लखनऊ: राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज यानी 19 फरवरी को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इसके चलते प्रशासन ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के पास डाइवर्जन प्लान किया है, जिससे यातायात बाधित न हो. ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आए निवेश प्रस्ताव को धरातल पर उतारने का काम होगा. इस कार्यक्रम चलते प्रशासन ने रूट डाइवर्जन का प्लान किया गया है.
इन रास्तों पर आज 11 से 4 बजे तक रहेगा डायवर्जन
- विजयीपुर से आईजीपी चौराहा होकर पिकअप की तरफ वाहनों के जाने पर प्रतिबंध रहेगा. यह वाहन विजयीपुर से बाएं मंत्री आवास रोड होकर किसान बाजार के सामने से मधुरिमा कट से पुराने ओवर ब्रिज होकर लोहिया पार्क चौराहे की तरफ जा सकेंगे.
- लोहिया पार्क चौराहे से नए ओवर ब्रिज के ऊपर तिराहे से लोहिया विंग की तरफ से आने वाला ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा. यह ट्रैफिक सीधे पॉलिटेक्निक होकर जा सकेगा.
- किसान बाजार रोड से मेघा मोटर्स तिराहे से आईजीपी चौराहे की तरफ से आने वाला ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा. यह ट्रैफिक सिनेपोलिस तिराहे से विजयीपुर होकर कामता की तरफ व मधुरिमा कट से पुराने ओवर भी होकर लोहिया पार्क चौराहे की तरफ जा सकेगा.
- हाईकोर्ट मोड़ से आईजीपी चौराहे की तरफ से आने वाला ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा. यह हाईकोर्ट से बांस मंडी तिराहे होकर राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल की तरफ व पॉलिटेक्निक होकर जा सकेगा.
- पिकअप ढाल से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (आईजीपी) की तरफ से आने वाला ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा. यह राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल तिराहे से बांसमंडी होकर व वेव मॉल के सामने से पॉलिटेक्निक होकर जा सकेगा.
- ला मार्ट गोल्फ चौराहे से लेकर 1090 समता मूलक होते हुए आईजीपी से विजयीपुर जाने वाला मार्ग भी उपरोक्त समय में अनावश्यक परेशानी से बचने के लिए अवॉइड करने का प्रयास करें.
- कामता और कठौता की तरफ जाने वाले लोग आईजीपी चौराहे से जाने की बजाए पॉलिटेक्निक की तरफ से जा सकेंगे.
- वीवीआईपी आवागमन के कारण शहीद पथ को भी सुबह 11 बजे से 4 बजे समय में अवायड करने की कोशिश करें.
- इसके अलावा रोडवेज की बसें लोहिया पथ पर और शहीद पथ पर 19 फरवरी 2024 को प्रतिबंधित रहेंगी, सिटी बस लोहिया पथ पर प्रतिबंधित रहेगी.
ये भी पढ़ेंः पुरानी छिपाकर नई याचिका दाखिल करना पड़ा महंगा, हाईकोर्ट ने लगाया 25 हजार का हर्जाना