जयपुर : राजधानी जयपुर के एक होटल में डेस्टिनेशन वेडिंग करने आए एक परिवार की खुशियां उस समय काफूर हो गईं, जब आशीर्वाद समारोह के दौरान दूल्हे की मां का नकदी और सोने के जेवरात से भरा बैग चोरी हो गया. इस संबंध में मुहाना थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक बच्चा पर्स उठाकर ले जाते दिखाई दिया. अब पुलिस उस बच्चे और उसके साथ गैंग के बाकि बदमाशों की तलाश में जुटी है.
मुहाना थाने के एसआई छगनलाल ने बताया कि यह घटना 8 अगस्त की है. परिवार तेलंगाना के सायबराबाद से जयपुर की होटल हयात में शादी करने आया था. इस दौरान दूल्हे की मां का जेवर और नकदी से भरा बैग चोरी हो गया. इस संबंध में सायबराबाद (तेलंगाना) निवासी नरेश कुमार गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
इसे भी पढ़ें - बूंदी में दो शादियों से 40 तोला सोना और साढ़े तीन लाख रुपए नकदी चोरी, बच्चों ने दिया वारदात को अंजाम
काफी समय से बैग पर थी नजर : पीड़ित नरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उनके बेटे साईरमना की शादी के लिए उन्होंने 8 अगस्त को होटल हयात में बुकिंग की थी. लड़की वाले भी होटल में ही थे. उन्होंने बताया कि रात करीब 11:30 बजे आशीर्वाद समारोह चल रहा था. उनकी पत्नी ने जैसे ही अपना बैग मंडप के पास रखा. एक बच्चा वहां आया और बैग उठाकर चला गया. उन्होंने काफी तलाश किया, लेकिन बैग नहीं मिला. उनका कहना है कि बैग में जेवर और नकदी थी. जिनका कुल मूल्य करीब 1.50 करोड़ रुपए था. उनका कहना है कि बैग चुराने वाला बच्चा और उसका एक साथी लंबे समय से बैग पर नजर रख रहा था.
बारात स्वागत के दौरान घुसे थे बैग चुराने वाले : पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे की बारात रात करीब 8 बजे होटल से निकली थी और रात 10 बजे वापस होटल के गेट पर पहुंची, जहां लड़की वालों ने बारात का स्वागत किया. इस दौरान एक बच्चा दूल्हे के हाथी के आगे और दूसरा पीछे से होटल में घुसा था. वे करीब एक घंटे तक दूर से ही सभी मेहमानों पर नजर रख रहे थे. उनकी पत्नी ने जैसे ही बैग मंडप के पास रखा. एक बच्चा आया और बैग उठाकर चला गया.