कोटा : गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) की टीम ने कोटा में कार्रवाई को अंजाम देते हुए शहर के टॉप टेलर्स के शोरूम पर छापा मारा, जहां पर सर्वे की कार्रवाई की गई है. एकाएक पांच टेलर्स पर हुई कार्रवाई से अन्य टेलर्स भी सकते में आ गए. जीएसटी चोरी के शक में ये कार्रवाई की गई है, जिसमें जीएसटी के अधिकारी कार्मिक मौके पर पहुंचे. टीम ने कई जगह पर एक साथ छापे की कार्रवाई की है. कोटा शहर में छावनी, गुमानपुरा, एरोड्रम व कोटड़ी रोड एरिया में कार्रवाई की गई है.
कोटा वाणिज्य कर विभाग की अतिरिक्त आयुक्त सुनीता डागा का कहना है कि यह कार्रवाई वाणिज्य कर विभाग के आयुक्त प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश पर शुरू हुई है. इसमें शहर के पांच बड़े टेलर्स की शॉप पर टीम को भेजा गया था. उनके करीब 10 ठिकानों पर दबिश दी गई. सोमवार दोपहर से यह सर्वे शुरू किया गया था. इसमें फिजिकल, कच्ची पर्चियां और कंप्यूटराइज रिकॉर्ड लिया गया है. कितने की टैक्स चोरी है ?, इस संबंध में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है. रिकॉर्ड की छानबीन पूरी होने के बाद ही टैक्स चोरी का आंकड़ा सामने आएगा.
इसे भी पढ़ें- जीएसटी चोरी के शक में कोटा के बिल्डर पर छापा - GST Team Raid Builder in Kota
रिकॉर्ड किया जब्त : इस कार्रवाई की सूचना मिलने पर अन्य टेलर्स में भी हड़कंप मच गया. इसमें दो दर्जन से ज्यादा अधिकारी टेलर्स के शोरूम व गोदाम पर पहुंचे थे, जिनमें डिप्टी कमिश्नर, असिस्टेंट कमिश्नर और कमर्शियल टैक्स ऑफिसर (सीटीओ) शामिल थे. जीएसटी कार्रवाई के पहले टीम ने फील्ड से तथ्य एकत्रित किए. इसके बाद ही रिकॉर्ड को तलब किया है. इसमें कच्ची पर्ची से बेचा गया माल व कच्चा माल खरीद और बेचान को भी कैलकुलेट किया जा रहा है.
बता दें कि टेलरिंग का कार्य भी सर्विस की श्रेणी में आता है. ऐसे में इस पर भी जीएसटी बनता है. इसके अलावा यह टेलर्स भी कच्चा माल और कपड़ा खरीद कर लाते हैं, इन्हें सिलकर सीधा ग्राहकों को सेल किया जाता है. इसमें जीएसटी की टीम को शक है कि कुछ माल बिना बिल के लिए खरीदे जा रहे हैं. इसके अलावा कुछ टेलर्स में बड़ी संख्या में कपड़े सिलने पर सिक्के गिफ्ट करने की भी स्कीम चलाई हुई है. इस पर भी निगरानी जीएसटी की टीम कर रही है.