ETV Bharat / state

गंगोत्री-यमुनोत्री धाम जाने वाले वाहनों का चेक प्वाइंट पर बढ़ा दबाव, फजीहत से बचना है तो जरूर करवाएं ये काम - Uttarakhand Chardham Yatra 2024 - UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA 2024

Chardham Yatra Checkpoint in Dehradun उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में जाने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में चेक प्वाइंट पर सभी दस्तावेज होने पर ही यात्रियों के वाहनों को आगे भेजा जा रहा है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने देहरादून के चेक प्वाइंट पर वाहनों और यात्रियों के हालतों का जायजा लिया.

Chardham Yatra Checkpoint
चारधाम यात्रा चेक प्वाइंट (फोटो- ईटीवी भारत ग्राफिक्स)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 14, 2024, 11:57 AM IST

देहरादून चेक प्वाइंट से ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट (वीडियो- ईटीवी भारत)

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में तीर्थ यात्रियों का हुजूम उमड़ रहा है. यही वजह है कि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए देहरादून चेक प्वाइंट पर वाहनों का दबाव बढ़ा है. जहां वाहनों की लंबी लाइनें नजर आ रही है. इसके अलावा मैदानी क्षेत्र में वाहनों के सभी दस्तावेजों को चेक करने के बाद ही उन्हें यात्रा रूट पर भेजा जा रहा है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने देहरादून के चेक प्वाइंट पर जाकर स्थिति का जायजा लिया.

यमुनोत्री और गंगोत्री के लिए निकले हजारों वाहन: यमुनोत्री और गंगोत्री के लिए देहरादून सबसे बड़ा चेक प्वाइंट है. हालांकि, कुछ लोग विकासनगर होते हुए भी गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए निकलते हैं. देहरादून के मालसी से ऊपर कुठाल गेट पर उत्तराखंड परिवहन विभाग की ओर से सभी व्यावसायिक वाहनों को चेक करके ही आगे भेजा जा रहा है.

Chardham Yatra Checkpoint in Dehradun
देहरादून में चारधाम चेक प्वाइंट (फोटो- ईटीवी भारत)

चेक पॉइंट पर लगातार काम कर रहे परिवहन विभाग के अधिकारी दौलत पांडे ने बताया कि पिछले 3 दिनों में गंगोत्री और यमुनोत्री जाने वाले वाहनों का बहुत ज्यादा दबाव देखने को मिला है. इस दौरान एक हजार से ज्यादा वाहन उनके चेक पोस्ट से निकले हैं. जिनमें 8 हजार से ज्यादा यात्री गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए गए हैं.

यात्रा रूट पर अपने वाहन के डॉक्यूमेंट रखें अपडेट: परिवहन विभाग के प्रशासनिक अधिकारी दौलत पांडे ने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्री और वाहन चालक हरिद्वार या देहरादून में ही सभी तरह का भौतिक सत्यापन करवा लें. साथ ही अपने सभी कागजात परिवहन विभाग से सत्यापित करवा लें. इसके अलावा चारधाम यात्रा के लिए भी नियमानुसार पंजीकरण करवाएं.

इसके बाद वाहनों को चारधाम यात्रा रोड पर जाने के लिए ग्रीन कार्ड दिया जाएगा. अगर सभी कागजात दुरुस्त हैं तो वो चारधाम यात्रा रोड पर बिना किसी समस्या के यात्रा कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि देहरादून चेक पोस्ट पर लगातार वाहनों के डॉक्यूमेंटेशन किए जा रहे हैं. जिनके कागजात में कमी है, उनको पूरा करवाया जा रहा है. उसके बाद ही उन्हें आगे भेजा जा रहा है. यदि कोई बिना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आगे जाता है तो उसे रास्ते में चेक पोस्ट पर रोका जा सकता है.

यमुनोत्री की खबरों से परेशान यात्री: देहरादून चेक प्वाइंट पर अपने वाहनों का डॉक्यूमेंटेशन करवा रहे यात्रियों ने भी ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान ज्यादातर यात्री यमुनोत्री धाम की ओर जाते नजर आए. गुजरात से आए यात्रियों ने बताया कि चारधाम यात्रा का पहला पड़ाव यमुनोत्री धाम है. ऐसे में ज्यादातर सनातन धर्म के अनुयायी यमुनोत्री धाम से ही चारधाम यात्रा की शुरुआत करते हैं.

Chardham Yatra Checkpoint in Dehradun
वाहनों के कागजातों की जांच (फोटो- ईटीवी भारत)

इस दौरान कुछ यात्रियों ने यमुनोत्री धाम में लगे जाम से जुड़े वीडियो वायरल होने पर भी चिंता जताई. यात्रियों का कहना है कि उन्हें इस बात की चिंता है कि जब वो यमुनोत्री में पहुंचेंगे तो वहां पर किस तरह की स्थिति होगी? साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो यात्रा को सीमित समय में रुक-रुक कर रहे हैं. ताकि, किसी एक जगह पर ज्यादा भीड़ न हो.

चारधाम यात्रियों और पर्यटकों के लिए रूट प्लान: चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद काफी तादाद में बाहरी राज्यों से श्रद्धालु उत्तराखंड आ रहे हैं. इसके अलावा पर्यटक भी तपिश से राहत पाने के लिए यहां पहुंच रहे हैं. जिसके कारण जाम की स्थिति बन रही है. जाम की स्थिति को देखते हुए देहरादून पुलिस ने चारधाम यात्रियों और पर्यटकों के लिए व्यवस्था बनाते हुए रूट प्लान तैयार किया है. ताकि, बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

यात्रियों के लिए रूट प्लान: ऋषिकेश और हरिद्वार से वाया देहरादून होकर यमुनोत्री और गंगोत्री चारधाम यात्रा पर जाने वाले वाहन भानियावाला तिराहा होकर गुजरेंगे. जो मोहकमपुर होकर रिस्पना से कारगी चौक होते हुए आईएसबीटी से सेंट ज्यूड चौक होकर शिमला बाईपास रोड पर निकलेंगे. जहां से विकासनगर से होकर यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के लिए जाएंगे.

उत्तर प्रदेश से मसूरी जाने वाले पर्यटकों के वाहन आईएसबीटी से शिमला बाईपास कर सेंट ज्यूड चौक से निकलेगा. जो कमला पैलेस होकर बल्लीवाला फ्लाईओवर होते हुए बल्लूपुर से कैंट तिराहा से जोहडी गांव से होकर गुजरेगा. यहां से पुरकुल गांव तिराहा होते हुए कुठाल गेट से कोल्हू खेत होकर मसूरी जाएंगे.

हिमाचल प्रदेश से मसूरी जाने वाले पर्यटक प्रेमनगर से बल्लूपुर चौक होते हुए कौलागढ़ होकर कैंट तिराहा से गुजरेंगे. जो जोहड़ी गांव होते हुए पुरकुल गांव तिराहा होकर कुठाल गेट से कोल्हू खेत होते हुए मसूरी जाएंगे.

वापसी के दौरान मसूरी से हिमाचल जाने वाले वाहन कुठाल गेट से पुराना राजपुर रोड होते हुए साईं मंदिर डायवर्जन होकर निकलेंगे. जो जोहड़ी गांव कट से सीएसडी तिराहा होते हुए कैंट तिराहा होकर बल्लूपुर होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जाएंगे.

मसूरी से आशारोड़ी और उत्तर प्रदेश जाने वाले वाहन कुठाल गेट से पुराना राजपुर रोड-साईं मंदिर होते हुए किरशाली चौक होकर आईटी पार्क से 6 नंबर पुलिया होकर निकलेंगे. जो जोगीवाला से रिस्पना पुल-आईएसबीटी होकर आशारोड़ी से गंतव्य स्थल तक जाएंगे.

मसूरी से ऋषिकेश मार्ग पर वाहन कुठाल गेट से पुराना राजपुर रोड- साईं मंदिर-किरशालीचौक होकर कालागांव से मालदेवता-थानो रोड होकर भानियावाला तिराहा से ऋषिकेश की तरफ जाएंगे. देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि चारधाम यात्रा में जाने वाले भारी वाहनों (बस और टेंपो ट्रैवलर) को कुठाल गेट से मसूरी की ओर नहीं जाने दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

देहरादून चेक प्वाइंट से ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट (वीडियो- ईटीवी भारत)

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में तीर्थ यात्रियों का हुजूम उमड़ रहा है. यही वजह है कि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए देहरादून चेक प्वाइंट पर वाहनों का दबाव बढ़ा है. जहां वाहनों की लंबी लाइनें नजर आ रही है. इसके अलावा मैदानी क्षेत्र में वाहनों के सभी दस्तावेजों को चेक करने के बाद ही उन्हें यात्रा रूट पर भेजा जा रहा है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने देहरादून के चेक प्वाइंट पर जाकर स्थिति का जायजा लिया.

यमुनोत्री और गंगोत्री के लिए निकले हजारों वाहन: यमुनोत्री और गंगोत्री के लिए देहरादून सबसे बड़ा चेक प्वाइंट है. हालांकि, कुछ लोग विकासनगर होते हुए भी गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए निकलते हैं. देहरादून के मालसी से ऊपर कुठाल गेट पर उत्तराखंड परिवहन विभाग की ओर से सभी व्यावसायिक वाहनों को चेक करके ही आगे भेजा जा रहा है.

Chardham Yatra Checkpoint in Dehradun
देहरादून में चारधाम चेक प्वाइंट (फोटो- ईटीवी भारत)

चेक पॉइंट पर लगातार काम कर रहे परिवहन विभाग के अधिकारी दौलत पांडे ने बताया कि पिछले 3 दिनों में गंगोत्री और यमुनोत्री जाने वाले वाहनों का बहुत ज्यादा दबाव देखने को मिला है. इस दौरान एक हजार से ज्यादा वाहन उनके चेक पोस्ट से निकले हैं. जिनमें 8 हजार से ज्यादा यात्री गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए गए हैं.

यात्रा रूट पर अपने वाहन के डॉक्यूमेंट रखें अपडेट: परिवहन विभाग के प्रशासनिक अधिकारी दौलत पांडे ने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्री और वाहन चालक हरिद्वार या देहरादून में ही सभी तरह का भौतिक सत्यापन करवा लें. साथ ही अपने सभी कागजात परिवहन विभाग से सत्यापित करवा लें. इसके अलावा चारधाम यात्रा के लिए भी नियमानुसार पंजीकरण करवाएं.

इसके बाद वाहनों को चारधाम यात्रा रोड पर जाने के लिए ग्रीन कार्ड दिया जाएगा. अगर सभी कागजात दुरुस्त हैं तो वो चारधाम यात्रा रोड पर बिना किसी समस्या के यात्रा कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि देहरादून चेक पोस्ट पर लगातार वाहनों के डॉक्यूमेंटेशन किए जा रहे हैं. जिनके कागजात में कमी है, उनको पूरा करवाया जा रहा है. उसके बाद ही उन्हें आगे भेजा जा रहा है. यदि कोई बिना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आगे जाता है तो उसे रास्ते में चेक पोस्ट पर रोका जा सकता है.

यमुनोत्री की खबरों से परेशान यात्री: देहरादून चेक प्वाइंट पर अपने वाहनों का डॉक्यूमेंटेशन करवा रहे यात्रियों ने भी ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान ज्यादातर यात्री यमुनोत्री धाम की ओर जाते नजर आए. गुजरात से आए यात्रियों ने बताया कि चारधाम यात्रा का पहला पड़ाव यमुनोत्री धाम है. ऐसे में ज्यादातर सनातन धर्म के अनुयायी यमुनोत्री धाम से ही चारधाम यात्रा की शुरुआत करते हैं.

Chardham Yatra Checkpoint in Dehradun
वाहनों के कागजातों की जांच (फोटो- ईटीवी भारत)

इस दौरान कुछ यात्रियों ने यमुनोत्री धाम में लगे जाम से जुड़े वीडियो वायरल होने पर भी चिंता जताई. यात्रियों का कहना है कि उन्हें इस बात की चिंता है कि जब वो यमुनोत्री में पहुंचेंगे तो वहां पर किस तरह की स्थिति होगी? साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो यात्रा को सीमित समय में रुक-रुक कर रहे हैं. ताकि, किसी एक जगह पर ज्यादा भीड़ न हो.

चारधाम यात्रियों और पर्यटकों के लिए रूट प्लान: चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद काफी तादाद में बाहरी राज्यों से श्रद्धालु उत्तराखंड आ रहे हैं. इसके अलावा पर्यटक भी तपिश से राहत पाने के लिए यहां पहुंच रहे हैं. जिसके कारण जाम की स्थिति बन रही है. जाम की स्थिति को देखते हुए देहरादून पुलिस ने चारधाम यात्रियों और पर्यटकों के लिए व्यवस्था बनाते हुए रूट प्लान तैयार किया है. ताकि, बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

यात्रियों के लिए रूट प्लान: ऋषिकेश और हरिद्वार से वाया देहरादून होकर यमुनोत्री और गंगोत्री चारधाम यात्रा पर जाने वाले वाहन भानियावाला तिराहा होकर गुजरेंगे. जो मोहकमपुर होकर रिस्पना से कारगी चौक होते हुए आईएसबीटी से सेंट ज्यूड चौक होकर शिमला बाईपास रोड पर निकलेंगे. जहां से विकासनगर से होकर यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के लिए जाएंगे.

उत्तर प्रदेश से मसूरी जाने वाले पर्यटकों के वाहन आईएसबीटी से शिमला बाईपास कर सेंट ज्यूड चौक से निकलेगा. जो कमला पैलेस होकर बल्लीवाला फ्लाईओवर होते हुए बल्लूपुर से कैंट तिराहा से जोहडी गांव से होकर गुजरेगा. यहां से पुरकुल गांव तिराहा होते हुए कुठाल गेट से कोल्हू खेत होकर मसूरी जाएंगे.

हिमाचल प्रदेश से मसूरी जाने वाले पर्यटक प्रेमनगर से बल्लूपुर चौक होते हुए कौलागढ़ होकर कैंट तिराहा से गुजरेंगे. जो जोहड़ी गांव होते हुए पुरकुल गांव तिराहा होकर कुठाल गेट से कोल्हू खेत होते हुए मसूरी जाएंगे.

वापसी के दौरान मसूरी से हिमाचल जाने वाले वाहन कुठाल गेट से पुराना राजपुर रोड होते हुए साईं मंदिर डायवर्जन होकर निकलेंगे. जो जोहड़ी गांव कट से सीएसडी तिराहा होते हुए कैंट तिराहा होकर बल्लूपुर होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जाएंगे.

मसूरी से आशारोड़ी और उत्तर प्रदेश जाने वाले वाहन कुठाल गेट से पुराना राजपुर रोड-साईं मंदिर होते हुए किरशाली चौक होकर आईटी पार्क से 6 नंबर पुलिया होकर निकलेंगे. जो जोगीवाला से रिस्पना पुल-आईएसबीटी होकर आशारोड़ी से गंतव्य स्थल तक जाएंगे.

मसूरी से ऋषिकेश मार्ग पर वाहन कुठाल गेट से पुराना राजपुर रोड- साईं मंदिर-किरशालीचौक होकर कालागांव से मालदेवता-थानो रोड होकर भानियावाला तिराहा से ऋषिकेश की तरफ जाएंगे. देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि चारधाम यात्रा में जाने वाले भारी वाहनों (बस और टेंपो ट्रैवलर) को कुठाल गेट से मसूरी की ओर नहीं जाने दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.