ETV Bharat / state

योगी की मंत्री गुलाब देवी बोलीं- अपना व्यवसाय चलाने के लिए हिंदू नाम का सहारा क्यों ले रहे मुसलमान - UP Minister Gulab Devi

यूपी में जूस में पेशाब मिलाने और थूक वाली रोटी खिलाने जैसी घटनाओं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा संज्ञान लिया है. स बीच यूपी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने सवाल उठाया है कि क्या मुस्लिम समुदाय को अपने नाम और मजहब पर विश्वास नहीं है?

मंत्री गुलाब देवी.
मंत्री गुलाब देवी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 26, 2024, 10:43 AM IST

संभल : यूपी में जूस में पेशाब मिलाने और थूक वाली रोटी खिलाने जैसी घटनाओं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा संज्ञान लिया है. इसके तहत सभी ढाबों-रेस्टोरेंट पर मालिक से लेकर नौकर तक के नाम बोर्ड पर लिखने और उनका पुलिस वैरिफिकेशन कराने के आदेश दिए हैं. खान-पान के ठिकानों की निगरानी पुलिस को सौंपी है. इस पर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. इस बीच यूपी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने सवाल उठाया है कि क्या मुस्लिम समुदाय को अपने नाम और मजहब पर विश्वास नहीं है? आखिर मुसलमानों को अपना व्यवसाय चलाने के लिए हिंदू नाम का सहारा क्यों लेना पड़ रहा है?

मंत्री गुलाब देवी ने हिंदू नाम का सहारा लेने पर सवाल उठाए हैं. (Video Credit; ETV Bharat)

मंत्री गुलाब देवी ने बुधवार को चंदौसी में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान थूक जिहाद पर कहा कि मुस्लिम समुदाय को अपने नाम और मजहब पर बिल्कुल विश्वास नहीं है, जो इस तरह से दूसरे धर्म के नाम का सहारा ले रहे हैं. कहा कि यह सरासर गलत है. इस तरह से दूसरे धर्म के नाम का सहारा नहीं लेना चाहिए. कहा कि व्यवसाय किसी का भी हो, लेकिन किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचाना चाहिए. कहा कि चाहे कोई भी जाति हो, कोई भी धर्म हो, हर किसी को अपनी जाति या धर्म के हिसाब से नाम रखना चाहिए. जिससे समाज में भ्रम पैदा नहीं हो.

मंत्री ने अपनी विधानसभा चंदौसी का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां तमाम बैंड-बाजे वाले हैं, जो हिंदू नाम का सहारा लेकर काम कर रहे हैं. यह सरासर गलत है. कहा कि जो व्यक्ति जैसा काम करता है, वह अपने नाम से करे. कहा कि ऐसे लोगों को अपने नाम पर इतनी कमजोरी और आत्मगिलानी क्यों होती है? गुलाब देवी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के बारे में क्या ही कहा जाए. विपक्ष तो सिर्फ एक वर्ग विशेष को लेकर चलता है. वर्ग विशेष को खुश करने के लिए हर प्रकार के वक्तव्य जो उसे नहीं देने चाहिए, वह भी देता है. यह उसका अपना काम है.

यह भी पढ़ें : यूपी में खान-पान की दुकानों पर नेमप्लेट जरूरी; जूस में पेशाब, थूक वाली रोटी... जैसे कांड पर योगी सरकार सख्त, होगी कड़ी कार्रवाई - CM Yogi Adityanath Order

संभल : यूपी में जूस में पेशाब मिलाने और थूक वाली रोटी खिलाने जैसी घटनाओं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा संज्ञान लिया है. इसके तहत सभी ढाबों-रेस्टोरेंट पर मालिक से लेकर नौकर तक के नाम बोर्ड पर लिखने और उनका पुलिस वैरिफिकेशन कराने के आदेश दिए हैं. खान-पान के ठिकानों की निगरानी पुलिस को सौंपी है. इस पर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. इस बीच यूपी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने सवाल उठाया है कि क्या मुस्लिम समुदाय को अपने नाम और मजहब पर विश्वास नहीं है? आखिर मुसलमानों को अपना व्यवसाय चलाने के लिए हिंदू नाम का सहारा क्यों लेना पड़ रहा है?

मंत्री गुलाब देवी ने हिंदू नाम का सहारा लेने पर सवाल उठाए हैं. (Video Credit; ETV Bharat)

मंत्री गुलाब देवी ने बुधवार को चंदौसी में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान थूक जिहाद पर कहा कि मुस्लिम समुदाय को अपने नाम और मजहब पर बिल्कुल विश्वास नहीं है, जो इस तरह से दूसरे धर्म के नाम का सहारा ले रहे हैं. कहा कि यह सरासर गलत है. इस तरह से दूसरे धर्म के नाम का सहारा नहीं लेना चाहिए. कहा कि व्यवसाय किसी का भी हो, लेकिन किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचाना चाहिए. कहा कि चाहे कोई भी जाति हो, कोई भी धर्म हो, हर किसी को अपनी जाति या धर्म के हिसाब से नाम रखना चाहिए. जिससे समाज में भ्रम पैदा नहीं हो.

मंत्री ने अपनी विधानसभा चंदौसी का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां तमाम बैंड-बाजे वाले हैं, जो हिंदू नाम का सहारा लेकर काम कर रहे हैं. यह सरासर गलत है. कहा कि जो व्यक्ति जैसा काम करता है, वह अपने नाम से करे. कहा कि ऐसे लोगों को अपने नाम पर इतनी कमजोरी और आत्मगिलानी क्यों होती है? गुलाब देवी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के बारे में क्या ही कहा जाए. विपक्ष तो सिर्फ एक वर्ग विशेष को लेकर चलता है. वर्ग विशेष को खुश करने के लिए हर प्रकार के वक्तव्य जो उसे नहीं देने चाहिए, वह भी देता है. यह उसका अपना काम है.

यह भी पढ़ें : यूपी में खान-पान की दुकानों पर नेमप्लेट जरूरी; जूस में पेशाब, थूक वाली रोटी... जैसे कांड पर योगी सरकार सख्त, होगी कड़ी कार्रवाई - CM Yogi Adityanath Order

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.