आजमगढ़ : जिले में बुधवार को सिधारी क्षेत्र में नरौली के पास जीएसटी टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की. जीएसटी अधिकारियों ने यहां प्रताप इंटरप्राइजेज पर छापा मारा. यह प्रतिष्ठान कोल्डड्रिं, फ्रूट जूस, एनर्जी ड्रिंक और मिनरल वाटर जैसे उत्पादों का प्रमुख स्टॉकिस्ट है. इस कार्रवाई का नेतृत्व डीसी SIB राजनाथ तिवारी कर रहे थे. उनके साथ डिप्टी कमिश्नर विजय कुमार और राज्य कर अधिकारी श्रीराम सुरेश समेत अन्य अधिकारी भी शामिल रहे. इस दौरान प्रारंभिक जांच में ही करीब 15 लाख रुपये टैक्स बकाया पाया गया.
जीएसटी की कार्रवाई दोपहर में हुई. अधिकारियों ने गोदाम में छापा मारकर स्टॉक इन्वेंटरी की जांच शुरू की. गोदाम के भीतर रखे सामान की मात्रा, गुणवत्ता और लेनदेन से संबंधित दस्तावेज़ों की जांच में अधिकारियों को कई अनियमितताएं मिलीं हैं. इस दौरान प्रतिष्ठान की बिक्री रसीदों और लेनदेन के रिकॉर्ड की भी बारीकी से जांच की गई.
डीसी SIB राजनाथ तिवारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में ही 15 लाख रुपए का कर बकाया पाया गया, जो तुरंत जमा कराया गया. इसके अलावा अन्य गड़बड़ियों की भी जांच की जा रही है, जिससे 17 से 18 लाख रुपए का अतिरिक्त अर्थदंड लग सकता है. यह भी कहा कि जांच की प्रक्रिया अब भी जारी है और प्रतिष्ठान को अपने सभी वित्तीय दस्तावेज़ों के साथ जीएसटी कार्यालय में उपस्थित होकर जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया गया है.
इधर, जीएसटी टीम की यह कार्रवाई देर शाम तक चलती रही, जिसके कारण पूरे क्षेत्र में चर्चा रही. क्षेत्र के अन्य व्यापारियों के बीच इस छापेमारी को लेकर हड़कंप मचा रहा.
अधिकारियों ने संकेत दिया है कि भविष्य में भी ऐसी और छापेमारियां हो सकती हैं, जिससे व्यापारियों को समय रहते अपने वित्तीय रिकॉर्ड और कर संबंधित दायित्वों को सही करना आवश्यक हो गया है.
यह भी पढ़ें : यूपी में डिप्टी एसपी से ASP बने 17 अफसरों के तबादले, जानिए किसको क्या मिली जिम्मेदारी - Transfer of 17 PPS officers