ETV Bharat / state

'पेशे से डेंट‍िस्‍ट थे पति, नहीं थी क‍िसी से दुश्‍मनी, दूसरे मरीज के भ्रम में मारी गोली', पत्‍नी का दावा - GTB Hospital Firing Incident - GTB HOSPITAL FIRING INCIDENT

Delhi GTB Hospital Firing: दिल्ली सरकार के बड़े अस्पतालों में शामिल जीटीबी अस्पताल में भर्ती एक मरीज की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसकी पत्नी ने दावा किया है कि आरोपी अस्‍पताल में किसी और को मारने के ल‍िए आए थे, लेकिन वह उनके पति को भ्रम में मारकर चले गए.

दूसरे मरीज के भ्रम में मारी गोली', मृतक की पत्‍नी का दावा
दूसरे मरीज के भ्रम में मारी गोली', मृतक की पत्‍नी का दावा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 14, 2024, 10:23 PM IST

नई दिल्ली: जीटीबी अस्पताल में हुई फायरिंग और मरीज की मौत के बाद उसके पर‍िजनों ने बड़ा खुलासा क‍िया है. मृतक र‍ियाजुद्दीन की पत्‍नी का दावा है क‍ि आरोपी किसी और को मारने आए थे, लेकिन उनके पति के कटे हुए पेट को देखकर उनको मार कर चले गए. वह कल रात ही अपने पति से रात्रि करीब 3 बजे मिलकर उनके कहने पर ही घर गई थी.

मृतक की पत्‍नी ने दावा कि उनके पति ने उनसे कहा था कि बच्चों को लेकर घर चले जाओ, यहां तबीयत खराब हो जाएगी. घर ले जाकर उनको सुला दो. पत्नी ने ये भी दावा किया है कि आरोपी अस्‍पताल में किसी और को मारने के ल‍िए आए थे लेकिन वह उनके पति को भ्रम में मारकर चले गए.

दरअसल, बराबर के एक वार्ड में कोई और मरीज भी है ज‍िसका पेट कटा हुआ था. वार्ड में भर्ती मरीज की पत्नी ने डॉक्‍टरों से प्राइवेट रूम देने की बात कही थी और कहा था क‍ि उनके पति को जान का खतरा है. मृतका की पत्‍नी ने यह भी दावा क‍िया कि दूसरे वार्ड में भर्ती मरीज को पहले भी गोली लगी है. इस वजह से ही उसकी पत्नी ने पहले ही अंदेशा जताया था कि उसकी जान को खतरा है. लेक‍िन, आज मेरे पति को गोली मार दी गई. दोनों अलग-अलग वार्ड में एडमिट थे.

7 साल पहले चलाता था खजूरी में डेंटल क्लिनिक: मृतक की पत्‍नी ने बताया क‍ि उनके पत‍ि पेशे से डेंटिस्ट थे लेक‍िन नशा करते थे. नशे की वजह से उनकी द‍िमाग की नसें ब्लॉक हो गई थी और गांठ बन गई थी. पेट में इन्‍फेक्‍शन भी हो गया था. इंफेक्शन फैलने की वजह से उनका यहां अस्‍पताल में इलाज चल रहा था. उनका खजूरी खास में 7 साल पहले डेंटल क्लिनिक था लेक‍िन अब वो क्‍लीन‍िक नहीं चलाते थे.

मेरा भाई निर्दोष था, उसका कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं: उधर, पीड़ित के चचेरे भाई शोएब का कहना है कि नर्स ने बताया कि एक युवक ने भाई पर उस समय गोली चला दी जब वह उसकी पट्ट‍ियां बदल रही थी. बगल के कमरे में भी एक दिन पहले एक मरीज पर हमला हुआ था, उनकी पत्नी की तरफ से सुरक्षा भी मांगी गई थी. क्योंकि उनको पता था कि कोई दूसरा हमला हो सकता है. बावूजद इसके उनको सुरक्षा मुहैया नहीं करवायी गई. इसलिए हमलावर किसी और को मारने आए थे, लेकिन भ्रम की वजह से भाई की जान चली गई. मेरा भाई निर्दोष था और उसका कोई आपराधिक रिकार्ड भी नहीं है.

हर एंगल से जांच पड़ताल में जुटी पुल‍िस: इस मामले पर मौके पर पहुंचे शाहदरा ज‍िला के एड‍िशनल डीसीपी व‍िष्णु कुमार शर्मा ने बताया क‍ि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. अभी हमलावर की पहचान नहीं हो सकी है. अस्‍पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल की जा रही है. मौके से तीन राउंड फायर‍िंग होने का पता चला है. आरोपी ने मरीज को भ्रम में मारा या नहीं, अभी इसकी जांच पड़ताल होने के बाद कुछ साफ कहा जा सकेगा. पुल‍िस इस मामले में सभी दृष्‍ट‍िकोण से जांच कर रही है.

नई दिल्ली: जीटीबी अस्पताल में हुई फायरिंग और मरीज की मौत के बाद उसके पर‍िजनों ने बड़ा खुलासा क‍िया है. मृतक र‍ियाजुद्दीन की पत्‍नी का दावा है क‍ि आरोपी किसी और को मारने आए थे, लेकिन उनके पति के कटे हुए पेट को देखकर उनको मार कर चले गए. वह कल रात ही अपने पति से रात्रि करीब 3 बजे मिलकर उनके कहने पर ही घर गई थी.

मृतक की पत्‍नी ने दावा कि उनके पति ने उनसे कहा था कि बच्चों को लेकर घर चले जाओ, यहां तबीयत खराब हो जाएगी. घर ले जाकर उनको सुला दो. पत्नी ने ये भी दावा किया है कि आरोपी अस्‍पताल में किसी और को मारने के ल‍िए आए थे लेकिन वह उनके पति को भ्रम में मारकर चले गए.

दरअसल, बराबर के एक वार्ड में कोई और मरीज भी है ज‍िसका पेट कटा हुआ था. वार्ड में भर्ती मरीज की पत्नी ने डॉक्‍टरों से प्राइवेट रूम देने की बात कही थी और कहा था क‍ि उनके पति को जान का खतरा है. मृतका की पत्‍नी ने यह भी दावा क‍िया कि दूसरे वार्ड में भर्ती मरीज को पहले भी गोली लगी है. इस वजह से ही उसकी पत्नी ने पहले ही अंदेशा जताया था कि उसकी जान को खतरा है. लेक‍िन, आज मेरे पति को गोली मार दी गई. दोनों अलग-अलग वार्ड में एडमिट थे.

7 साल पहले चलाता था खजूरी में डेंटल क्लिनिक: मृतक की पत्‍नी ने बताया क‍ि उनके पत‍ि पेशे से डेंटिस्ट थे लेक‍िन नशा करते थे. नशे की वजह से उनकी द‍िमाग की नसें ब्लॉक हो गई थी और गांठ बन गई थी. पेट में इन्‍फेक्‍शन भी हो गया था. इंफेक्शन फैलने की वजह से उनका यहां अस्‍पताल में इलाज चल रहा था. उनका खजूरी खास में 7 साल पहले डेंटल क्लिनिक था लेक‍िन अब वो क्‍लीन‍िक नहीं चलाते थे.

मेरा भाई निर्दोष था, उसका कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं: उधर, पीड़ित के चचेरे भाई शोएब का कहना है कि नर्स ने बताया कि एक युवक ने भाई पर उस समय गोली चला दी जब वह उसकी पट्ट‍ियां बदल रही थी. बगल के कमरे में भी एक दिन पहले एक मरीज पर हमला हुआ था, उनकी पत्नी की तरफ से सुरक्षा भी मांगी गई थी. क्योंकि उनको पता था कि कोई दूसरा हमला हो सकता है. बावूजद इसके उनको सुरक्षा मुहैया नहीं करवायी गई. इसलिए हमलावर किसी और को मारने आए थे, लेकिन भ्रम की वजह से भाई की जान चली गई. मेरा भाई निर्दोष था और उसका कोई आपराधिक रिकार्ड भी नहीं है.

हर एंगल से जांच पड़ताल में जुटी पुल‍िस: इस मामले पर मौके पर पहुंचे शाहदरा ज‍िला के एड‍िशनल डीसीपी व‍िष्णु कुमार शर्मा ने बताया क‍ि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. अभी हमलावर की पहचान नहीं हो सकी है. अस्‍पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल की जा रही है. मौके से तीन राउंड फायर‍िंग होने का पता चला है. आरोपी ने मरीज को भ्रम में मारा या नहीं, अभी इसकी जांच पड़ताल होने के बाद कुछ साफ कहा जा सकेगा. पुल‍िस इस मामले में सभी दृष्‍ट‍िकोण से जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.