मुजफ्फरनगरः जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) की टीम गुरुवार को पूर्व सांसद सपा नेता कादिर राणा की राणा स्टील फैक्ट्री सहित अन्य स्टील फैक्ट्री पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान कादिर राणा का बेटा शाह मोहम्मद एक बैग में आवश्यक दस्तावेज लेकर भागने लगा. टीम ने शाह मोहम्मद को पकड़ लिया.
इसके बाद शाह को छुड़ाने के लिए भीड़ एकत्रित हो गई और हंगामा करने लगे. इस दौरान जीएसटी अधिकारी की गाड़ी में तोड़फोड़ करने के साथ पथराव और मारपीट भी की गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात पर नियंत्रण पाया. इस दौरान कादिर राणा और एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति की नोकझोंक हुई.
पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने पर कादिर राणा की बेटी सादिया और सरिया, भतीजे सद्दाम और पूर्व विधायक शाहनवाज को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद सभी को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने शाहनवाज और सद्दाम की जमानत अर्जी खारिज कर दोनों को जेल भेज दिया गया.
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि उपनिदेशक शेरा गुप्ता के नेतृत्व में जीएसटी टीम राणा स्टील फैक्ट्री का छापा करने गई थी. इस दौरान ने अधिकारियों पर पथराव शुरू कर दिया. कार, वाहन को नुकसान पहुंचाया और जीएसटी टीम के कर्तव्यों में बाधा डाला. इसके बाद पुलिस व्यवस्था बहाल करने के लिए मौके पर पहुंची. एसपी ने कहा कि राणा की दो बेटी और भतीजे सद्दाम राणा सहित चार लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. और पूर्व विधायक सांडवा जलाना और सद्दाम को जेल भेज दिया गया है. जबकि दो महिलाओं को जमानत मिल गई है. कादिर राणा का बेटा शाह मोहम्मद जीएसटी टीम की हिरासत में है.