ETV Bharat / state

श्रीनगर में गुलदार का आतंक, गाय के बछड़े को उठा ले गया, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - Guldar hunting cow calf in Srinagar - GULDAR HUNTING COW CALF IN SRINAGAR

उत्तराखंड के श्रीनगर से गुलदार के आतंक का खौफनाक वीडियो सामने आया है. गुलदार गाय के बछड़े को मुंह में दबाकर उठा ले गया. इस घटना के बाद इलाके के लोग काफी डरे हुए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 26, 2024, 12:17 PM IST

गुलदार ने गाय के बछड़े को मारा

श्रीनगर: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में अक्सर वन्यजीवों के आतंक के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला पौड़ी जिले के श्रीनगर से आया है. यहां गुलदार बछड़े को मुंह में दबाकर उठा ले गया. ये घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. गुलदार की इस दस्तक के बाद इलाके के लोग काफी डरे हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक ये घटना श्रीनगर के निरंजनी बाग मोहल्ले की है. रात को करीब डेढ़ बजे खाली प्लाट में कुछ मवेशी बैठे हुए थे. तभी अचानक गुलदार दबे पांव वहां पहुंचा और गाय के बछड़े पर हमला किया. गुलदार बछड़े को अपने मुंह में दबाकर ले गया.

गुलदार का ये शिकार वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इस घटना के बाद इलाके के लोग काफी डरे हुए हैं. श्रीनगर में गुलदार के आतंक का ये कोई पहला मामला नहीं है. पिछले 6 महीने में गुलदार श्रीनगर के आसपास के इलाके में तीन लोगों को अपना निवाला बना चुका है. स्थानीय लोगों ने वन विभाग और प्रशासन से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की गुहार लगाई है.

हल्द्वानी में भालुओं का आतंक: गढ़वाल के श्रीनगर इलाके में जहां गुलदार के आतंक से लोग परेशान हैं, तो वहीं कुमाऊं के हल्द्वानी इलाके में भालुओं ने उत्पात मचा रखा है. बीते दो दिनों से लगातार भालू रिहायशी इलाके में देखे जा रहे हैं, जिन्हें वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा. बताया जा रहा है कि भालू पानी की तलाश में अक्सर रिहायशी इलाकों का रुख करते हैं.
पढ़ें-

गुलदार ने गाय के बछड़े को मारा

श्रीनगर: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में अक्सर वन्यजीवों के आतंक के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला पौड़ी जिले के श्रीनगर से आया है. यहां गुलदार बछड़े को मुंह में दबाकर उठा ले गया. ये घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. गुलदार की इस दस्तक के बाद इलाके के लोग काफी डरे हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक ये घटना श्रीनगर के निरंजनी बाग मोहल्ले की है. रात को करीब डेढ़ बजे खाली प्लाट में कुछ मवेशी बैठे हुए थे. तभी अचानक गुलदार दबे पांव वहां पहुंचा और गाय के बछड़े पर हमला किया. गुलदार बछड़े को अपने मुंह में दबाकर ले गया.

गुलदार का ये शिकार वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इस घटना के बाद इलाके के लोग काफी डरे हुए हैं. श्रीनगर में गुलदार के आतंक का ये कोई पहला मामला नहीं है. पिछले 6 महीने में गुलदार श्रीनगर के आसपास के इलाके में तीन लोगों को अपना निवाला बना चुका है. स्थानीय लोगों ने वन विभाग और प्रशासन से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की गुहार लगाई है.

हल्द्वानी में भालुओं का आतंक: गढ़वाल के श्रीनगर इलाके में जहां गुलदार के आतंक से लोग परेशान हैं, तो वहीं कुमाऊं के हल्द्वानी इलाके में भालुओं ने उत्पात मचा रखा है. बीते दो दिनों से लगातार भालू रिहायशी इलाके में देखे जा रहे हैं, जिन्हें वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा. बताया जा रहा है कि भालू पानी की तलाश में अक्सर रिहायशी इलाकों का रुख करते हैं.
पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.