है. गलज्वाड़ी, संतला देवी और आसपास के इलाके में गुलदार देखे जाने की सूचना मिल रही थी. पिछले दिनों भी एक बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया था. इस घटना के बाद से ही वन विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही थी, लेकिन गुलदार का पता नहीं चल पा रहा था. अब एक और घटना होने के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

सूचना सामने आने के बाद देहरादून वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हुई. खुद डीएफओ नीतीश मणि त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे. उधर दूसरी तरफ मसूरी वन प्रभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. खबर है कि जिस क्षेत्र में यह घटना हुई है वह मसूरी और देहरादून वन प्रभाग की सीमा है. ऐसे में वन विभाग की टीम के साथ ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच रही है. जिस जगह पर यह घटना हुई वह जंगल के बीच का इलाका है और यहीं पर यह गुर्जर परिवार रहता है. कहा जा रहा है करीब 2 किलोमीटर पैदल रास्ता है जहां से होकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है.

Guldar terror in Dehradun
परिवार वालों के साथ वन विभाग की टीम.

दिसंबर महीने में भी घटी थी ऐसी घटना: बीते 26 दिसंबर 2023 की रात देहरादून में अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी से आगे सिंगली गांव में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी. सिंगली गांव से गुलदार एक 4 साल के बच्चे को उसकी मां की आंखों के सामने से उठकर ले गया था. रात भर कॉम्बिंग के बाद देहरादून पुलिस को बच्चे का शव अगले दिन सुबह जंगल से मिला था. गुलदार ने बच्चे को बुरी तरह नोंच दिया था.

ये भी पढ़ेंः

  1. देहरादून में अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी के पास से बच्चे को उठा ले गया बाघ, रात भर हुई सर्च, जंगल में मिला शव
  2. अयांश को देख हर किसी का कांपा कलेजा, गुलदार से बेटे को बचाने के लिए कूदी थी मां, डॉक्टर भी सहमी

देहरादूनः उत्तराखंड में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. स्थिति यह है कि अब राजधानी के रिहायशी इलाकों में भी गुलदार लोगों पर हमला करने लगा है. ताजा मामला देहरादून के मालसी रेंज से सामने आया है. यहां गल्जवाड़ी में वन क्षेत्र के भीतर रह रहे गुर्जर परिवार के एक बच्चे को गुलदार उठा ले गया. परिवार के सदस्यों ने ही बच्चे को गुलदार के जबड़े से छुड़वाया. हालांकि, तबतक काफी देर हो गई थी.

बता दें कि, रात के समय बच्चा अपने अन्य साथियों के साथ बाहर खेल रहा था जब उसपर हमला हुआ. बच्चों के शोर मचाने पर परिवार और बाकी लोग बाहर आए तो देखा गुलदार ने बच्चे को मुंह में दबाया हुआ था. बस्ती के अन्य लोगों की मदद से बच्चे के परिजनों से उसे गुलदार के जबड़े से छुड़ाने की कोशिश की. शोर मचने और ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर गुलदार बच्चे को वहीं छोड़कर भाग गया. सूचना के बाद पुलिस और वन विभाग टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तबतक बच्चे में दम तोड़ दिया था.

Guldar terror in Dehradun
बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित स्थानीय.

दरअसल, गुलदार की मसूरी क्षेत्र में लगातार मौजूदगी बनी हुई है. गलज्वाड़ी, संतला देवी और आसपास के इलाके में गुलदार देखे जाने की सूचना मिल रही थी. पिछले दिनों भी एक बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया था. इस घटना के बाद से ही वन विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही थी, लेकिन गुलदार का पता नहीं चल पा रहा था. अब एक और घटना होने के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

सूचना सामने आने के बाद देहरादून वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हुई. खुद डीएफओ नीतीश मणि त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे. उधर दूसरी तरफ मसूरी वन प्रभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. खबर है कि जिस क्षेत्र में यह घटना हुई है वह मसूरी और देहरादून वन प्रभाग की सीमा है. ऐसे में वन विभाग की टीम के साथ ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच रही है. जिस जगह पर यह घटना हुई वह जंगल के बीच का इलाका है और यहीं पर यह गुर्जर परिवार रहता है. कहा जा रहा है करीब 2 किलोमीटर पैदल रास्ता है जहां से होकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है.

Guldar terror in Dehradun
परिवार वालों के साथ वन विभाग की टीम.

दिसंबर महीने में भी घटी थी ऐसी घटना: बीते 26 दिसंबर 2023 की रात देहरादून में अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी से आगे सिंगली गांव में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी. सिंगली गांव से गुलदार एक 4 साल के बच्चे को उसकी मां की आंखों के सामने से उठकर ले गया था. रात भर कॉम्बिंग के बाद देहरादून पुलिस को बच्चे का शव अगले दिन सुबह जंगल से मिला था. गुलदार ने बच्चे को बुरी तरह नोंच दिया था.

ये भी पढ़ेंः

  1. देहरादून में अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी के पास से बच्चे को उठा ले गया बाघ, रात भर हुई सर्च, जंगल में मिला शव
  2. अयांश को देख हर किसी का कांपा कलेजा, गुलदार से बेटे को बचाने के लिए कूदी थी मां, डॉक्टर भी सहमी
Last Updated : Feb 26, 2024, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.