ETV Bharat / state

चन्दौली में GST एसआईबी की रेड; कागज न दिखा पाने पर 300 टन कोयला सीज, व्यापारियों में हड़कंप - GST SIB raid in Chandauli - GST SIB RAID IN CHANDAULI

वाराणसी में जीएसटी एसआईबी की टीम की छापेमारी के बाद (GST SIB raid in Chandauli) कोयला व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. टीम ने बिना कागज के मौके पर पड़े तीन सौ टन कोयला को सीज कर दिया है.

चन्दौली में GST एसआईबी की रेड
चन्दौली में GST एसआईबी की रेड (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 7, 2024, 11:51 AM IST

चन्दौली : चंदासी कोलमंडी स्थित एक बड़े व्यापारी के यहां जीएसटी एसआईबी की टीम ने मंगलवार शाम को छापेमारी की. इस दौरान टीम ने कोयले की खरीद फरोख्त में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी मिली. अधिकारियों ने मौके पर बरामद 300 टन कोयला सीज कर दिया. सूत्रों के अनुसार मार्च 2021 में इसी फर्म पर सीबीआई ने छापेमारी की थी. जीएसटी एसआईबी की छापेमारी के बाद व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

सूत्रों के मुताबिक, चंदासी कोलमंडी में बड़े पैमाने पर फर्जी तरीके से कोयले की खरीद फरोख्त की शिकायत सामने आई है. मंडी में सीबीआई से लेकर जीएसटी टीम कई बार छापेमारी की कार्रवाई कर चुकी है. मंगलवार को वाराणसी से जीएसटी एसआईबी की टीम ने चंदासी स्थित कोलमंडी में छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान टीम ने फार्म संचालक से कोयले की खरीद फरोख्त के दस्तावेज मांगे. छापेमारी के दौरान संचालक की ओर से 300 टन कोयले का कोई भी कागज प्रस्तुत नहीं किया जा सका. दस्तावेज न दिखा पाने पर टीम ने 300 टन कोयला सीज कर दिया. सूत्रों के अनुसार, फर्म की ओर से कई ऐसे फर्मों से कोयले की खरीद फरोख्त की गई है जो फिलहाल में बंद हो चुकी है.

सीबीआई भी मार चुकी है रेड : सूत्रों के मुताबिक, वर्तमान में जीएसटी एसआईबी की टीम ने जिस फर्म पर छापेमारी की है, उस फर्म पर मार्च 2021 में सीबीआई ने छापेमारी की थी. फर्म का नाम बिहार में एक बड़े व्यापारी के यहां हुई छापेमारी में आया था. जिसके बाद टीम ने चन्दौली पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की.

चन्दौली : चंदासी कोलमंडी स्थित एक बड़े व्यापारी के यहां जीएसटी एसआईबी की टीम ने मंगलवार शाम को छापेमारी की. इस दौरान टीम ने कोयले की खरीद फरोख्त में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी मिली. अधिकारियों ने मौके पर बरामद 300 टन कोयला सीज कर दिया. सूत्रों के अनुसार मार्च 2021 में इसी फर्म पर सीबीआई ने छापेमारी की थी. जीएसटी एसआईबी की छापेमारी के बाद व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

सूत्रों के मुताबिक, चंदासी कोलमंडी में बड़े पैमाने पर फर्जी तरीके से कोयले की खरीद फरोख्त की शिकायत सामने आई है. मंडी में सीबीआई से लेकर जीएसटी टीम कई बार छापेमारी की कार्रवाई कर चुकी है. मंगलवार को वाराणसी से जीएसटी एसआईबी की टीम ने चंदासी स्थित कोलमंडी में छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान टीम ने फार्म संचालक से कोयले की खरीद फरोख्त के दस्तावेज मांगे. छापेमारी के दौरान संचालक की ओर से 300 टन कोयले का कोई भी कागज प्रस्तुत नहीं किया जा सका. दस्तावेज न दिखा पाने पर टीम ने 300 टन कोयला सीज कर दिया. सूत्रों के अनुसार, फर्म की ओर से कई ऐसे फर्मों से कोयले की खरीद फरोख्त की गई है जो फिलहाल में बंद हो चुकी है.

सीबीआई भी मार चुकी है रेड : सूत्रों के मुताबिक, वर्तमान में जीएसटी एसआईबी की टीम ने जिस फर्म पर छापेमारी की है, उस फर्म पर मार्च 2021 में सीबीआई ने छापेमारी की थी. फर्म का नाम बिहार में एक बड़े व्यापारी के यहां हुई छापेमारी में आया था. जिसके बाद टीम ने चन्दौली पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें : कानपुर के सरिया कारोबारी के घर-दफ्तर पर छापेमारी; 52 करोड़ रुपए की GST चोरी पकड़ी, भेजा जेल - Tax evasion of Rs 52 crore Kanpur

यह भी पढ़ें : झांसी में तीन स्टील कारोबारियों के कारखानों पर GST का छापा, खंगाले जा रहे दस्तावेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.